[PDF] 11 अक्टूबर 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 11 October 2025 Current Affairs in Hindi

11 October 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 11 अक्टूबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 11 October Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of the Girl Child 2025, Indra Military Exercise 2025, International Purple Festival 2025, Nobel Peace Prize 2025, World’s First Solar Thermal Power Plant, Sherry Singh become Mrs. Universe 2025, India’s First Cheetah Safari, Time’s 100 Next List of 2025, New START Treaty से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

11 October 2025 Current Affairs in Hindi

Post 11 October Current Affairs in Hindi
Questions 13
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

11 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. वरिंदर घुमन कौन थे जिनका 41 साल की आयु में निधन हो गया है? – अभिनेता

2. शत्रु ड्रोनों का वास्तविक समय में पता लगाकर उन्हें नष्ट करने के लिए भारतीय सेना द्वारा कौन सी रक्षा प्रणाली लॉन्च की गयी है? – सक्षम

3. मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कौन बन गयी हैं? – शेरी सिंह

4. गोबी रेगिस्तान में दुनिया का पहला सौर-तापीय ऊर्जा संयंत्र किस देश ने शुरू किया है? – चीन

5. मारिया कोरिना माचाडो किस देश से संबंधित हैं जिन्होंने 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता है? – वेनेजुएला

6. न्यू स्टार्ट ट्रीटी अमेरिका और किस देश के बीच में है जिसे हाल ही में एक वर्ष तक बढाया गया है – रूस

7. धान से हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए किस राज्य ने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु के साथ समझौता किया है? – पंजाब

8. अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया? – पणजी

9. भारत और किस देश के बीच इंद्रा 2025 सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया? – रूस

10. भारत की पहली चीता सफारी कहाँ शुरू की गयी? – कुनो राष्ट्रीय उद्यान

11. विरासत और मसाला-आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने स्पाइस रूट पहल शुरू की है? – केरल

12. 2025 की Time’s 100 next सूची में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर कौन हैं? – यश्सस्वी जायसवाल

13. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 11 अक्टूबर

11 October Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (11 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi)

Q1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है? / International Day of the Girl Child is celebrated on which of the following days?

(a) 8 अक्टूबर / 8 October

(b) 9 अक्टूबर / 9 October

(c) 10 अक्टूबर / 10 October

(d) 11 अक्टूबर / 11 October

Q2. भारत और रूस के बीच इंद्रा 2025 सैन्य अभ्यास किस राज्य में आयोजित किया गया? / The Indra 2025 military exercise between India and Russia was held in which state?

(a) बिहार / Bihar

(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal

(c) गुजरात / Gujarat

(d) राजस्थान / Rajasthan

Q3. निम्न में से किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया? / In which of the following places the third edition of International Purple Festival 2025 was organized?

(a) पटना / Patna

(b) भोपाल / Bhopal

(c) पणजी / Panji

(d) सूरत / Surat

Q4. निम्न में से किस राज्य ने धान से हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु के साथ समझौता किया है? / Which of the following states has signed an agreement with the Indian Institute of Science (IISc) Bengaluru for the production of green hydrogen from paddy?

(a) बिहार / Bihar

(b) पंजाब / Punjab

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(d) असम / Assam

Q5. हाल ही में अमेरिका और रूस के बीच की न्यू स्टार्ट ट्रीटी को कितने समय तक बढाया गया है? / Recently, for how long has the New START Treaty between America and Russia been extended?

(a) 1 वर्ष / 1 Year

(b) 2 वर्ष / 2 Years

(c) 3 वर्ष / 3 Years

(d) 4 वर्ष / 4 Years

Q6. मारिया कोरिना माचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता है। वे किस देश से संबंधित हैं? / Maria Corina Machado has won the Nobel Peace Prize for 2025. She belongs to which country?

(a) जर्मनी / Germany

(b) स्विटजरलैंड / Switzerland

(c) कनाडा / Canada

(d) वेनेजुएला / Venezuela

Q7. निम्न में से किस देश ने गोबी रेगिस्तान में दुनिया का पहला सौर-तापीय ऊर्जा संयंत्र शुरू किया है? / Which of the following countries has launched the world’s first solar-thermal power plant in the Gobi Desert?

(a) भारत / India 

(b) जापान / Japan

(c) चीन / China

(d) इंग्लैंड / England

Q8. निम्न में से कौन मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं? / Who among the following has become the first Indian to win the title of Mrs. Universe 2025?

(a) रचना श्रीवास्तव / Rachna Srivastava

(b) शेरी सिंह / Sherry Singh

(c) अंशिका वर्मा / Anshika Verma

(d) पारुल चौधरी / Parul Chaudhary

Q9. भारतीय सेना द्वारा शत्रु ड्रोनों का वास्तविक समय में पता लगाकर उन्हें नष्ट करने के लिए कौन सी रक्षा प्रणाली लॉन्च की गयी है? / Which defense system has been launched by the Indian Army to detect and destroy enemy drones in real time?

(a) सक्षम / SAKSHAM

(b) दृष्टि / DRISHTI

(c) सबल / SABAL

(d) अस्त्र / ASTRA

Q10. वरिंदर घुमन का 41 साल की आयु में निधन हो गया है। वे कौन थे? / Varinder Ghuman has passed away at the age of 41. Who was he?

(a) फिल्म निर्देशक / Film Director

(b) राजनेता / Politician

(c) भूवैज्ञानिक / Geologist

(d) अभिनेता / Actor

Q11. निम्न में से किस राष्ट्रीय उद्यान में भारत की पहली चीता सफारी शुरू की गयी? / In which of the following national parks was India’s first cheetah safari started?

(a) कुनो राष्ट्रीय उद्यान / Kuno National Park

(b) मानस राष्ट्रीय उद्यान / Manas National Park

(c) रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान / Ranthambhore National Park

(d) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान / Kaziranga National Park   

Q12. निम्न में से किस राज्य ने विरासत और मसाला-आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पाइस रूट पहल शुरू की है? / Which of the following states has launched the Spice Route initiative to promote heritage and spice-based tourism?

(a) राजस्थान / Rajasthan

(b) केरल / Kerala 

(c) ओडिशा / Odisha

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

13. निम्न में से कौन 2025 की Time’s 100 next सूची में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं? / Who among the following is the only Indian cricketer included in Time’s 100 Next list of 2025?

(a) अभिषेक शर्मा / Abhishek Sharma

(b) रिंकू सिंह / Rinku Singh

(c) यश्सस्वी जायसवाल / Yashaswi Jaiswal

(d) शुभमन गिल / Shubman Gill


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

11 अक्टूबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (11 October 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 11 अक्टूबर / 11 October

2. (d) राजस्थान / Rajasthan

3. (c) पणजी / Panji

4. (b) पंजाब / Punjab

5. (a) 1 वर्ष / 1 Year

6. (d) वेनेजुएला / Venezuela

7. (c) चीन / China

8. (b) शेरी सिंह / Sherry Singh

9. (a) सक्षम / SAKSHAM

10. (d) अभिनेता / Actor

11. (a) कुनो राष्ट्रीय उद्यान / Kuno National Park

12. (b) केरल / Kerala 

13. (c) यश्सस्वी जायसवाल / Yashaswi Jaiswal

11 October 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

10 अक्टूबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


11 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 11 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 11 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 11 October 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com


Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

11 October 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Day of the Girl Child celebrated on which day?

Every Year International Day of the Girl Child celebrated on 11 October.

Sharing is Caring

Leave a Comment