[PDF] 11 अप्रैल 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 11 April 2025 Current Affairs in Hindi

11 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 11 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 11 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Homeopathy Day 2025, India’s Largest Dual-Feed Petrochemical Plant, 3rd BIMSTEC Agriculture Ministers’ Conference, 9th Global Technology Summit, National Maritime Varun Award, Birth Anniversary of the 24th Tirthankar Mahavir Swami, Apricot Blossom Festival, Khelo India Youth Games 2025, CRPF Shaurya Diwas से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

11 April 2025 Current Affairs in Hindi

Post 11 April Current Affairs in Hindi
Questions 16
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

11 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व होम्योपैथी दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 10 अप्रैल 

2. पंचायत उन्नति के प्रथम संस्करण में किस राज्य ने सबसे अधिक फ्रंट रनर पंचायतों के साथ पहला स्थान हासिल किया? – गुजरात 

3. हाल ही में लॉन्च की गयी ‘द इंडिया एज आई सॉ’ नामक किताब निम्न में से किसकी आत्मकथा है? – एस. अम्बुजम्मल 

4. भारत के सबसे बड़े दोहरे-फीड पेट्रोकेमिकल संयंत्र का निर्माण किस राज्य में किया जाएगा? – ओडिशा   

5. बिम्सटेक कृषि मंत्रियों का तीसरा सम्मलेन निम्न में से किस देश में आयोजित किया गया? – नेपाल  

6. वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन (GTS) का 9वां संस्करण निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? – नई दिल्ली 

7. राष्ट्रीय समुद्री वरुण पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? – राजेश उन्नी 

8. 10 अप्रैल 2025 को 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 2623 वीं 

9. किस स्थान पर एप्रिकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल मनाया जाता है? – लद्दाख 

10. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 निम्न में से किस राज्य में आयोजित किये जाएंगे? – बिहार  

11. COP 30 का आयोजन किस देश में किया जाएगा जिससे पहले वैश्विक जलवायु परिषद के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है? – ब्राजील  

12. लन्दन के लीसेस्टर स्क्वायर में स्थापित होने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन बन जाएगी? – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 

13. विलो बैट किस स्थान से संबंधित है जिसे GI टैग दिया गया है? – जम्मू कश्मीर 

14. CRPF शौर्य दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 9 अप्रैल 

15. भारत का एक नया परमाणु पनडुब्बी बेस किस राज्य में स्थापित किया जाएगा जिसे 2026 में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है?  

16. ओलंपिक 2028 किस शहर में आयोजित किया जाएगा जिसमें क्रिकेट को शामिल गया है? – लॉस एंजिल्स 

11 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (11 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is World Homeopathy Day celebrated? 

(a) 8 अप्रैल / 8 April 

(b) 9 अप्रैल / 9 April 

(c) 10 अप्रैल / 10 April 

(d) 11 अप्रैल / 11 April

2. हाल ही में जारी पंचायत उन्नति के प्रथम संस्करण में किस राज्य ने सबसे अधिक फ्रंट रनर पंचायतों के साथ पहला स्थान हासिल किया? / Which state secured the first position with the highest number of front runner panchayats in the recently released first edition of Panchayat Unnati? 

(a) तेलंगाना / Telangana  

(b) हरियाणा / Haryana  

(c) गुजरात / Gujarat 

(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

3. हाल ही में लॉन्च की गयी ‘द इंडिया एज आई सॉ’ नामक किताब निम्न में से किसकी आत्मकथा है? / The recently launched book ‘The India As I Saw’ is the autobiography of which of the following?

(a) एपीजे अब्दुल कलाम / APJ Abdul Kalam 

(b) एस. अम्बुजम्मल / S. Ambujammal 

(c) अटल बिहारी वाजपेयी / Atal Bihari Vajpeyi 

(d) राजीव गांधी / Rajiv Gandhi

4. भारत के सबसे बड़े दोहरे-फीड पेट्रोकेमिकल संयंत्र का निर्माण किस राज्य में किया जाएगा? / India’s largest dual-feed petrochemical plant will be constructed in which state?

(a) कर्नाटक / Karnataka  

(b) राजस्थान / Rajasthan 

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) ओडिशा / Odisha 

5. बिम्सटेक कृषि मंत्रियों का तीसरा सम्मलेन निम्न में से किस देश में आयोजित किया गया? / The 3rd BIMSTEC Agriculture Ministers’ Conference was held in which of the following countries? 

(a) भारत / India 

(b) म्यांमार / Myanmar 

(c) थाईलैंड / Thailand 

(d) नेपाल / Nepal

6. वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन (GTS) का 9वां संस्करण निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? / The 9th edition of the Global Technology Summit (GTS) was held in which of the following cities?

(a) लखनऊ / Lucknow 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) जयपुर / Jaipur 

(d) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar

7. हाल ही में किसे राष्ट्रीय समुद्री वरुण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? / Who has been recently awarded the National Maritime Varun Award?

(a) राजेश उन्नी / Rajesh Unni 

(b) प्रशांत महेश्वरी / Prashant Maheshwari 

(c) माधव अरोड़ा / Madhav Arora 

(d) शिल्पा त्यागी / Shilpa Tyagi 

8. हाल ही में 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? / Which birth anniversary of the 24th Tirthankar Mahavir Swami was celebrated recently? 

(a) 2503 वीं / 2503 th 

(b) 2623 वीं / 2623 th 

(c) 2713 वीं / 2713 th 

(d) 2928 वीं / 2928 th

9. निम्न में से किस स्थान पर एप्रिकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल मनाया जाता है? / In which of the following places Apricot Blossom Festival is celebrated?

(a) जोधपुर / Jodhpur 

(b) लद्दाख / Ladakh 

(c) अहमदाबाद / Ahmedabad 

(d) धर्मशाला / Dharamshala 

10. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 निम्न में से किस राज्य में आयोजित किये जाएंगे? /  Khelo India Youth Games 2025 will be held in which of the following states?

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(b) बिहार / Bihar 

(c) कर्नाटक / Karnataka 

(d) तेलंगाना / Telangana 

11. COP 30 का आयोजन किस देश में किया जाएगा जिससे पहले वैश्विक जलवायु परिषद के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है? / In which country will COP 30 be organized before which the creation of a global climate council has been proposed?

(a) ब्राजील / Brazil 

(b) भारत / India 

(c) अमेरिका / America 

(d) चीन / China

12. लीसेस्टर स्क्वायर लन्दन में स्थापित होने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन बन जाएगी? / Which film will become the first Indian film to be set in Leicester Square, London? 

(a) दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे / DDLJ 

(b) बॉर्डर / Border 

(c) कर्ण अर्जुन / Karn Arjun 

(d) लगान / Lagan

13. विलो बैट किस स्थान से संबंधित है जिसे GI टैग दिया गया है? / Willow Bat belongs to which place which has been given GI tag? 

(a) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir 

(b) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

(c) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar 

(d) हरियाणा / Haryana 

14. निम्न में से किस दिन CRPF शौर्य दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is CRPF Shaurya Diwas celebrated?

(a) 8 अप्रैल / 8 April  

(b) 9 अप्रैल / 9 April  

(c) 10 अप्रैल / 10 April  

(d) 11 अप्रैल / 11 April 

15. भारत का एक नया परमाणु पनडुब्बी बेस किस राज्य में स्थापित किया जाएगा जिसे 2026 में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है? / In which state will India’s new nuclear submarine base be set up which is targeted to be operational in 2026? 

(a) ओडिशा / Odisha 

(b) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

(c) गुजरात / Gujarat 

(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

16. ओलंपिक 2028 निम्न में से किस शहर में आयोजित किया जाएगा जिसमें क्रिकेट को शामिल गया है? / Olympic 2028 will be held in which of the following cities in which cricket has been included? 

(a) लन्दन / London  

(b) टोक्यो / Tokyo 

(c) लॉस एंजिल्स / Los Angeles  

(d) बर्लिन / Berlin  

11 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (11 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) 10 अप्रैल / 10 April 

2. (c) गुजरात / Gujarat 

3. (b) एस. अम्बुजम्मल / S. Ambujammal 

4. (d) ओडिशा / Odisha 

5. (d) नेपाल / Nepal

6. (b) नई दिल्ली / New Delhi 

7. (a) राजेश उन्नी / Rajesh Unni 

8. (b) 2623 वीं / 2623 th 

9. (b) लद्दाख / Ladakh 

10. (b) बिहार / Bihar 

11. (a) ब्राजील / Brazil 

12. (a) दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे / DDLJ 

13. (a) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir 

14. (b) 9 अप्रैल / 9 April  

15. (b) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

16. (c) लॉस एंजिल्स / Los Angeles  

11 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

10 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


11 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 11 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 11 April 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 11 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

11 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Homeopathy Day celebrated on which day?

Every Year World Homeopathy Day celebrated on 10 April,

Sharing is Caring

Leave a Comment