[PDF] 11 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 11 February 2025 Current Affairs in Hindi

11 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 11 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 11 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of the Arabian Leopard, Sam Nujoma passed away, Para Archery Asia Cup 2024, Henley Passport Index 2025, America’s Gulf Day, military exercise ‘Cyclone 2025’, North India’s first green hydrogen plant, Dimuth Karunaratne retirement से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

11 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 11 February Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

11 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. अरब तेंदुए का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 10 फरवरी 

2. सैम नुजोमा किस देश के पहले राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – नाइजीरिया 

3. पैरा तीरंदाजी एशिया कप का किस देश में आयोजित किया गया जिसमें भारत की सरिता ने स्वर्ण पदक जीता है? – थाईलैंड 

4. हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 80 वां 

5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस दिन को ‘अमेरिका की खाड़ी दिवस’ के रूप में मान्यता दी है? – 9 फरवरी 

6. ‘साइक्लोन 2025’ सैन्य अभ्यास के तीसरे संस्करण का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया गया? – मिस्र  

7. बीरेन सिंह किस राज्य के मुख्यमंत्री थे जिन्होंने हाल ही में अपना इस्तीफा दे दिया है? – मणिपुर  

8. 100 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता को हासिल करने वाला भारत कौन सा देश बन गया है? – चौथा 

9. उत्तर भारत के पहले हरित हाइड्रोजन संयंत्र की आधारशिला किस राज्य में रखी गयी है? – हिमाचल प्रदेश 

10. दिमुथ करुणारत्ने किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने अपने सन्यास की घोषणा कर दी है? – क्रिकेट 

11. ग्लोबल LEED ग्रीन बिल्डिंग्स 2024 में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है? – तीसरा 

12. अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) द्वारा भारत, श्रीलंका और अन्य किस देश में भगवान बुद्ध त्रिसेवा अभियान का आयोजन नहीं किया जाएगा? – नेपाल 

13. मुंबई में आयोजित 19 वें अंतर्राष्ट्रीय CSR सम्मलेन में गोल्डन पीकॉक CSR अवार्ड 2024 जीता है? – कोल इंडिया 

14. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विश्व बैंक से किस राज्य को 2424 करोड़ रूपये का ऋण दिया है? – केरल

11 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (11 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. अरब तेंदुए का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is the International Day of the Arabian Leopard observed every year?

a) 8 फरवरी / 8th February

b) 10 फरवरी / 10th February

c) 12 फरवरी / 12th February

d) 15 फरवरी / 15th February

2. सैम नुजोमा किस देश के पहले राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Sam Nujoma was the first president of which country who recently passed away?

a) नामीबिया / Namibia

b) नाइजीरिया / Nigeria

c) जाम्बिया / Zambia

d) घाना / Ghana

3. पैरा तीरंदाजी एशिया कप 2024 का आयोजन किस देश में किया गया जिसमें भारत की सरिता ने स्वर्ण पदक जीता? / In which country was the Para Archery Asia Cup 2024 held, where India’s Sarita won a gold medal?

a) भारत / India

b) मलेशिया / Malaysia

c) इंडोनेशिया / Indonesia

d) थाईलैंड / Thailand

4. हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / What rank has India been given in the Henley Passport Index 2025?

a) 72 वां / 72nd

b) 75 वां / 75th

c) 80 वां / 80th

d) 85 वां / 85th

5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस दिन को ‘अमेरिका की खाड़ी दिवस’ के रूप में मान्यता दी है? / On which day did US President Donald Trump declare ‘America’s Gulf Day’?

a) 8 फरवरी / 8th February

b) 9 फरवरी / 9th February

c) 10 फरवरी / 10th February

d) 12 फरवरी / 12th February

6. ‘साइक्लोन 2025’ सैन्य अभ्यास का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया गया? / The military exercise ‘Cyclone 2025’ was conducted between India and which country?

a) रूस / Russia

b) फ्रांस / France

c) मिस्र / Egypt

d) जापान / Japan

7. बीरेन सिंह किस राज्य के मुख्यमंत्री थे जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है? / Biren Singh was the Chief Minister of which state who recently resigned?

a) मणिपुर / Manipur

b) मेघालय / Meghalaya

c) नागालैंड / Nagaland

d) त्रिपुरा / Tripura

8. 100 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने वाला भारत कौन सा देश बन गया है? / India has become which number country to achieve 100 GW solar power capacity?

a) तीसरा / Third

b) चौथा / Fourth

c) पांचवां / Fifth

d) छठा / Sixth

9. उत्तर भारत के पहले हरित हाइड्रोजन संयंत्र की आधारशिला किस राज्य में रखी गई? / In which state was North India’s first green hydrogen plant foundation laid?

a) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

b) उत्तराखंड / Uttarakhand

c) पंजाब / Punjab

d) हरियाणा / Haryana

10. दिमुथ करुणारत्ने किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की? / Dimuth Karunaratne is associated with which sport, and recently announced his retirement?

a) फुटबॉल / Football

b) क्रिकेट / Cricket

c) टेनिस / Tennis

d) हॉकी / Hockey

11. ग्लोबल LEED ग्रीन बिल्डिंग्स 2024 में भारत को कौन सा स्थान मिला है? / What rank has India achieved in the Global LEED Green Buildings 2024?

a) पहला / First

b) दूसरा / Second

c) तीसरा / Third

d) चौथा / Fourth

12. अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) द्वारा भगवान बुद्ध त्रिसेवा अभियान का आयोजन भारत, श्रीलंका और अन्य किस देश में नहीं किया जाएगा? / The International Buddhist Confederation (IBC) will not organize the Lord Buddha Triseva campaign in which country along with India and Sri Lanka?

a) नेपाल / Nepal

b) भूटान / Bhutan

c) म्यांमार / Myanmar

d) थाईलैंड / Thailand

13. मुंबई में आयोजित 19वें अंतर्राष्ट्रीय CSR सम्मेलन में गोल्डन पीकॉक CSR अवार्ड 2024 किसने जीता? / Who won the Golden Peacock CSR Award 2024 at the 19th International CSR Conference held in Mumbai?

a) टाटा स्टील / Tata Steel

b) कोल इंडिया / Coal India

c) रिलायंस इंडस्ट्रीज / Reliance Industries

d) एनटीपीसी / NTPC

14. विश्व बैंक से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किस राज्य को 2424 करोड़ रुपये का ऋण मिला? / Which state received a ₹2424 crore loan from the World Bank to improve healthcare services?

a) तमिलनाडु / Tamil Nadu

b) महाराष्ट्र / Maharashtra

c) कर्नाटक / Karnataka

d) केरल / Kerala

11 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (11 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. b) 10 फरवरी / 10th February

2. a) नामीबिया / Namibia

3. d) थाईलैंड / Thailand

4. c) 80 वां / 80th

5. b) 9 फरवरी / 9th February

6. c) मिस्र / Egypt

7. a) मणिपुर / Manipur

8. b) चौथा / Fourth

9. a) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

10. b) क्रिकेट / Cricket

11. c) तीसरा / Third

12. a) नेपाल / Nepal

13. b) कोल इंडिया / Coal India

14. d) केरल / Kerala

11 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 11 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 11 February 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 11 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

10 फरवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

11 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Sam Nujoma was first president of which country?

Sam Nujoma was first president of Namibia.

2. Who is the chief minister of Manipur?

N Biren Singh was the chief minister of Manipu. But recently N Biren has resigned from the post of Manipur.

Sharing is Caring

Leave a Comment