[PDF] 10-11 अगस्त 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 11 August 2025 Current Affairs in Hindi

11 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 11 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 11 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Biofuel Day 2025, India’s first I-STEM Catalyst Centre, India’s Youngest FIDE Rated Female Chess Player, Third United Nations Conference on Landlocked Developing Countries (LLDC3) 2025, First Freight-Capable Railway Station in Kashmir, India’s First Smart Intelligent Village, India’s Longest Freight Train, Rudrastra Train, Janaki Temple in Sitamarhi, Largest Producer of Coarse Grains in the World से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।

ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

11 August 2025 Current Affairs in Hindi

Post 11 August Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

11 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में जानकी मंदिर की आधारशिला रखी है? – बिहार 

2. एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किस देश में किया गया है? – भारत 

3. ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? – शाहरुख खान 

4. सतनावरी गाँव किस राज्य में स्थित है जिसे भारत का पहला ‘स्मार्ट इंटेलिजेंट विलेज’ बनाया जाएगा? – महाराष्ट्र 

5. भूमिबद्ध विकासशील देशों पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (LLDC3) 2025 किस देश में आयोजित किया गया? – तुर्कमेनिस्तान 

6. कश्मीर में माल ढुलाई के लिए सक्षम पहला रेलवे स्टेशन किसे बनाया गया है? – अनंतनाग रेलवे स्टेशन 

7. रजत कांत कौन थे जिनका 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – इतिहासकार 

8. भारत की सबसे कम उम्र की FIDE रेटेड फीमेल शतरंज खिलाड़ी बन गयी हैं? – आरिनी लोहाटी   

9. भारत का पहला I–STEM उत्प्रेरक केंद्र कौन बन गया है? – एनआईटी कालीकट  

10. विश्व जैव ईंधन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 10 अगस्त 

11. कौन सा देश 38% वैश्विक उत्पादन के साथ दुनिया में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक है? – भारत 

12. हाल ही में कौन सी भारतीय प्रेस परिषद के गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी है? – 15 वीं 

13. वर्ष 2024 – 25 में मोटे अनाज का सबसे अधिक उत्पादन किसने किया है? – राजस्थान 

14. 8 अगस्त को सरकारी ई – मार्केटप्लेस का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – नौवां  

15. आईआईटी दिल्ली ने किस साथ मिलकर जिला बाढ़ गंभीरता सूचकांक लॉन्च किया है? – आईआईटी गांधीनगर 

11 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (11 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is World Biofuel Day celebrated? 

(a) 7 अगस्त / 7 August 

(b) 8 अगस्त / 8 August 

(c) 9 अगस्त / 9 August 

(d) 10 अगस्त / 10 August 

2. निम्न में से कौन भारत का पहला I–STEM उत्प्रेरक केंद्र बन गया है? / Which of the following has become India’s first I-STEM Catalyst Centre? 

(a) एनआईटी राउरकेला / NIT Rourkela 

(b) आईआईटी खड़गपुर / IIT Kharagpur 

(c) एनआईटी कालीकट / NIT Calicut 

(d) आईआईएम इंदौर / IIM Indore 

3. निम्न में से कौन भारत की सबसे कम उम्र की FIDE रेटेड फीमेल शतरंज खिलाड़ी बन गयी हैं? / Who among the following has become India’s youngest FIDE rated female chess player?

(a) पूजा मिश्रा / Pooja Mishara 

(b) ज्योति सिंह / Jyoti Singh 

(c) सोनल शर्मा / Sonal Sharma 

(d) आरिनी लोहाटी / Aarani Lohati 

4. रजत कांत का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Rajat Kant died at the age of 79. Who was he?

(a) भूवैज्ञानिक / Geologist 

(b) गायक / Singer 

(c) इतिहासकार / Historian 

(d) अभिनेता / Actor 

5. निम्न में से किसे कश्मीर में माल ढुलाई के लिए सक्षम पहला रेलवे स्टेशन बनाया गया है? / Which of the following has been made the first freight-capable railway station in Kashmir? 

(a) घगवाल रेलवे स्टेशन / Ghagwal Railway Station 

(b) अनंतनाग रेलवे स्टेशन / Anantnag Railway Station 

(c) बाजाल्टा रेलवे स्टेशन / Bajalta Railway Station 

(d) मनवाल रेलवे स्टेशन / Manwal Railway Station 

6. निम्न में से किस देश में भूमिबद्ध विकासशील देशों पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (LLDC3) 2025 आयोजित किया गया? / In which of the following country the Third United Nations Conference on Landlocked Developing Countries (LLDC3) 2025 was held?

(a) तुर्कमेनिस्तान / Turkmenistan  

(b) अर्मेनिया / Armenia 

(c) अजरबैजान / Azerbaijan 

(d) पोलैंड / Poland 

7. सतनावरी गाँव को भारत का पहला ‘स्मार्ट इंटेलिजेंट विलेज’ बनाया जाएगा। यह किस राज्य में स्थित है? / Satnavari village will be made India’s first Smart Intelligent Village. In which state is it located?

(a) सिक्किम / Sikkim 

(b) बिहार / Bihar 

(c) ओडिशा / Odisha 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra  

8. निम्न में से किसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने हाल ही में अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? / Who among the following has been recently appointed as the brand ambassador of online food delivery platform Zomato?

(a) हरमनप्रीत कौर / Harmanpreet Kaur 

(b) प्रियंका चोपड़ा / Priyanka Chopra 

(c) शाहरुख खान / Shahrukh Khan 

(d) रिषभ पंत / Rishabh Pant 

9. निम्न में से किस देश में एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया गया है? / In which of the following countries has the trial run of Asia’s longest freight train been successfully conducted?

(a) भारत / India 

(b) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(c) मंगोलिया / Mongolia  

(d) वियतनाम / Vietnam 

10. निम्न में से किस राज्य में गृह मंत्री अमित शाह ने जानकी मंदिर की आधारशिला रखी है? / In which of the following states, Home Minister Amit Shah has laid the foundation stone of Janaki temple?

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(c) हरियाणा / Haryana 

(d) बिहार / Bihar 

11. निम्न में से कौन सा देश 38% वैश्विक उत्पादन के साथ दुनिया में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक है? / Which of the following countries is the largest producer of coarse grains in the world with 38% of global production? 

(a) भारत / India

(b) श्रीलंका / Sri Lanka 

(c) ब्राजील / Brazil 

(d) रूस / Russia 

12. हाल ही में कौन सी भारतीय प्रेस परिषद के गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी है? / Recently the process of formation of which Indian Press Council has been started? 

(a) 14 वीं / 14 th 

(b) 15 वीं / 15 th 

(c) 16 वीं / 16 th 

(d) 17 वीं / 17 th 

13. निम्न में से किस राज्य ने वर्ष 2024 – 25 में सबसे अधिक मोटे अनाज का उत्पादन किया है? / Which of the following states has produced the highest amount of coarse grains in the year 2024 – 25? 

(a) पंजाब / Punjab 

(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(c) राजस्थान / Rajasthan 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

14. निम्न में से किस दिन सरकारी ई – मार्केटप्लेस का 9 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / On which of the following days the 9th Foundation Day of Government e-Marketplace was celebrated? 

(a) 5 अगस्त / 5 August 

(b) 6 अगस्त / 6 August 

(c) 7 अगस्त / 7 August 

(d) 8 अगस्त / 8 August 

15. आईआईटी दिल्ली ने निम्न में से किसके साथ मिलकर जिला बाढ़ गंभीरता सूचकांक लॉन्च किया है? / IIT Delhi has launched the District Flood Severity Index in collaboration with which of the following? 

(a) आईआईटी गांधीनगर / IIT Gandhinagar 

(b) आईआईटी मुंबई / IIT Bombay 

(c) आईआईटी मद्रास / IIT Madras 

(d) आईआईटी खड़गपुर / IIT Kharagpur  


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

11 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (11 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 10 अगस्त / 10 August 

2. (c) एनआईटी कालीकट / NIT Calicut 

3. (d) आरिनी लोहाटी / Aarani Lohati 

4. (c) इतिहासकार / Historian 

5. (b) अनंतनाग रेलवे स्टेशन / Anantnag Railway Station 

6. (a) तुर्कमेनिस्तान / Turkmenistan  

7. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra  

8. (c) शाहरुख खान / Shahrukh Khan 

9. (a) भारत / India 

10. (d) बिहार / Bihar 

11. (a) भारत / India

12. (b) 15 वीं / 15 th 

13. (c) राजस्थान / Rajasthan 

14. (d) 8 अगस्त / 8 August 

15. (a) आईआईटी गांधीनगर / IIT Gandhinagar 

11 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

9 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


11 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 11 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 11 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 11 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

11 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Biofuel Day celebrated on which day?

Every Year World Biofuel Day celebrated on 10 August.

Sharing is Caring

Leave a Comment