10 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 10 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 10 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Women’s Day 2025, Champions Trophy 2025, Global Terrorism Index 2025, AM Turing Award, First Brand Ambassador of Federal Bank, Women Tourism of the Year Award, ASTRA MK III has been renamed as Gandiva, Shaurya Vedanam Festival से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

10 March 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 10 March Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
10 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. हाल ही में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब किसने जीता है? – भारत
2. फ्रेड स्टोल किस खेल से संबंधित हैं जिनका हाल ही में निधन हो गया? – टेनिस
3. ‘वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025’ में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 14 वां
4. एंड्रयू जी. बार्टो के साथ अन्य किसे AM ट्यूरिंग पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया है? – रिचर्ड एस. सटन
5. बच्चों के नियमित टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘राइज’ नामक एप्लीकेशन को लॉन्च किया है? – उत्तर प्रदेश
6. महिलाओं की सुरक्षा के लिए निम्न में से किस राज्य ने ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ को शुरू किया है? – पंजाब
7. फेडरल बैंक का पहला ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है? – विद्या बालन
8. ‘वुमेन टूरिज्म ऑफ द ईयर अवार्ड’ हाल ही में किसे प्रदान किया गया है? – दीया कुमारी
9. DRDO ने ASTRA MK III नामक मिसाइल का नाम बदलकर क्या रखा गया है? – गांडीव
10. सेना की क्षमताओं को दर्शाने वाला ‘शौर्य वेदनाम उत्सव’ किस राज्य में आयोजित किया गया है? – बिहार
11. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 8 मार्च
12. कॉर्पोरेट बॉन्ड मार्केट को सरल और सुलभ बनाने के लिए किसने ‘बॉन्ड सेंट्रल’ नामक पोर्टल को लॉन्च किया है? – सेबी
13. ब्लू ओरिजन की NS30 उड़ान के चालक दल में शामिल होने वाले भारतीय मूल के दूसरे यात्री बन गए हैं? – तुषार मेहता
14. हाल ही में आयोजित प्राग मास्टर्स 2025 शतरंज का खिताब जीता है? – अरविन्द चिदंबरम
15. पहली डॉल्फिन गणना के अनुसार किस राज्य में सबसे ज्यादा डॉल्फिन पायी गयी हैं? – उत्तर प्रदेश
10 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (10 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. हाल ही में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब किसने जीता है? / Who has won the recently held Champions Trophy 2025 title?
(a) भारत / India
(b) न्यूजीलैंड / New Zealand
(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
2. फ्रेड स्टोल किस खेल से संबंधित हैं जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Fred Stoll, who passed away recently, is related to which sport?
(a) क्रिकेट / Cricket
(b) फुटबॉल / Football
(c) टेनिस / Tennis
(d) हॉकी / Hockey
3. हाल ही में जारी की गयी ‘वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025’ में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / Which position has been given to India in the recently released ‘Global Terrorism Index 2025’?
(a) 12 वां / 12 th
(b) 13 वां / 13 th
(c) 14 वां / 14 th
(d) 15 वां / 15 th
4. एंड्रयू जी. बार्टो के साथ अन्य किसे AM ट्यूरिंग पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया है? / Who among the following has been awarded the AM Turing Award along with Andrew G. Barto?
(a) एवी विगडर्सन / Avi Wigderson
(b) रॉबर्ट एम. मेटकाफ / Robert M. Metcalfe
(c) जैक डोंगरा / Jack Dongarra
(d) रिचर्ड एस. सटन / Richard S. Sutton
5. बच्चों के नियमित टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘राइज’ नामक एप्लीकेशन को लॉन्च किया है? / Which state government has launched an application called ‘RISE’ to improve routine immunization of children?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) गुजरात / Gujarat
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
6. महिलाओं की सुरक्षा के लिए निम्न में से किस राज्य ने ‘प्रोजेक्ट हिफाजत’ को शुरू किया है? / Which of the following states has launched ‘Project Hifazat’ for the safety of women?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) पंजाब / Punjab
(c) ओडिशा / Odisha
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
7. फेडरल बैंक का पहला ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the first brand ambassador of Federal Bank?
(a) विराट कोहली / Virat Kohli
(b) विद्या बालन / Vidya Balan
(c) लवलीना बोर्गोहेन / Lovlina Borgohain
(d) नितेश कुमार / Nitesh Kumar
8. निम्न में से किसे ‘वुमेन टूरिज्म ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has been awarded the ‘Women Tourism of the Year Award’?
(a) संगीता कौशिक / Sangita Kaushik
(b) प्रेमलता चौहान / Premlata Chauhan
(c) नमिता जैन / Namita Jain
(d) दीया कुमारी / Diya Kumari
9. हाल ही में ASTRA MK III नामक मिसाइल का नाम बदलकर क्या रखा गया है? / Recently the missile named ASTRA MK III has been renamed as what?
(a) सुदर्शन / Sudarshan
(b) सारंग / Sarang
(c) गांडीव / Gandiv
(d) इंद्रा / Indra
10. सेना की क्षमताओं को दर्शाने वाला ‘शौर्य वेदनाम उत्सव’ किस राज्य में आयोजित किया गया है? / In which state is the ‘Shaurya Vedanam Fetival’, which shows the abilities of the army?
(a) बिहार / Bihar
(b) ओडिशा / Odisha
(c) तेलंगाना / Telangana
(d) हरियाणा / Haryana
11. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is International Women’s Day celebrated?
(a) 7 मार्च / 7 March
(b) 8 मार्च / 8 March
(c) 9 मार्च / 9 March
(d) 10 मार्च / 10 March
12. कॉर्पोरेट बॉन्ड मार्केट को सरल और सुलभ बनाने के लिए किसने ‘बॉन्ड सेंट्रल’ नामक पोर्टल को लॉन्च किया है? / Who has launched a portal called ‘Bond Central’ to simplify and access the corporate bond market?
(a) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड / SEBI
(b) भारतीय रिजर्व बैंक / RBI
(c) वित्त मंत्रालय / Finance Ministry
(d) नीति आयोग / NITI Ayog
13. ब्लू ओरिजन की NS30 उड़ान के चालक दल में शामिल होने वाले भारतीय मूल के दूसरे यात्री बन गए हैं? / Who has become the second passenger of Indian origin to join the crew of Blue Origin’s NS30 flight?
(a) अंकित मेहता / Ankit Mehta
(b) तनवी मिश्रा / Tanvi Mishra
(c) राजीव शुक्ल / Rajeev Shukla
(d) तुषार मेहता / Tushar Mehta
14. निम्न में से किसने प्राग मास्टर्स 2025 शतरंज का खिताब जीता है? / Who among the following has won the Prague Masters 2025 chess title?
(a) अरविन्द चिदंबरम / Arvind Chidambaram
(b) डी. गुकेश / D. Gukesh
(c) आर प्रग्गनानंदा / R Praggnanandhaa
(d) अनीश गिरी / Anish Giri
15. पहली डॉल्फिन गणना के अनुसार किस राज्य में सबसे ज्यादा डॉल्फिन पायी गयी हैं? / According to the first dolphin census, in which state the maximum number of dolphins have been found?
(a) बिहार / Bihar
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) ओडिशा / Odisha
(d) तमिलनाडु / Tamiladu
10 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (10 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (a) भारत / India
2. (c) टेनिस / Tennis
3. (c) 14 वां / 14 th
4. (d) रिचर्ड एस. सटन / Richard S. Sutton
5. (d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
6. (b) पंजाब / Punjab
7. (b) विद्या बालन / Vidya Balan
8. (d) दीया कुमारी / Diya Kumari
9. (c) गांडीव / Gandiv
10. (a) बिहार / Bihar
11. (b) 8 मार्च / 8 March
12. (a) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड / SEBI
13. (d) तुषार मेहता / Tushar Mehta
14. (a) अरविन्द चिदंबरम / Arvind Chidambaram
15. (b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
10 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

8 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
10 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 10 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 10 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 10 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

10 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Who won the Champions Trophy 2025?
India won the Champions Trophy 2025. India beat New Zealand by 4 wickets in Final match of Champions Trophy 2025.
2. Who is the first brand ambassador of Federal Bank?
Vidya Balan appointed as the first brand ambassador of Federal Bank.