12 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 12 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 12 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Safe Motherhood Day 2025, Hari Dutt Kapadi passed away, SKOCH Award, India’s first Unicorn company in 2025, Rindia gets GI Tag, ISSF World Cup 2025, International Solar Alliance, Jyotirao Phule Birth Anniversary, Second Phase of the Investor Didi initiative से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

12 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 12 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
12 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 11 अप्रैल
2. हरि दत्त कापडी किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – बास्केटबॉल
3. पुलिस सुरक्षा श्रेणी में किस राज्य के पुलिस पोर्टल को स्कोच (SKOCH) पुरस्कार दिया गया है? – उत्तर प्रदेश
4. 2025 में भारत की पहला यूनिकॉर्न कंपनी कौन बन गयी है? – जसपे
5. हाल ही में जारी की गयी ‘ट्रेंड्स इन मैटरनल मोर्टेलिटी : 2000-2023’ में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – दूसरा
6. रिंडिया किस राज्य का हैंडलूम उत्पाद है जिसे GI टैग दिया गया है? – मेघालय
7. अर्जेंटीना में आयोजित ISSF विश्व कप 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया? – दूसरा
8. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ देश साझेदारी संरचना पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन बन गया है? – मॉरिशस
9. 11 अप्रैल को प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 198 वीं
10. ‘Careless People’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – सारा विन विलियम्स
11. महिलाओं को वित्तीय साक्षर बनाने के लिए निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) ने किसके साथ मिलकर निवेशक दीदी पहल के दूसरे चरण को शुरू किया है? – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
12. फिनटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने के मामले में किस देश को पहला स्थान दिया गया है? – अमेरिका
13. हाल ही में किस राज्य ने कक्षा 9 और 10 के लिए त्रि भाषा फ़ॉर्मूला लागू करने की घोषणा की है? – हरियाणा
14. रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा स्थापना में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? – राजस्थान
12 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (12 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is National Safe Motherhood Day celebrated?
(a) 9 अप्रैल / 9 April
(b) 10 अप्रैल / 10 April
(c) 11 अप्रैल / 11 April
(d) 12 अप्रैल / 12 April
2. हरि दत्त कापडी किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Hari Dutt Kapadi who passed away recently?
(a) फुटबॉल / Football
(b) हॉकी / Hockey
(c) बास्केटबॉल / Basketball
(d) टेनिस / Tennis
3. पुलिस सुरक्षा श्रेणी में किस राज्य के पुलिस पोर्टल को स्कोच (SKOCH) पुरस्कार दिया गया है? / Which state’s police portal has been awarded the SKOCH Award in the Police Security category?
(a) तेलंगाना / Telangana
(b) हरियाणा / Haryana
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
4. 2025 में भारत की पहला यूनिकॉर्न कंपनी कौन बन गयी है? /Who has become India’s first Unicorn company in 2025?
(a) अपना / Apna
(b) मनीव्यू / Moneyview
(c) लीसियस / Licious
(d) जसपे / Juspay
5. हाल ही में जारी की गयी ‘ट्रेंड्स इन मैटरनल मोर्टेलिटी : 2000-2023’ में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / Which position has been given to India in the recently released ‘Trends in Maternal Mortality: 2000-2023’?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
6. रिंडिया किस राज्य का हैंडलूम उत्पाद है जिसे GI टैग दिया गया है? / Rindia is a handloom product of which state which has been given GI tag?
(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(b) मेघालय / Meghalaya
(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(d) गुजरात / Gujarat
7. हाल ही में आयोजित ISSF विश्व कप 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया? / Which position did India achieve in the recently held ISSF World Cup 2025?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
8. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ देश साझेदारी संरचना पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन बन गया है? / Which has become the first African country to sign a country partnership framework with the International Solar Alliance?
(a) केन्या / Kenya
(b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(c) मॉरिशस / Mauritius
(d) मेडागास्कर / Madagascar
9. 11 अप्रैल को प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? / Which birth anniversary of famous social reformer Jyotirao Phule was celebrated on 11 April?
(a) 195 वीं / 195 th
(b) 196 वीं / 196 th
(c) 197 वीं / 197 th
(d) 198 वीं / 198 th
10. निम्न में से किसके द्वारा ‘Careless People’ नामक किताब लिखी गयी है? / The book titled ‘Careless People’ has been written by who among the following?
(a) सुधा मूर्ति / Sudha Murty
(b) सारा विन विलियम्स / Sarah Wynn Williams
(c) मिशेल ओबामा / Michelle Obama
(d) स्टीव वॉ / Steve Waugh
11. महिलाओं को वित्तीय साक्षर बनाने के लिए निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) ने किसके साथ मिलकर निवेशक दीदी पहल के दूसरे चरण को शुरू किया है? / With whom has the Investor Education and Protection Fund Authority (IEPFA) launched the second phase of the Investor Didi initiative to make women financially literate?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक / RBI
(b) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक / IPPB
(c) भारतीय स्टेट बैंक / SBI
(d) वित्त मंत्रालय / Finance Ministry
12. फिनटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने के मामले में किस देश को पहला स्थान दिया गया है? / Which country has been ranked first in terms of raising Fintech startup ecosystem funding?
(a) अमेरिका / America
(b) इंग्लैंड / England
(c) भारत / India
(d) चीन / China
13. हाल ही में किस राज्य ने कक्षा 9 और 10 के लिए त्रि भाषा फ़ॉर्मूला लागू करने की घोषणा की है? / Which state has recently announced the implementation of three language formula for classes 9 and 10?
(a) पंजाब / Punjab
(b) मेघालय / Meghalaya
(c) ओडिशा / Odisha
(d) हरियाणा / Haryana
14. रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा स्थापना में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? / Which state has been ranked first in solar energy installation at railway stations?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) ओडिशा / Odisha
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) तेलंगाना / Telangana
12 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (12 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 11 अप्रैल / 11 April
2. (c) बास्केटबॉल / Basketball
3. (c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
4. (d) जसपे / Juspay
5. (b) दूसरा / Second
6. (b) मेघालय / Meghalaya
7. (b) दूसरा / Second
8. (c) मॉरिशस / Mauritius
9. (d) 198 वीं / 198 th
10. (b) सारा विन विलियम्स / Sarah Wynn Williams
11. (b) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक / IPPB
12. (a) अमेरिका / America
13. (d) हरियाणा / Haryana
14.(a) राजस्थान / Rajasthan
12 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

11 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
12 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 12 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 12 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 12 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

12 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Safe Motherhood Day celebrated on which day?
Every Year National Safe Motherhood Day celebrated on 11 April,