[PDF] 1 अगस्त 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 1 August 2025 Current Affairs in Hindi

1 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 1 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 1 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Lung Cancer Day 2025, India’s Largest Unani College, Vice Chief of Army Staff of the Indian Army, First Indigenous Hovercraft be Built for the Indian Coast Guard, India’s First AI-based Road Safety Pilot Project Launched in Uttar Pradesh, Manipur won Dr. B.C. Roy Trophy Tournament, ISRO Launched NISAR Satellite, Sustainable Agriculture Day, Gavari Festival, India’s First Grassland Bird Census से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।

ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

1 August 2025 Current Affairs in Hindi

Post 1 August Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

1 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. भारत की पहली चरागाह पक्षी जनगणना कहाँ आयोजित की गयी? – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान 

2. विश्व बैंक की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का कौन सा सबसे अधिक समानता वाला देश बन गया है? – चौथा 

3. भारत के किस राज्य में गवरी उत्सव शुरू किया गया? – राजस्थान 

4. किस राज्य ने एमएस स्वामीनाथन की जयंती को सतत कृषि दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है? – महाराष्ट्र 

5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कितना टैरिफ लगाया है? – 25 % 

6. रिलायंस इंडस्ट्रीज का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – अनंत अंबानी 

7. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किसके साथ मिलकर निसार नामक विश्व के पहले द्वि-आवृत्ति सिंथेटिक अपर्चर रडार उपग्रह को लॉन्च किया है? – नासा 

8. डॉ. बी.सी. रॉय ट्रॉफी टूर्नामेंट के 54 वें संस्करण का खिताब किसने जीता है? – मणिपुर 

9. मेघनाद देसाई कौन थे जिनका 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – अर्थशास्त्री 

10. भारत का पहला एआई-आधारित सड़क सुरक्षा पायलट प्रोजेक्ट किस राज्य में शुरू किया गया है? – उत्तर प्रदेश 

11. भारतीय तटरक्षक बल के लिए देश के पहले स्वदेशी होवरक्राफ्ट का निर्माण किस राज्य में शुरू किया गया? – गोवा 

12. हाल ही में किसे आधिकारिक रूप से भारतीय सेना के अगले उप-सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – पुष्पेन्द्र सिंह  

13. अभिनेत्री नीतू चंद्रा को हाल ही में किस राज्य के चुनाव आइकन के रूप में नियुक्त किया गया है? – बिहार 

14. भारत का सबसे बड़ा यूनानी कॉलेज किस शहर में बनाया जाएगा? – पटना 

15. विश्व फेफड़े का कैंसर दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 1 अगस्त

1 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (1 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन विश्व फेफड़े का कैंसर दिवस मनाया जाता है? / World Lung Cancer Day is observed on which of the following days?

(a) 29 जुलाई / 29 July 

(b) 30 जुलाई / 30 July 

(c) 31 जुलाई / 31 July 

(d) 1 अगस्त / 1 August 

2. निम्न में से किस शहर में भारत का सबसे बड़ा यूनानी कॉलेज बनाया जाएगा? / In which of the following cities India’s largest Unani college will be built?

(a) पटना / Patna 

(b) भोपाल / Bhopal 

(c) पुणे / Pune 

(d) वाराणसी / Varanasi 

3. हाल ही में भारतीय सेना के उप-सेनाध्यक्ष के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Vice Chief of Army Staff of the Indian Army recently? 

(a) शिवप्रताप शुक्ला / Shivpratap Shukla 

(b) राजेश तिवारी / Rajesh Tivari 

(c) अभिषेक वर्मा / Abhishek Verma 

(d) पुष्पेन्द्र सिंह  / Pushpendra Singh 

4. निम्न में से किस राज्य में भारतीय तटरक्षक बल के लिए पहले स्वदेशी होवरक्राफ्ट का निर्माण किया जाएगा? / In which of the following states will the first indigenous hovercraft be built for the Indian Coast Guard? 

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal 

(c) गोवा / Goa 

(d) बिहार / Bihar 

5. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला एआई-आधारित सड़क सुरक्षा पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है? / In which of the following states has India’s first AI-based road safety pilot project been launched?

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(c) बिहार / Bihar 

(d) झारखण्ड / Jharkhand 

6. मेघनाद देसाई का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Meghnad Desai died at the age of 85. Who was he? 

(a) अर्थशास्त्री / Economist  

(b) एथलीट / Athlete  

(c) भूवैज्ञानिक / Geologist  

(d) शास्त्रीय गायक / Classical Singer 

7. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित डॉ. बी.सी. रॉय ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता है? / Who among the following has won the recently held Dr. B.C. Roy Trophy tournament?

(a) पश्चिम बंगाल / West Bengal 

(b) बिहार / Bihar 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) मणिपुर / Manipur 

8. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने निम्न में से किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर निसार उपग्रह को लॉन्च किया है? / Indian Space Agency ISRO has launched NISAR satellite in collaboration with the space agency of which of the following countries?

(a) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(b) रूस / Russia 

(c) अमेरिका / America 

(d) जापान / Japan 

9. निम्न में से किसे हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as the Executive Director of Reliance Industries?

(a) हैग्रीव खेतान / Haigreve Khaitan

(b) अनंत अंबानी / Anant Ambani

(c) आकाश अंबानी / Akash Ambani 

(d) शुमीत बनर्जी / Shumeet Banerji 

10. हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत पर कितना टैरिफ लगाया गया है? / How much tariff has been imposed on India by America recently?

(a) 25 % 

(b) 30 % 

(c) 20 % 

(d) 15 % 

11. निम्न में से किस राज्य ने 7 अगस्त को सतत कृषि दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है? / Which of the following states has announced to celebrate 7 August as Sustainable Agriculture Day? 

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) सिक्किम / Sikkim 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra 

12. निम्न में से किस राज्य में 40 दिवसीय गवरी उत्सव शुरू किया गया? / In which of the following states the 40 day Gavari festival was started? 

(a) बिहार / Bihar 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) राजस्थान / Rajasthan 

(d) असम / Assam 

13. निम्न में से किसे बिहार चुनाव आयोग द्वारा चुनाव आइकन के रूप में नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the election icon by the Bihar Election Commission? 

(a) नीतू चंद्रा / Neetu Chandra 

(b) अमित मिश्रा / Amit Mishra 

(c) राकेश जैन / Rakesh Jain 

(d) सुमन त्रिपाठी / Suman Tripathi 

14. भारत को हाल ही में जारी विश्व बैंक की 2025 की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक समानता वाला देशों में कौन सा स्थान दिया गया है? / India has been ranked which among the most equal countries in the world according to the recently released World Bank 2025 report?

(a) पहला / First 

(b) दूसरा / Second 

(c) तीसरा / Third 

(d) चौथा / Fourth 

15. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है जिसमें भारत की पहली चरागाह पक्षी जनगणना की गयी है? / In which state is Kaziranga National Park located in which India’s first grassland bird census has been conducted? 

(a) असम / Assam 

(b) बिहार / Bihar 

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

1 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (1 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 1 अगस्त / 1 August 

2. (a) पटना / Patna 

3. (d) पुष्पेन्द्र सिंह  / Pushpendra Singh 

4. (c) गोवा / Goa 

5. (b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

6. (a) अर्थशास्त्री / Economist  

7. (d) मणिपुर / Manipur 

8. (c) अमेरिका / America 

9. (b) अनंत अंबानी / Anant Ambani

10. (a) 25 % 

11. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra 

12. (c) राजस्थान / Rajasthan 

13. (a) नीतू चंद्रा / Neetu Chandra 

14. (d) चौथा / Fourth 

15. (a) असम / Assam 

1 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

31 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


1 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 1 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 1 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 1 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

1 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Lung Cancer Day celebrated on which day?

Every Year World Wide Web Day celebrated on 1 August.

Sharing is Caring

Leave a Comment