12 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 12 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 12 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of Women and Girls in Science, Pandit Deendayal Upadhyaya Death Anniversary, International Bird Festival 2025, First BIMSTEC Youth Summit 2025, Asia’s largest Aero Show, India’s first automated biomedical waste treatment plant, world’s largest Jhumur festival, Devil Hunt Operation से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

12 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 12 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
12 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 11 फरवरी
2. 11 फरवरी 2025 kओ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गयी? – 57 वीं
3. अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा? – प्रयागराज
4. पहला बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन 2025 किस शहर में आयोजित किया गया? – गांधीनगर
5. एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन कहाँ आयोजित किया गया? – बेंगलुरु
6. डेविल हंट नामक ऑपरेशन किस देश में आयोजित किया गया? – बांग्लादेश
7. भारत के पहले स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया गया? – नई दिल्ली
8. पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) कहाँ आयोजित किया जाएगा? – मुंबई
9. भारतीय वायु सेना और किसने ‘विंग्ड रेडर’ नामक संयुक्त हवाई अभ्यास आयोजित किया? – भारतीय सेना
10. मार्सेलो किस देश के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है? – ब्राजील
11. अंगदान जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए किसने ‘अंगदान करें, जीवन बचाएं’ नामक नई पहल शुरू की है? – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
12. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – रोहित शर्मा
13. दुनिया के सबसे बड़े झुमुर महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा? – असम
14. यूनानी दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 11 फरवरी
15. क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं? – शोहली अख्तर
12 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (12 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is the International Day of Women and Girls in Science observed every year?
(A) 8 मार्च / 8 March
(B) 11 फरवरी / 11 February
(C) 5 जून / 5 June
(D) 24 जनवरी / 24 January
2. 11 फरवरी 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गई? / Which death anniversary of Pandit Deendayal Upadhyaya was observed on 11 February 2025?
(A) 50वीं / 50th
(B) 55वीं / 55th
(C) 57वीं / 57th
(D) 60वीं / 60th
3. अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव 2025 का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा? / Where will the International Bird Festival 2025 be organized?
(A) कानपुर / Kanpur
(B) भोपाल / Bhopal
(C) जयपुर / Jaipur
(D) प्रयागराज / Prayagraj
4. पहला बिम्सटेक युवा शिखर सम्मेलन 2025 किस शहर में आयोजित किया गया? / In which city was the first BIMSTEC Youth Summit 2025 held?
(A) गांधीनगर / Gandhinagar
(B) नई दिल्ली / New Delhi
(C) कोलकाता / Kolkata
(D) पटना / Patna
5. एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन कहाँ आयोजित किया गया? / Where was the inauguration of Asia’s largest Aero Show held?
(A) चेन्नई / Chennai
(B) मुंबई / Mumbai
(C) बेंगलुरु / Bengaluru
(D) हैदराबाद / Hyderabad
6. डेविल हंट नामक ऑपरेशन किस देश में आयोजित किया गया? / In which country was the operation ‘Devil Hunt’ conducted?
(A) पाकिस्तान / Pakistan
(B) बांग्लादेश / Bangladesh
(C) नेपाल / Nepal
(D) श्रीलंका / Sri Lanka
7. भारत के पहले स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार संयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया? / Where was India’s first automated biomedical waste treatment plant inaugurated?
(A) मुंबई / Mumbai
(B) कोलकाता / Kolkata
(C) पुणे / Pune
(D) नई दिल्ली / New Delhi
8. पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) कहाँ आयोजित किया जाएगा? / Where will the first World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) be held?
(A) गोवा / Goa
(B) मुंबई / Mumbai
(C) हैदराबाद / Hyderabad
(D) चंडीगढ़ / Chandigarh
9. भारतीय वायु सेना और किसने ‘विंग्ड रेडर’ नामक संयुक्त हवाई अभ्यास आयोजित किया? / Who conducted the joint air exercise ‘Winged Raider’ with the Indian Air Force?
(A) भारतीय सेना / Indian Army
(B) भारतीय नौसेना / Indian Navy
(C) बीएसएफ / BSF
(D) आईटीबीपी / ITBP
10. मार्सेलो किस देश के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की है? / Marcelo, who recently announced his retirement, belongs to which country?
(A) अर्जेंटीना / Argentina
(B) ब्राजील / Brazil
(C) स्पेन / Spain
(D) पुर्तगाल / Portugal
11. अंगदान जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए किसने ‘अंगदान करें, जीवन बचाएं’ नामक नई पहल शुरू की है? / Who launched the initiative ‘Donate Organs, Save Lives’ to promote organ donation awareness?
(A) भारतीय चिकित्सा संघ / Indian Medical Association
(B) विश्व स्वास्थ्य संगठन / World Health Organization
(C) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद / International Cricket Council
(D) नीति आयोग / NITI Aayog
12. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बन गए हैं? / Who has become the second-highest six-hitter in One Day International (ODI) cricket?
(A) जोस बटलर / Jos Buttler
(B) ट्रेविस हेड / Travis Head
(C) केन विलियम्सन / Kane Williamson
(D) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
13. दुनिया के सबसे बड़े झुमुर महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा? / In which state will the world’s largest Jhumur festival be organized?
(A) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(B) झारखंड / Jharkhand
(C) असम / Assam
(D) ओडिशा / Odisha
14. यूनानी दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is Unani Day observed every year?
(A) 10 जनवरी / 10 January
(B) 11 फरवरी / 11 February
(C) 5 मई / 5 May
(D) 9 अगस्त / 9 August
15. क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बनीं? / Who became the first female cricketer to be banned by the International Cricket Council (ICC)?
(A) लॉरेन बेल / Lauren Bell
(B) जैकी लॉर्ड / Jackie Lord
(C) शोहली अख्तर / Shohly Akhter
(D) डायना बेग / Diana Baig
12 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (12 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (B) 11 फरवरी / 11 February
2. (C) 57वीं / 57th
3. (D) प्रयागराज / Prayagraj
4. (A) गांधीनगर / Gandhinagar
5. (C) बेंगलुरु / Bengaluru
6. (B) बांग्लादेश / Bangladesh
7. (D) नई दिल्ली / New Delhi
8. (B) मुंबई / Mumbai
9. (A) भारतीय सेना / Indian Army
10. (B) ब्राजील / Brazil
11. (C) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद / International Cricket Council
12. (D) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
13. (C) असम / Assam
14. (B) 11 फरवरी / 11 February
15. (C) शोहली अख्तर / Shohly Akhter
12 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 12 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 12 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 12 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

11 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
12 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. India’s first automated biomedical waste treatment plant inaugurated in which city?
India’s first automated biomedical waste treatment plant inaugurated in New Delhi.
2. World’s largest Jhumur festival will be organised in which state?
World’s largest Jhumur festival will be organised in Assam.
3. Operation Devil Hunt started in which country?
Operation Devil Hunt started in Bangladesh.
4. First WAVE Summit will be organised in which city?
Mumbai will host the First WAVE Summit in 2025.
5. Where is the headquarters of ICC located?
The headquarters of ICC located in Dubai.