[PDF] 1 मार्च 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 1 March 2025 Current Affairs in Hindi

1 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 1 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 1 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Science Day 2025, National Horticulture Fair, Shiksha Sanjeevani Bima Scheme, First Kannada book to be listed for the International Booker Prize, Chandrashekhar Azad Death Anniversary, Global Prince Michael Road Safety Award, Green Transition Alliance India (GTAI) से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

1 March 2025 Current Affairs in Hindi

Post 1 March Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

1 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 28 फरवरी 

2. अनिल जोशी का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थे? – कवि   

3. निम्न में से किस राज्य ने तेलुगु भाषा को अपने सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य कर दिया है? – तेलंगाना 

4. राष्ट्रीय बागवानी मेला निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? – बेंगलुरु 

5. हाल ही में अमेरिका ने किस देश के साथ दुर्लभ खनिजों के उत्खनन के लिए आर्थिक समझौता किया है? – यूक्रेन  

6. निम्न में से राज्य में स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा संजीवनी बीमा योजना शुरू की गई? – राजस्थान 

7. हार्ट लैंप नामक किताब अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध होने वाली पहली कन्नड़ किताब बन गयी है। यह किसके द्वारा लिखी गयी है? – बानू मुश्ताक 

8. 27 फरवरी को निम्न में से किसकी 94 वीं पुण्यतिथी मनाई गयी? – चंद्रशेखर आजाद जी

9. दलिबोर स्वरसिना ने महाराष्ट्र ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब जीता है। वे किस देश से संबंधित हैं? – चेक गणराज्य   

10.  ‘Life on Mars Collected Stories’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – नमिता गोखले 

11. CEO of the year का पुरस्कार निम्न में से किसने जीता है? – समीर कनोडिया 

12. किस देश को सडक सुरक्षा मानकों को बढाने के लिए वैश्विक प्रिंस माइकल रोड सेफ्टी अवार्ड दिया गया है? – भारत 

13. 1000 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा भण्डारण प्रणाली विकसित करने के लिए किस राज्य ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड के साथ समझौता किया है? – मध्य प्रदेश

14. किस देश ने भारत के साथ मिलकर ग्रीन ट्रांजिशन अलायंस इंडिया (GTAI) को लॉन्च किया है? – डेनमार्क 

1 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (1 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है? / National Science Day is celebrated on which of the following days? 

(a) 26 फरवरी / 26 February 

(b) 27 फरवरी / 27 February 

(c) 28 फरवरी / 28 February 

(d) 29 फरवरी / 29 February 

2. अनिल जोशी कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Anil Joshi who passed away recently?

(a) कवि / Poet 

(b) एथलीट / Athlete 

(c) राजनेता / Politician 

(d) अभिनेता / Actor 

3. तेलंगाना राज्य सरकार ने निम्न में से किस भाषा को राज्य के सभी स्कूलों में अनिवार्य कर दिया है? / The Telangana State Government has made which of the following languages ​​compulsory in all the schools in the state? 

(a) कन्नड़ / Kannada 

(b) तेलुगु / Telugu 

(c) तमिल / Tamil 

(d) मलयालम / Malayalam 

4. निम्न में से किस शहर में राष्ट्रीय बागवानी मेला आयोजित किया गया? / In which of the following cities was the National Horticulture Fair organized?

(a) नई दिल्ली / New Delhi 

(b) बेंगलुरु / Bengaluru 

(c) हैदराबाद / Hyderabad 

(d) इंदौर / Indore 

5. हाल ही में यूक्रेन ने किस देश के साथ दुर्लभ खनिजों के उत्खनन के लिए आर्थिक समझौता किया है? / Recently Ukraine has signed an economic agreement with which country for the excavation of rare minerals?

(a) भारत / India 

(b) फ्रांस / France 

(c) अमेरिका / America 

(d) जर्मनी / Germany 

6. निम्न में से राज्य में स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा संजीवनी बीमा योजना शुरू की गई? / In which of the following states launched the Shiksha Sanjeevani Bima Scheme for school children?

(a) ओडिशा / Odisha 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) राजस्थान / Rajasthan 

(d) गुजरात / Gujarat 

7. हार्ट लैंप नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जो अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध होने वाली पहली कन्नड़ किताब बन गयी है? / The book titled Heart Lamp has become the first Kannada book to be listed for the International Booker Prize, written by whom? 

(a) कृष्णन अय्यर / Krishnan Iyer 

(b) वेदांगल सामी / Vedangal Sami 

(c) नमिता रेड्डी / Namita Reddy 

(d) बानू मुश्ताक / Banu Mushtaq 

8. 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद जी की कौनसी पुण्यतिथी मनाई गयी? / Which death anniversary of Chandrashekhar Azad ji was celebrated on 27 February? 

(a) 91 वीं / 91 th 

(b) 92 वीं / 92 th 

(c) 93 वीं / 93 th 

(d) 94 वीं / 94 th 

9. दलिबोर स्वरसिना किस देश से संबंधित हैं जिन्होंने महाराष्ट्र ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब जीता है? / Dalibor Svarsina belongs to which country who won the men’s singles title at Maharashtra Open 2025?

(a) नीदरलैंड / Neetherlands 

(b) रूस / Russia 

(c) चेक गणराज्य / Czechia

(d) फ्रांस / France 

10. ‘Life on Mars Collected Stories’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? / The book titled ‘Life on Mars Collected Stories’ is written by whom?

(a) एस. सोमनाथ / S. Somnath 

(b) के. सिवान / K. Sivan 

(c) नमिता गोखले / Namita Gokhale 

(d) चेतन भगत / Chetan Bhagat 

11. हाल ही में CEO of the year का पुरस्कार किसने जीता है? / Who has recently won the CEO of the year award?

(a) समीर कनोडिया / Samir Kanodia 

(b) कृष्णमूर्ति अय्यर / Krishnmurthy Iyer 

(c) नंदन नीलेकनी / Nandan Nilekani 

(d) मुकेश अंबानी / Mukesh Ambani 

12. सडक सुरक्षा मानकों को बढाने के लिए किस देश को वैश्विक प्रिंस माइकल रोड सेफ्टी अवार्ड दिया गया है? / Which country has been given the global Prince Michael Road Safety Award for increasing road safety standards? 

(a) जापान / Japan 

(b) स्विट्जरलैंड / Switzerland 

(c) भारत / India 

(d) डेनमार्क / Denmark 

13. निम्न में से किस राज्य ने 1000 मेगावाट की बैटरी ऊर्जा भण्डारण प्रणाली विकसित करने के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड के साथ समझौता किया है? / Which of the following states has signed an agreement with the Solar Energy Corporation of India Limited to develop a 1000 MW battery energy storage system?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) राजस्थान / Rajasthan 

(c) ओडिशा / Odisha 

(d) गुजरात / Gujarat 

14. निम्न में से किस देश ने ग्रीन ट्रांजिशन अलायंस इंडिया  (GTAI) को लॉन्च किया है? / Which of the following country has launched the Green Transition Alliance India (GTAI)? 

(a) डेनमार्क / Denmark 

(b) अमेरिका / America 

(c) रूस / Russia 

(d) फ्रांस / France 

1 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (1 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) 28 फरवरी / 28 February 

2. (a) कवि / Poet 

3. (b) तेलुगु / Telugu 

4. (b) बेंगलुरु / Bengaluru 

5. (c) अमेरिका / America 

6. (c) राजस्थान / Rajasthan 

7. (d) बानू मुश्ताक / Banu Mushtaq 

8. (d) 94 वीं / 94 th 

9. (c) चेक गणराज्य / Czechia

10. (c) नमिता गोखले / Namita Gokhale 

11. (a) समीर कनोडिया / Samir Kanodia 

12. (c) भारत / India 

13. (a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

14. (a) डेनमार्क / Denmark 

1 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

28 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


1 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 1 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 1 March 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 1 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

1 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. National Science Day celebrated on which day?

Every year National Science Day celebrated on 28 February.

Sharing is Caring

Leave a Comment