[PDF] 1 अक्टूबर 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 1 October 2025 Current Affairs in Hindi

1 October 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 1 अक्टूबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 1 October Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of Older Persons 2025, Paralympic Archery World Championship 2025, Seafood Congress 2026, Birth Anniversary of Mahatma Gandhi, Asia’s Largest Wastewater Treatment Plant, International Emmy Awards 2025, Women’s Cricket World Cup 2025, Cold Desert Biosphere Reserve, UNESCO’s World Network of Biosphere Reserves से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

1 October 2025 Current Affairs in Hindi

Post 1 October Current Affairs in Hindi
Questions 13
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

1 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. दिल्ली का मुख्य सचिव निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – राजीव वर्मा

2. 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और किसने समान अवसरों और बाल अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रॉमिस टू चिल्ड्रन’ अभियान शुरू किया है? – यूनिसेफ

3. क्रिस वोक्स किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है? – क्रिकेट

4. प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए के लिए नॉमिनेट किया गया है? – दिलजीत दोसांझ

5. एशिया के सबसे बड़े अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया? – दिल्ली

6. जैव विविधता सर्वेक्षण में पहली बार अरलम और कोट्टियूर वन्यजीव अभयारण्यों में बेडडोम कैट स्किंक (रिस्टेला बेडडोमी) की उपस्थिति दर्ज की गई है। यह किस राज्य में स्थित है? – केरल

7. 30 सितंबर 2025 को निम्न में से किस देश का 59 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? – बोत्स्वाना

8. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पहली सीमा पार रेल संपर्क स्थापित करने के लिए समझौता किया है? – भूटान

9. 2 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी जी की कौन सी जयन्ती मनाई जाएगी? – 156 वीं

10. भारत पहली बार सीफूड कांग्रेस 2026 का आयोजन किस शहर में करेगा? – चेन्नई

11. दक्षिण कोरिया में आयोजित पैरालंपिक तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते हैं? – 7

12. कोल्ड डेजर्ट बायोस्फीयर रिजर्व किस राज्य में स्थित है जिसे सितंबर 2025 में यूनेस्को के बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में शामिल किया गया है? – हिमाचल प्रदेश

13. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 1 अक्टूबर

1 October Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (1 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi)

Q1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है? / International Day of Older Persons is observed on which of the following days?

(a) 29 सितंबर / 29 September

(b) 30 सितंबर / 30 September

(c) 1 अक्टूबर / 1 October 

(d) 2 अक्टूबर / 2 October

Q2. कोल्ड डेजर्ट बायोस्फीयर रिजर्व को सितंबर 2025 में यूनेस्को के बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में शामिल किया गया है। यह किस राज्य में स्थित है? / The Cold Desert Biosphere Reserve has been included in UNESCO’s World Network of Biosphere Reserves in September 2025. It is located in which state?

(a) बिहार / Bihar

(b) मणिपुर / Manipur

(c) हरियाणा / Haryana

(d) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

Q3. पैरालंपिक तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप 2025 किस देश में आयोजित की गयी जिसमें भारत ने 7 पदक जीते हैं? / In which country was the Paralympic Archery World Championship 2025 held in which India won 7 medals?

(a) भारत / India

(b) दक्षिण कोरिया / South Korea

(c) अमेरिका / America

(d) कनाडा / Canada

Q4. निम्न में से किस शहर में भारत पहली बार सीफूड कांग्रेस 2026 का आयोजन करेगा? / In which of the following cities will India host the first ever Seafood Congress 2026?

(a) चेन्नई / Chennai

(b) भोपाल / Bhopal

(c) मुंबई / Mumbai 

(d) मुंगेर / Munger

Q5. महात्मा गांधी जी की कौन सी जयन्ती 2 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी? / Which birth anniversary of Mahatma Gandhi will be celebrated on 2 October 2025?

(a) 153 वीं / 153 rd   

(b) 154 वीं / 154 th

(c) 155 वीं / 155 th

(d) 156 वीं / 156 th

Q6. निम्न में से किस देश के साथ भारत ने हाल ही में पहली सीमा पार रेल संपर्क स्थापित करने के लिए समझौता किया है? / With which of the following countries has India recently signed an agreement to establish the first cross-border rail link?

(a) म्यांमार / Myanmar

(b) अफगानिस्तान / Afghanistan

(c) भूटान / Bhutan

(d) श्रीलंका / Sri Lanka  

Q7. निम्न में से किस देश का 59 वां स्वतंत्रता दिवस 30 सितंबर 2025 को मनाया गया? / Which of the following countries celebrated its 59th Independence Day on 30 September 2025?

(a) सूडान / Sudan

(b) बोत्स्वाना / Botswana

(c) केन्या / Kenya

(d) सूरीनाम / Suriname

Q8. किस राज्य में जैव विविधता सर्वेक्षण के दौरान पहली बार अरलम और कोट्टियूर वन्यजीव अभयारण्यों में बेडडोम कैट स्किंक (रिस्टेला बेडडोमी) को खोजा गया है? / In which state, Beddome’s Cat Skink (Ristella beddomei) has been discovered for the first time in Aralam and Kottiyoor Wildlife Sanctuaries during a biodiversity survey?

(a) केरल / Kerala

(b) बिहार / Bihar

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu

Q9. निम्न में से किस शहर में एशिया के सबसे बड़े अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया गया है? / Asia’s largest wastewater treatment plant has been inaugurated in which of the following cities?

(a) पटना / Patna

(b) कोलकाता / Kolkata

(c) मुंबई / Mumbai

(d) दिल्ली / Delhi

Q10. निम्न में से किसे हाल ही में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नोमिनेट किया गया है? / Who among the following has recently been nominated for Best Actor at the prestigious International Emmy Awards 2025.

(a) मोहनलाल / Mohanlal

(b) रामचरण / Ramcharan

(c) दिलजीत दोसांझ / Diljit Dosanjh

(d) विक्की कौशल / Vicky Kaushal

Q11. क्रिस वोक्स किस टीम से संबंधित है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है? / Chris Woakes, who has announced his retirement from international cricket, belongs to which team?

(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(b) इंग्लैंड / England

(c) न्यूजीलैंड / New Zealand

(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa

Q12. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और किसने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के दौरान समान अवसरों और बाल अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रॉमिस टू चिल्ड्रन’ अभियान शुरू किया है? / The International Cricket Council (ICC) and who else has launched the ‘Promise to Children’ campaign to promote equal opportunities and child rights during the Women’s Cricket World Cup 2025?

(a) यूनिसेफ / UNICEF

(b) विश्व खाद्य संगठन / World Food Organization  

(c) संयुक्त राष्ट्र / United Nations

(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष / International Monetary Fund  

Q13. राजीव वर्मा को हाल ही में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है? / Rajiv Verma has recently been appointed as the Chief Secretary of which state/union territory?

(a) हरियाणा / Haryana

(b) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar

(c) बिहार / Bihar

(d) दिल्ली / Delhi


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

1 अक्टूबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (1 October 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) 1 अक्टूबर / 1 October 

2. (d) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

3. (b) दक्षिण कोरिया / South Korea

4. (a) चेन्नई / Chennai

5. (d) 156 वीं / 156 th

6. (c) भूटान / Bhutan

7. (b) बोत्स्वाना / Botswana

8. (a) केरल / Kerala

9. (d) दिल्ली / Delhi

10. (c) दिलजीत दोसांझ / Diljit Dosanjh

11. (b) इंग्लैंड / England

12. (a) यूनिसेफ / UNICEF

13. (d) दिल्ली / Delhi

1 October 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

30 सितंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


1 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 1 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 1 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 1 October 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com


Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

1 October 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Day of Older Persons celebrated on which day?

Every Year International Day of Older Persons celebrated on 1 October.

Sharing is Caring

Leave a Comment