[PDF] 13 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 13 February 2025 Current Affairs in Hindi

13 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 13 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 13 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Darwin Day 2025, International Governance Summit, First Olympic Esports Games, Indian Snooker Championship, New name of Hindustan Jet Trainer HJT-36, Corruption Perception Index 2024, India Energy Week 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

13 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 13 February Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

13 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. अंतर्राष्ट्रीय डार्विन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 12 फरवरी 

2. किस देश के द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय शासन सम्मेलन की मेजबानी की गयी? – भारत  

3. किस शहर में 14 वें एशियाई मत्स्य मंच का आयोजन किया गया? – नई दिल्ली  

4. पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स 2027 का आयोजन किस देश में किया जाएगा? – सऊदी अरब 

5. हाल ही में किसने अपना 36 वां भारतीय स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीता है? –  लक्ष्य सेन  

6. भारत ने किस वर्ष तक लिम्फेटिक फाइलेरियासिस को ख़त्म करने का लक्ष्य रखा है? – 2027  

7. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के प्रशिक्षण विमान हिंदुस्तान जेट ट्रेनर, एचजेटी-36 का नाम बदलकर क्या रखा गया है? – यशस 

8. हाल ही में जारी किए गए भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2024 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 96 वां 

9. निम्न में से किस शहर में ‘भारत ऊर्जा सप्ताह 2025’ को लॉन्च किया गया? – नई दिल्ली 

10. आपात अरब शिखर सम्मलेन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? – काहिरा 

11. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर केंद्रित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन आयोजन किया गया? – फ्रांस 

12. थाईपुसम महोत्सव किस राज्य में मनाया गया है? – तमिलनाडु   

13. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने किस देश में कृषि खाद्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए ‘उगबाद’ नामक परियोजना को शुरू किया है? – सोमालिया 

14. भारत ने थाईलैंड में आयोजित की गयी पैरा तीरंदाजी एशिया कप 2025 में कौन सा स्थान प्राप्त किया है? – पहला 

15. निम्न में से किस देश ने कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण का उपयोग करके अंतरिक्ष में रॉकेट ईंधन के लिए ऑक्सीजन का निर्माण किया है? – चीन 

13 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (13 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. अंतर्राष्ट्रीय डार्विन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is International Darwin Day celebrated every year?

(A) 10 फरवरी / 10 February

(B) 12 फरवरी / 12 February

(C) 15 फरवरी / 15 February

(D) 18 फरवरी / 18 February

2. किस देश के द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय शासन सम्मेलन की मेजबानी की गई? / Which country hosted the International Governance Summit for the first time?

(A) अमेरिका / USA

(B) भारत / India

(C) जापान / Japan

(D) जर्मनी / Germany

3. किस शहर में 14वें एशियाई मत्स्य मंच का आयोजन किया गया? / In which city was the 14th Asian Fisheries Forum organized?

(A) मुंबई / Mumbai

(B) कोलकाता / Kolkata

(C) नई दिल्ली / New Delhi

(D) चेन्नई / Chennai

4. पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स 2027 का आयोजन किस देश में किया जाएगा? / Which country will host the first Olympic Esports Games in 2027?

(A) अमेरिका / USA

(B) चीन / China

(C) फ्रांस / France

(D) सऊदी अरब / Saudi Arabia

5. हाल ही में किसने अपना 36वां भारतीय स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीता है? / Who recently won his 36th Indian Snooker Championship title?

(A) पंकज आडवाणी / Pankaj Advani

(B) लक्ष्य सेन / Lakshya Sen

(C) आदित्य मेहता / Aditya Mehta

(D) गीता सेठी / Geet Sethi

6. भारत ने किस वर्ष तक लिम्फेटिक फाइलेरियासिस को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है? / By which year has India set a target to eliminate Lymphatic Filariasis?

(A) 2025

(B) 2027

(C) 2030

(D) 2035

7. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के प्रशिक्षण विमान हिंदुस्तान जेट ट्रेनर, एचजेटी-36 का नाम बदलकर क्या रखा गया है? / What is the new name of Hindustan Jet Trainer HJT-36 of Hindustan Aeronautics Limited (HAL)?

(A) तेजस / Tejas

(B) गरुड़ / Garud

(C) यशस / Yashas

(D) वज्र / Vajra

8. हाल ही में जारी किए गए भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2024 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / What is India’s rank in the Corruption Perception Index 2024?

(A) 85वां / 85th

(B) 90वां / 90th

(C) 96वां / 96th

(D) 100वां / 100th

9. निम्न में से किस शहर में ‘भारत ऊर्जा सप्ताह 2025’ को लॉन्च किया गया? / In which city was ‘India Energy Week 2025’ launched?

(A) नई दिल्ली / New Delhi

(B) बेंगलुरु / Bengaluru

(C) मुंबई / Mumbai

(D) हैदराबाद / Hyderabad

10. आपात अरब शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? / In which city will the Emergency Arab Summit be held?

(A) रियाद / Riyadh

(B) काहिरा / Cairo

(C) दुबई / Dubai

(D) अम्मान / Amman

11. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर केंद्रित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया? / Where was the 3rd International Summit on Artificial Intelligence (AI) held?

(A) जर्मनी / Germany

(B) दक्षिण कोरिया / South Korea

(C) कनाडा / Canada

(D) फ्रांस / France

12. थाईपुसम महोत्सव किस राज्य में मनाया गया? / In which state was the Thaipusam festival celebrated?

(A) केरल / Kerala

(B) कर्नाटक / Karnataka

(C) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(D) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

13. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने किस देश में कृषि खाद्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए ‘उगबाद’ नामक परियोजना को शुरू किया है? / In which country did the Food and Agriculture Organization (FAO) launch the ‘Ugbad’ project to strengthen agri-food systems?

(A) केन्या / Kenya

(B) सोमालिया / Somalia

(C) सूडान / Sudan

(D) नाइजीरिया / Nigeria

14. भारत ने थाईलैंड में आयोजित पैरा तीरंदाजी एशिया कप 2025 में कौन सा स्थान प्राप्त किया है? / What position did India secure in the Para Archery Asia Cup 2025 held in Thailand?

(A) पहला / 1st

(B) दूसरा / 2nd

(C) तीसरा / 3rd

(D) चौथा / 4th

15. निम्न में से किस देश ने कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण का उपयोग करके अंतरिक्ष में रॉकेट ईंधन के लिए ऑक्सीजन का निर्माण किया है? – चीन 

(A) भारत / India 

(B) अमेरिका / America 

(C) चीन / China 

(D) रूस / Russia 

13 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (13 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (B) 12 फरवरी / 12 February

2. (B) भारत / India

3. (C) नई दिल्ली / New Delhi

4. (D) सऊदी अरब / Saudi Arabia

5. (A) पंकज आडवाणी / Pankaj Advani

6. (B) 2027

7. (C) यशस / Yashas

8. (C) 96वां / 96th

9. (A) नई दिल्ली / New Delhi

10. (B) काहिरा / Cairo

11. (D) फ्रांस / France

12. (C) तमिलनाडु / Tamil Nadu

13. (B) सोमालिया / Somalia

14. (A) पहला / 1st

15. (C) चीन / China 

13 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 13 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 13 February 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 13 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

12 फरवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

13 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Which country will host the First Olympic Esports Games?

Saudi Arabia will host First Olympic Esports Games in 2027.

2. Thaipusam festival celebrated in which state?

Thaipusam festival celebrated in Tamilnadu. Thaipusam festival is important festival in Tamilnadu that is celebrated in Lord Murugans Temple.

3. Which country organised 3rd International Summit on Artificial Intelligence (AI)?

3rd International Summit on Artificial Intelligenced organised in France.

4. 14th Asian Fisheries Forum organized in which city?

14th Asian Fisheries Forum organized in New Delhi.

Sharing is Caring

Leave a Comment