[PDF] 10 मई 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 10 May 2025 Current Affairs in Hindi

10 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 10 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 10 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Red Cross Day 2025, Global Airport Leaders Forum, Jyoti Yojana, Victory Day Parade, Chairman of Public Accounts Committee of Parliament (PAC), Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana, New Pope of the Catholic Church, World Bank Land Conference से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

10 May 2025 Current Affairs in Hindi

Post 10 May Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

10 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. किस भारतीय शहर को विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक आयु-अनुकूल शहर नेटवर्क में शामिल किया गया है? – कोझिकोड 

2. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी (IMDEX) एशिया 2025 का आयोजन किस देश में किया गया? – सिंगापुर 

3. कैथोलिक चर्च के चुने गए नए पोप रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट किस देश की तरफ से पहले पोप चुने गए हैं? – अमेरिका  

4. 9 मई को गोपाल कृष्ण गोखले की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 159 वीं 

5. विश्व रेड क्रॉस दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 8 मई 

6. कोविड 19 के दौरान परोपकारी कार्यों के लिए किसे मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा? – सोनू सूद 

7. कलाकारों का समर्थन करने के लिए पंडित लखमी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना को किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है? – हरियाणा 

8. संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया? – केसी वेणुगोपाल 

9. ‘जनता की कहानी मेरी आत्मकथा’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – बंडारू दत्तात्रेय 

10. किस देश में नाजी जर्मनी पर विजय की 80 वीं वर्षगाँठ का आयोजन किया गया? – रूस   

11. प्रवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिए किस राज्य के द्वारा ज्योति योजना को शुरू किया गया है? – केरल 

12. ग्लोबल एयरपोर्ट लीडर्स फोरम के 24 वें संस्करण का आयोजन किया गया? – दुबई 

13. विश्व बैंक भूमि सम्मलेन का आयोजन किस स्थान पर किया गया? – वाशिंगटन डीसी 

14. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) बोर्ड में भारत की तरफ से किसे नियुक्त किया गया है? – परमेश्वरन अय्यर 

15. महिला सशक्तिकरण के लिए किस राज्य में ‘आदिशक्ति अभियान’ शुरू किया गया? – महाराष्ट्र   

10 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (10 May 2025 Current Affairs in Hindi)

1. विश्व रेड क्रॉस दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Red Cross Day is celebrated on which of the following days?

(a) 9 मई / 9 May 

(b) 8 मई / 8 May 

(c) 7 मई / 7 May 

(d) 6 मई / 6 May 

2. निम्न में से किस स्थान पर ग्लोबल एयरपोर्ट लीडर्स फोरम के 24 वें संस्करण का आयोजन किया गया? / At which of the following places the 24th edition of the Global Airport Leaders Forum was held? 

(a) बर्लिन / Berlin 

(b) पटना / Patna 

(c) नागोया / Nagoya 

(d) दुबई / Dubai 

3. निम्न में से किस राज्य में प्रवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिए ज्योति योजना को शुरू किया गया है? / In which of the following states Jyoti Yojana has been launched to educate migrant children? 

(a) बिहार / Bihar 

(b) ओडिशा / Odisha 

(c) केरल / Kerala 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

4. नाजी जर्मनी पर विजय की 80 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर किस देश में विजय दिवस परेड का आयोजन किया गया? / In which country was the Victory Day Parade organized to mark the 80th anniversary of victory over Nazi Germany?

(a) इटली / Italy 

(b) रूस / Russia 

(c) पोलैंड / Poland 

(d) सर्बिया / Serbia

5. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड द्वारा लॉन्च की गयी ‘जनता की कहानी मेरी आत्मकथा’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? / The book titled ‘Janta Ki Kahani Meri Atmakatha’, launched by Vice President Jagdeep Dhankhar, is written by whom?

(a) लाल कृष्ण आडवानी / LK Advani 

(b) बंडारू दत्तात्रेय / Bandaru Dattatreya  

(c) नितीश कुमार / Nitish Kumar 

(d) मोहन यादव / Mohan Yadav  

6. निम्न में से किसे संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of the Public Accounts Committee of Parliament (PAC)?

(a) मोहन जैन / Mohan Jain 

(b) अशोक रावत / Ashok Rawat 

(c) राधिका गुप्ता / Radhika Gupta 

(d) केसी वेणुगोपाल / KC Venugopal

7. निम्न में से किस राज्य में कलाकारों का समर्थन करने के लिए पंडित लखमी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states, Pandit Lakhmi Chand Kalakar Samajik Samman Yojana has been launched to support artists?

(a) हरियाणा / Haryana 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) बिहार / Bihar 

(d) पश्चिम बंगाल / West Bengal 

8. निम्न में से किसे कोविड 19 के दौरान परोपकारी कार्यों के लिए मानवतावादी पुरस्कार दिया जाएगा? / Who among the following will be given the Humanitarian Award for philanthropic work during Covid 19?

(a) आनंद महिंद्रा / Anand Mahindra 

(b) रोहिणी निलेकणी / Rohini Nilekani

(c) अजीम प्रेमजी / Azim Premji 

(d) सोनू सूद / Sonu Sood 

9. 9 मई को गोपाल कृष्ण गोखले की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? / Which birth anniversary of Gopal Krishna Gokhale was celebrated on 9 May?

(a) 156 वीं / 156 th 

(b) 157 वीं / 157 th 

(c) 158 वीं / 158 th 

(d) 159 वीं / 159 th

10. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट को हाल ही में कैथोलिक चर्च के नए पोप नियुक्त किये गए हैं। वे यह पद पाने वाले किस देश के पहले पोप बन गए हैं? / Robert Francis Prevost has recently been appointed the new Pope of the Catholic Church. He has become the first Pope of which country to get this position?

(a) स्वीडन / Sweden 

(b) नॉर्वे / Norway 

(c) अमेरिका / America 

(d) डेनमार्क / Denmark 

11. निम्न में से किस देश में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी (IMDEX) एशिया 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following country the International Maritime Defence Exhibition (IMDEX) Asia 2025 was organized?

(a) फ्रांस / France 

(b) सिंगापुर / Singapore 

(c) जर्मनी / Germany  

(d) चीन / China 

12. विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक आयु-अनुकूल शहर नेटवर्क में निम्न में से किस शहर को शामिल किया गया है? / Which of the following cities has been included in the World Health Organisation’s Global Age-Friendly Cities Network? 

(a) कोझिकोड / Kozhikode 

(b) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam  

(c) हरिद्वार / Haridwar 

(d) गांधीनगर / Gandhi Nagar 

13. विश्व बैंक भूमि सम्मलेन का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया? / The World Bank Land Conference was held at which of the following places? 

(a) पेरिस / Paris 

(b) वाशिंगटन डीसी / Washington DC 

(c) नई दिल्ली / New Delhi 

(d) टोक्यो / Tokyo

14. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) बोर्ड में भारत की तरफ से किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed on behalf of India in the International Monetary Fund (IMF) Board? 

(a) रघुनाथ मिश्रा / Raghunath Mishra 

(b) परमेश्वरन अय्यर / Parmeshwaran Iyer 

(c) आलोक मेहता / Alok Mehta 

(d) संजीव रेड्डी / Sanjeev Reddy

15. महिला सशक्तिकरण के लिए हाल ही में किस राज्य में ‘आदिशक्ति अभियान’ शुरू किया गया है? / In which state ‘Adi Shakti Abhiyan’ has been started recently for women empowerment? 

(a) केरल / Kerala 

(b) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) गुजरात / Gujarat

10 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (10 May 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 8 मई / 8 May 

2. (d) दुबई / Dubai 

3. (c) केरल / Kerala 

4. (b) रूस / Russia 

5. (b) बंडारू दत्तात्रेय / Bandaru Dattatreya  

6. (d) केसी वेणुगोपाल / KC Venugopal

7. (a) हरियाणा / Haryana 

8. (d) सोनू सूद / Sonu Sood 

9. (d) 159 वीं / 159 th

10. (c) अमेरिका / America 

11. (b) सिंगापुर / Singapore 

12. (a) कोझिकोड / Kozhikode 

13. (b) वाशिंगटन डीसी / Washington DC 

14. (b) परमेश्वरन अय्यर / Parmeshwaran Iyer 

15. (b) महाराष्ट्र / Maharashtra 

10 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

9 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


10 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 10 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 10 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 10 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

10 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Red Cross Day celebrated on which day?

Every Year World Red Cross Day celebrated on 8 May.

Sharing is Caring

Leave a Comment