[PDF] 11 जून 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 11 June 2025 Current Affairs in Hindi

11 June 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 11 जून महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 11 June Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Sports Day 2025, India’s first International Agriculture Hackathon, India’s First E-Waste Recycling Park, Arvind Chidambaram win 6th Stefan Avagyan Memorial Chess Tournament, BRICS 2026 Summit, India’s First Vande Bharat Maintenance Depot, Poson Poya festival, Prajala Kathe, Na Atma Katha Book से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

11 June 2025 Current Affairs in Hindi

Post 11 June Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

11 June 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय कृषि हैकथॉन कहाँ आयोजित किया गया? – पुणे 

2. भारत का पहला ई-वेस्ट रिसाइकिलिंग पार्क कहाँ बनाया जाएगा? – दिल्ली  

3. निकोलस पूरन किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया? – वेस्ट इंडीज   

4. अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया? – 11 जून 

5. अर्मेनिया में आयोजित छठे स्टीफन अवग्यान मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है? – अरविन्द चिदंबरम  

6. रणनीतिक उप सेना प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? – राजीव घई

7. 16वें वित्त आयोग में अंशकालिक सदस्य के रूप में किसे शामिल शामिल किया गया है? – टी रबी शंकर  

8. एडगर चाग्वा लुंगू किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – जाम्बिया 

9. ‘प्रजाला काठे, ना आत्म कथा’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – बंडारू दत्तात्रेय 

10. ब्रिक्स 2026 शिखर सम्मलेन का आयोजन किस देश में किया जाएगा? – भारत 

11. बिक्रम सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – बिहार 

12. भारत का पहला वन्दे भारत रखरखाव डिपो किस राज्य में शुरू किया गया? – राजस्थान  

13. भारत के मैंगो मैन कलीमुल्लाह खान ने हाल ही में किसके नाम पर आम की एक नयी किस्म को विकसित किया है? – राजनाथ सिंह 

14. इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए कौन सा राज्य जियो टैग्ड 13 अंकों वाली इन्फ्रा आईडी लॉन्च करेगा? – महाराष्ट्र 

15. पोसन पोया उत्सव किस देश में मनाया गया? – श्रीलंका

11 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (11 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस हाल ही में किस दिन मनाया गया? / On which day was International Sports Day celebrated recently? 

(a) 8 जून / 8 June 

(b) 9 जून / 9 June 

(c) 10 जून / 10 June 

(d) 11 जून / 11 June 

2. निम्न में से किस शहर में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय कृषि हैकथॉन आयोजित किया गया? / In which of the following cities India’s first International Agriculture Hackathon was organized? 

(a) पुणे / Pune 

(b) जयपुर / Jaipur 

(c) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar 

(d) सूरत / Surat 

3. निकोलस पूरन ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। वे किस टीम से संबंधित हैं? / Nicholas Pooran has recently retired from international cricket. He belongs to which team?  

(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(b) न्यूजीलैंड / New Zealand  

(c) वेस्ट इंडीज / West Indies 

(d) साउथ अफ्रीका / South Africa 

4. निम्न में से किस शहर में भारत का पहला ई-वेस्ट रिसाइकिलिंग पार्क बनाया जाएगा? / In which of the following cities India’s first e-waste recycling park will be built? 

(a) नोएडा / Noida 

(b) भोपाल / Bhopal 

(c) लखनऊ / Lucknow 

(d) दिल्ली / Delhi 

5. हाल ही में आयोजित स्टीफन अवग्यान मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के छठे संस्करण का खिताब किसने जीता है? / Who has won the title of the recently held sixth edition of the Stefan Avagyan Memorial Chess Tournament? 

(a) अरविन्द चिदंबरम / Arvind Chidambaram 

(b) डी. गुकेश / D Gukesh 

(c) अर्जुन एरिगैसी / Arjun Erigaisi 

(d) एल. आर. श्रीहरी / LR Srihari 

6. हाल ही में रणनीतिक उप सेना प्रमुख निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Deputy Army Chief of Strategy recently? 

(a) संजय तिवारी / Sanjay Tiwari   

(b) आरती चौधरी / Aarti Chaudhary 

(c) राजीव घई / Rajeev Ghai 

(d) सुरेश त्रिपाठी / Suresh Tripathi 

7. निम्न में से किसे 16वें वित्त आयोग में अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया किया गया है? / Who among the following has been appointed as part-time member in the 16th Finance Commission? 

(a) रामदास यादव / Ramdas Yadav 

(b) टी रबी शंकर / T Rabi Shankar 

(c) संतोष जैन / Santosh Jain 

(d) देवेन्द्र चौहान / Devendra Chauhan  

8. एडगर चाग्वा लुंगू का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे? / Edgar Chagwa Lungu died at the age of 68. He was the former President of which country? 

(a) जाम्बिया / Zambia 

(b) पेरू / Peru 

(c) स्लोवाकिया / Slovakia 

(d) स्पेन / Spain 

9. निम्न में से किसके द्वारा ‘प्रजाला काठे, ना आत्म कथा’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book titled ‘Prajala Kathe, Na Atma Katha’? 

(a) वनथी श्रीनिवासन / Vanathi Srinivasan  

(b) कृष्णन अय्यर / Krishnan Iyer 

(c) बंडारू दत्तात्रेय / Bandaru Dattatreya 

(d) तिरुचि शिवा / Tiruchi Siva

10. निम्न में से किस देश में ब्रिक्स 2026 शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following countries will the BRICS 2026 summit be held? 

(a) भारत / India 

(b) ब्राजील / Brazil 

(c) चीन / China 

(d) रूस / Russia 

11. निम्न में से किस राज्य में बिक्रम सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया गया? / In which of the following states was the Bikram Solar Power Project inaugurated? 

(a) बिहार / Bihar 

(b) ओडिशा / Odisha 

(c) पश्चिम बंगाल / West Bengal 

(d) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh 

12. निम्न में से राज्य में भारत के पहले वन्दे भारत रखरखाव डिपो को शुरू किया गया? / India’s first Vande Bharat maintenance depot was started in which of the following states? 

(a) राजस्थान / Rajasthan 

(b) ओडिशा / Odisha 

(c) कर्नाटक / Karnataka 

(d) गुजरात / Gujarat 

13. भारत के मैंगो मैन कलीमुल्लाह खान ने निम्न में से किसके नाम पर आम की एक नयी किस्म को विकसित किया है? / India’s Mango Man Kalimullah Khan has developed a new variety of mango in the name of which of the following? 

(a) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi 

(b) अमित शाह / Amit Shah 

(c) द्रौपदी मुर्मु / Draupadi Murmu 

(d) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh 

14. 1 अक्टूबर 2025 से कौन सा राज्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए जियो टैग्ड 13 अंकों वाली इन्फ्रा आईडी लॉन्च करेगा? / Which state will launch geo-tagged 13-digit Infra ID for infrastructure projects from October 1, 2025? 

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(b) ओडिशा / Odisha 

(c) बिहार / Bihar 

(d) उत्तराखंड / Uttrakhand 

15. निम्न में से किस देश में पोसन पोया उत्सव मनाया गया? / In which of the following countries was Poson Poya festival celebrated?  

(a) भारत / India 

(b) म्यांमार / Myanmar 

(c) श्रीलंका / Sri Lanka 

(d) मालदीव / Maldives 

11 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (11 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 11 जून / 11 June 

2. (a) पुणे / Pune 

3. (c) वेस्ट इंडीज / West Indies 

4. (d) दिल्ली / Delhi 

5. (a) अरविन्द चिदंबरम / Arvind Chidambaram 

6. (c) राजीव घई / Rajeev Ghai 

7. (b) टी रबी शंकर / T Rabi Shankar 

8. (a) जाम्बिया / Zambia 

9. (c) बंडारू दत्तात्रेय / Bandaru Dattatreya 

10. (a) भारत / India 

11. (a) बिहार / Bihar 

12. (a) राजस्थान / Rajasthan 

13. (d) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh 

14. (a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

15. (c) श्रीलंका / Sri Lanka 



11 June 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

10 जून 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


11 June 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 11 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 11 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 11 June 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

11 June 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Recently International Sports Day celebrated on which day?

Recently International Sports Day celebrated on 11 June.

Sharing is Caring

Leave a Comment