12 November 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 12 नवंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 12 November Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Pneumonia Day 2025, Mangalyaan 2, Dayton Peace Prize-Lifetime Achievement Award 2025, Mitra Shakti Exercise, India’s First Women Wellness on Wheels, Booker Prize 2025, First Blind Women’s T20 World Cup 2025, Punatsangchhu II Hydroelectric Project, ISSF World Championships, First Indian to Win an Individual Air Pistol World Title से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

12 November 2025 Current Affairs in Hindi
| Post | 12 November Current Affairs in Hindi |
| Questions | 13 |
| Category | Current Affairs Quiz |
| Language | Bilingual (Hindi & English) |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join Whatsapp Channel | Click Here |
| Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
12 November 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. पुनात्सांगछु II जलविद्युत परियोजना किस देश में है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा? – भूटान
2. ISSF विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत एयर पिस्टल विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं? – सम्राट राणा
3. दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के पहले संस्करण का उद्घाटन निम्न में से किस शहर में किया गया? – नई दिल्ली
4. पारादीप फोस्फेस्ट्स का ब्रांड अंबेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया? – राहुल द्रविड़
5. उपन्यास ‘फ्लेश’ के लिए बुकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया? – डेविड स्जेले
6. हाल ही में किस देश ने आधिकारिक तौर पर अपना खसरा मुक्त दर्जा खो दिया है? – कनाडा
7. भारत का पहला ‘महिला वेलनेस ऑन व्हील्स’ वाहन किस राज्य के द्वारा लॉन्च किया जाएगा? – तमिलनाडु
8. मित्र शक्ति अभ्यास के 11 वें संस्करण का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है? – श्रीलंका
9. कोलिन्स डिक्शनरी द्वारा निम्न में से किस शब्द को 2025 के लिए वर्ष का शब्द घोषित किया गया है? – वाइब कोडिंग
10. डेटन शांति पुरस्कार-लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 से किसे सम्मानित किया गया है? – सलमान रुश्दी
11. इसरो ने किस वर्ष तक मंगलयान 2 को मंगल ग्रह पर उतारने की घोषणा की है? – 2030
12. इंग्लैंड के प्रसिद्ध फुटबॉलर डेविड बेकहम नाइटहुड सम्मान प्राप्त करने वाले कौन से फुटबॉलर बन गए हैं? – 17 वें
13. विश्व निमोनिया दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 12 नवंबर
12 November Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (12 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है? / World Pneumonia Day is observed on which of the following days?
(a) 9 नवंबर / 9 November
(b) 10 नवंबर / 10 November
(c) 11 नवंबर / 11 November
(d) 12 नवंबर / 12 November
Q2. इसरो द्वारा मंगलयान 2 को किस वर्ष तक मंगल ग्रह पर उतारने की घोषणा की गयी है? / By which year has ISRO announced to land Mangalyaan 2 on Mars?
(a) 2028
(b) 2029
(c) 2030
(d) 2031
Q3. निम्न में से किसे हाल ही में डेटन शांति पुरस्कार-लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has recently been awarded the Dayton Peace Prize-Lifetime Achievement Award 2025?
(a) डोनाल्ड ट्रम्प / Donald Trump
(b) सलमान रुश्दी / Salman Rushdie
(c) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(d) मसाकी काशीवारा / Masaki Kashiwara
Q4. वाइब कोडिंग को निम्न में से किसके द्वारा 2025 के लिए वर्ष का शब्द घोषित किया गया है? / Which of the following words has been declared the word of the year for 2025 by the Collins Dictionary?
(a) कैम्ब्रिज डिक्शनरी / Cambridge Dictionary
(b) ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी / Oxford Dictionary
(c) मेरियम-वेबस्टर डिक्शनरी / Merriam-Webster Dictionary
(d) कोलिन्स डिक्शनरी / Collins Dictionary
Q5. भारत और किस देश के बीच मित्र शक्ति अभ्यास के 11 वें संस्करण आयोजित किया जा रहा है? / The 11th edition of the Mitra Shakti exercise is being held between India and which country?
(a) मंगोलिया / Mangolia
(b) जापान / Japan
(c) श्रीलंका / Sri Lanka
(d) इंग्लैंड / England
Q6. निम्न में से किस राज्य ने भारत का पहला ‘महिला वेलनेस ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया है? / Which of the following states has launched India’s first Women Wellness on Wheels?
(a) बिहार / Bihar
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) राजस्थान / Rajasthan
Q7. निम्न में से किस देश ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपना खसरा मुक्त दर्जा खो दिया है? / Which of the following countries has recently officially lost its measles-free status?
(a) कनाडा / Canada
(b) मेक्सिको / Mexico
(c) अमेरिका / America
(d) नीदरलैंड / Netherlands
Q8. हाल ही में किसे बुकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया? / Who was recently awarded the Booker Prize 2025?
(a) पॉल लिंच / Paul Lynch
(b) किरन देसाई / Kiran Desai
(c) सामंथा हार्वे / Samantha Harvey
(d) डेविड स्जेले / David Sjele
Q9. निम्न में से किसे पारादीप फोस्फेस्ट्स का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of Paradip Phosfests?
(a) अभिनव बिंद्रा / Abhinav Bindra
(b) झूलन गोस्वामी / Jhulan Goswami
(c) राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid
(d) सौरव गांगुली / Saurav Ganguli
Q10. निम्न में से किस शहर में पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व का उद्घाटन किया गया? / In which of the following cities was the first Blind Women’s T20 World Cup inaugurated?
(a) मेलबर्न / Melbourne
(b) नई दिल्ली / New Delhi
(c) ओवल / Oval
(d) पटना / Patna
Q11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस देश में पुनात्सांगछु II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा? / In which country will the Punatsangchhu II Hydroelectric Project be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi?
(a) मालदीव / Maldives
(b) अफगानिस्तान / Afghanistan
(c) श्रीलंका / Sri Lanka
(d) भूटान / Bhutan
Q12. सम्राट राणा ने काहिरा में आयोजित ISSF विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। वे व्यक्तिगत एयर पिस्टल विश्व खिताब जीतने वाले कौन से भारतीय बन गए हैं? / Samrat Rana has won the gold medal in the men’s 10m air pistol event at the ISSF World Championships in Cairo. He has become the first Indian to win an individual air pistol world title?
(a) पहले / First
(b) दूसरे / Second
(c) तीसरे / Third
(d) चौथे / Fourth
Q13. इंग्लैंड के प्रसिद्ध फुटबॉलर डेविड बेकहम नाइटहुड सम्मान प्राप्त करने वाले कौन से फुटबॉलर बन गए हैं? / England’s famous footballer David Beckham has become which footballer to receive knighthood?
(a) 15 वें / 15 th
(b) 16 वें / 16 th
(c) 17 वें / 17 th
(d) 18 वें / 18 th
12 नवंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (12 November 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 12 नवंबर / 12 November
2. (c) 2030
3. (b) सलमान रुश्दी / Salman Rushdie
4. (d) कोलिन्स डिक्शनरी / Collins Dictionary
5. (c) श्रीलंका / Sri Lanka
6. (b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
7. (a) कनाडा / Canada
8. (d) डेविड स्जेले / David Sjele
9. (c) राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid
10. (b) नई दिल्ली / New Delhi
11. (d) भूटान / Bhutan
12. (a) पहले / First
13. (c) 17 वें / 17 th
12 November 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

11 नवंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
12 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 12 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 12 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 12 November 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
| Telegram | Click Here |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
12 November 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Pneumonia Day celebrated on which day?
Every Year World Pneumonia Day celebrated on 12 November.



