[PDF] 13 मई 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 13 May 2025 Current Affairs in Hindi

13 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 13 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 13 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Nurses Day 2025, Vesak Poya Festival, Virat Kohli Retirement, World’s Longest Banana, Nayi Disha Initiative, Archery World Cup, First Pangenome of Asian Rice, United Nations Global Road Safety Week से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

13 May 2025 Current Affairs in Hindi

Post 13 May Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

13 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल कब मनाया जाता है?  – 12 मई 

2. हाल ही में किस भारतीय दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट सन्यास ले लिया है? – विराट कोहली 

3. गौतम बुद्ध से संबंधित वेसाक पोया उत्सव किस देश में मनाया गया? – श्री लंका 

4. तीरंदाजी विश्व कप के दूसरा चरण कहाँ आयोजित किया गया जिसमें भारत ने 7 पदक जीते हैं? – शंघाई 

5. स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने कौन सी पहल शुरू की है? – नयी दिशा 

6. मूसा इंडंडामैनेंसिस नामक दुनिया का सबसे लंबा केला किस स्थान पर पाया गया है? – अंडमान निकोबार 

7. पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली भारत की पहली विधानसभा किसे बनाया जाएगा? – दिल्ली विधानसभा  

8. हाल ही में किस देश में शतरंज खेलने पर रोक लगा दी गयी है? – अफगानिस्तान  

9. 8 वां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह 12 मई से कब तक मनाया जाएगा? – 18 मई 

10. किस राज्य ने रक्षा कर्मियों को संपत्ति कर से छूट प्रदान की है? – आंध्र प्रदेश 

11. भारत की अमूर्त विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए किस स्थान पर ‘भारत बोध केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है? – नई दिल्ली 

12. किस देश के वैज्ञानिकों ने एशियाई चावल के पहले पैनजीनोम को विकसित किया है? – चीन 

13. हाल ही किस देश ने भारत के निवेशकों, दीर्घकालिक पर्यटकों और विदेशी पेशेवरों के लिए 10 वर्षीय गोल्डन वीजा शुरू करने की घोषणा की है? – वियतनाम 

14. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में ब्रह्मोस मिसाइल की उत्पादन इकाई शुरू की है? – लखनऊ 

15. किस राज्य से संबंधित सांगरी को हाल ही में GI टैग दिया गया है? – राजस्थान

13 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (13 May 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है? / International Nurses Day is celebrated on which of the following days?

(a) 13 मई / 13 May 

(b) 12 मई / 12 May 

(c) 11 मई / 11 May 

(d) 10 मई / 10 May

2. निम्न में से किस देश में वेसाक पोया उत्सव मनाया गया? / In which of the following countries Vesak Poya festival was celebrated?

(a) कंबोडिया / Cambodia 

(b) अफगानिस्तान / Afghanistan  

(c) चीन / China 

(d) श्रीलंका / Sri Lanka

3. भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में क्रिकेट के किस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है? / Indian star cricketer Virat Kohli has recently retired from which format of cricket? 

(a) टेस्ट क्रिकेट / Test Cricket 

(b) एकदिवसीय क्रिकेट / ODI Cricket 

(c) T20 क्रिकेट / T20 Cricket 

(d) घरेलू क्रिकेट / Domestic Cricket

4. निम्न में से किस देश ने शतरंज खेलने पर रोक लगा दी है? / Which of the following countries has banned the playing of Chess? 

(a) कुवैत / Kuwait 

(b) यमन / Yemen 

(c) अफगानिस्तान / Afghanistan 

(d) मोरक्को / Morocco

5. निम्न में से किस विधानसभा को भारत की पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली पहली विधानसभा बनाया जाएगा? / Which of the following assembly will be made the first assembly of India to be completely run on solar energy?

(a) दिल्ली विधानसभा / Delhi Assembly 

(b) बिहार विधानसभा / Bihar Assembly 

(c) तेलंगाना विधानसभा / Telangana Assembly 

(d) महाराष्ट्र विधानसभा / MAharashtra Assembly 

6. निम्न में से किस स्थान पर मूसा इंडंडामैनेंसिस नामक दुनिया का सबसे लंबा केला पाया गया है? / In which of the following places the world’s longest banana named Musa Indandamanensis has been found?

(a) लद्दाख / Ladakh 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar

(d) बिहार / Bihar 

7. निम्न में से किसने स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए ‘नयी दिशा’ नामक पहल शुरू की गयी है? / Who among the following has launched an initiative called ‘Nayi Disha’ to connect school dropouts with education?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) दिल्ली पुलिस / Delhi Police 

(c) खेल मंत्रालय / Sports Ministry 

(d) बिहार / Bihar 

8. तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण का आयोजन किस शहर में आयोजित किया गया जिसमें भारत ने 7  पदक जीते हैं? / In which city was the second stage of the Archery World Cup organized in which India won 7 medals?

(a) शंघाई / Shanghai 

(b) बैंकॉक / Bangkok 

(c) नई दिल्ली / New Delhi 

(d) टोक्यो / Tokyo 

9. एशियाई चावल के पहले पैनजीनोम को हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है? / The first pangenome of Asian rice has been recently developed by scientists of which country?

(a) भारत / India 

(b) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(c) सिंगापुर / Singapore 

(d) चीन / China  

10. निम्न में से किस शहर में भारत की अमूर्त विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए ‘भारत बोध केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है? / In which of the following cities, ‘Bharat Bodhi Kendra’ has been inaugurated to preserve and promote the intangible heritage of India?

(a) मुंबई / Mumbai 

(b) पटना / Patna 

(c) नई दिल्ली / New Delhi 

(d) राजगीर / Rajgir 

11. निम्न में से किस राज्य ने रक्षा कर्मियों को संपत्ति कर से छूट देने की घोषणा की है? / Which of the following states has announced exemption from property tax for defence personnel?

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) बिहार / Bihar 

(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

12. 12 से 18 मई तक संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह के कौन से संस्करण का आयोजन किया जाएगा? / Which edition of the United Nations Global Road Safety Week will be held from 12 to 18 May? 

(a) सातवें / Seventh 

(b) आठवें / Eighth 

(c) नौवें / Ninth 

(d) दसवें / Tenth 

13. वियतनाम ने किस देश के निवेशकों, दीर्घकालिक पर्यटकों और विदेशी पेशेवरों के लिए 10 वर्षीय गोल्डन वीजा शुरू करने की घोषणा की है? / Vietnam has announced the launch of a 10-year Golden Visa for investors, long-term tourists and foreign professionals from which country? 

(a) अमेरिका / America 

(b) जापान / Japan 

(c) सिंगापुर / Singapore 

(d) भारत / India 

14. हाल ही में किस शहर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल की उत्पादन इकाई शुरू की है? / In which city has Defense Minister Rajnath Singh recently launched the production unit of Brahmos missile?  

(a) लखनऊ / Lucknow 

(b) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar 

(c) मुंबई / Mumbai 

(d) चेन्नई / Chennai 

15. सांगरी किस राज्य से संबंधित है जिसे हाल ही में GI टैग दिया गया है? / Sangri belongs to which state which has recently been given GI tag? 

(a) राजस्थान / Rajasthan 

(b) कर्नाटक / Karnataka  

(c) हरियाणा / Haryana 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra 

13 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (13 May 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 12 मई / 12 May 

2. (d) श्रीलंका / Sri Lanka

3. (a) टेस्ट क्रिकेट / Test Cricket 

4. (c) अफगानिस्तान / Afghanistan 

5. (a) दिल्ली विधानसभा / Delhi Assembly 

6. (c) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar

7. (b) दिल्ली पुलिस / Delhi Police 

8. (a) शंघाई / Shanghai 

9. (d) चीन / China  

10. (c) नई दिल्ली / New Delhi 

11. (a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

12. (b) आठवें / Eighth 

13. (d) भारत / India 

14. (a) लखनऊ / Lucknow 

15. (a) राजस्थान / Rajasthan 

13 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

12 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


13 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 13 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 13 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 13 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

13 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Nurses Day celebrated on which day?

Every Year International Nurses Day celebrated on 12 May.

Sharing is Caring

Leave a Comment