14 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 14 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 14 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Chagas Disease Day 2025, World’s First 3D printed Railway Station, Kumudini Lakhia Passed Away, James Anderson awarded the title of Knighthood, Khultabad renamed as Ratnapur, Bartan Bank Campaign, 106th anniversary of the Jallianwala Bagh Massacre, International Youth Conference, First Player to hit 1000 fours in Indian Premier League से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

14 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 14 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
14 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व चगास रोग दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 14 अप्रैल
2. कुमुदिनी लाखिया किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं जिनका हाल ही में निधन हो गया? – कथक
3. किस क्रिकेटर को उनकी सेवाओं के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है? – जेम्स एंडरसन
4. दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड रेलवे स्टेशन किस देश में बनाया गया है? – जापान
5. भारत की सातवीं सबसे बड़ी दूध सहकारी संस्था मिल्कफेड ने अपने वेरका डेयरी ब्रांड के लिए किसे अपने शुभंकर के रूप में लॉन्च किया है? – वीरा
6. किस राज्य के खुल्ताबाद शहर का नाम बदलकर ‘रत्नापुर’ करने की घोषणा की गयी है? – महाराष्ट्र
7. किस राज्य सरकार ने प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए 1,000 पंचायतों में ‘बर्तन बैंक’ शुरू करने की घोषणा की है? – राजस्थान
8. 13 अप्रैल 2025 को जलियांवाला बाग हत्याकांड की कौन सी वर्षगाँठ मनाई गयी? – 106 वीं
9. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने लंबी दूरी के ग्लाइड बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसका क्या नाम है? – गौरव
10. अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मलेन का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया गया? – सिक्किम
11. IPL में 1000 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – विराट कोहली
12. किस राज्य में एकीकृत स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया गया है? – ओडिशा
13. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपालों द्वारा भेजे गए विधेयकों पर राष्ट्रपति के निर्णय लेने के लिए कितनी समयसीमा निर्धारित की गयी है? – 3 महीने
14. केरल और किस राज्य ने संयुक्त रूप से नीलगिरि तहर की आबादी का सर्वेक्षण करने की घोषणा की है? – तमिलनाडु
14 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (14 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व चगास रोग दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Chagas Disease Day is observed on which of the following days?
(a) 14 अप्रैल / 14 April
(b) 13 अप्रैल / 13 April
(c) 12 अप्रैल / 12 April
(d) 11 अप्रैल / 11 April
2. कुमुदिनी लाखिया किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Kumudini Lakhia, who passed away recently, is related to which classical dance?
(a) भरतनाट्यम / Bharatnatyam
(b) मोहिनीअट्टम / Mohiniattam
(c) कथक / Kathak
(d) कथकली / Kathakali
3. जेम्स एंडरसन किस देश से संबंधित खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी सेवाओं के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है? / James Anderson is a player from which country who has been awarded the title of knighthood for his services?
(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(b) इंग्लैंड / England
(c) न्यूजीलैंड / Newzealand
(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
4. निम्न में से किस देश में दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड रेलवे स्टेशन बनाया गया है? / In which of the following countries has the world’s first 3D printed railway station been built?
(a) जापान / Japan
(b) जर्मनी / Germany
(c) श्रीलंका / Sri Lanka
(d) दक्षिण कोरिया / South Korea
5. भारत की सातवीं सबसे बड़ी दूध सहकारी संस्था मिल्कफेड ने अपने वेरका डेयरी ब्रांड के लिए किसे अपने शुभंकर के रूप में लॉन्च किया है? / Milkfed, India’s seventh largest milk cooperative, has launched whom as its mascot for its Verka Dairy brand?
(a) नंदिनी / Nandini
(b) वीरा / Vira
(c) कामधेनु / Kamdhenu
(d) लाली / Lali
6. खुल्ताबाद किस राज्य में स्थित है जिसका नाम बदलकर ‘रत्नापुर’ करने की घोषणा की गयी है? / In which state is Khultabad located, whose name has been announced to be changed to ‘Ratnapur’?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) झारखण्ड / Jharkhand
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
7. निम्न में से किस राज्य में प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए 1,000 पंचायतों में ‘बर्तन बैंक’ शुरू करने की घोषणा की गयी है? / In which of the following states, it has been announced to start ‘Bartan Bank’ in 1,000 panchayats to deal with plastic waste?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
8. निम्न में से किस दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106 वीं वर्षगाँठ मनाई गयी? / On which of the following days the 106th anniversary of the Jallianwala Bagh massacre was observed?
(a) 11 अप्रैल / 11 April
(b) 12 अप्रैल / 12 April
(c) 13 अप्रैल / 13 April
(d) 14 अप्रैल / 14 April
9. हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने लंबी दूरी के ग्लाइड बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसका क्या नाम है? / Recently the Defense Research and Development Organization has successfully tested a long-range glide bomb. What is its name?
(a) चेतक / Chetak
(b) भैरव / Bhairav
(c) सुदर्शन / Sudarshan
(d) गौरव / Gaurav
10. निम्न में से किस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मलेन आयोजित किया गया? / In which of the following states was the International Youth Conference held?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) सिक्किम / Sikkim
(c) बिहार / Bihar
(d) कर्नाटक / Karnataka
11. निम्न में से कौन इंडियन प्रीमियर लीग में 1000 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं? / Who among the following has become the first player to hit 1000 fours in the Indian Premier League?
(a) के. एल . राहुल / KL Rahul
(b) ट्रेविस हेड / Travis Head
(c) विराट कोहली / Virat Kohli
(d) ऋषभ पन्त / Rishabh Pant
12. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा निम्न में से किस राज्य में एकीकृत स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया गया है? / In which of the following states the Integrated Health Insurance Scheme has been launched by Union Health Minister JP Nadda?
(a) बिहार / Bihar
(b) असम / Assam
(c) केरल / Kerala
(d) ओडिशा / Odisha
13. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपालों द्वारा भेजे गए विधेयकों पर राष्ट्रपति के निर्णय लेने के लिए कितनी समयसीमा निर्धारित की गयी है? / Recently, what is the time limit set by the Supreme Court for the President to take a decision on the bills sent by the Governors?
(a) 3 महीने / 3 Months
(b) 6 महीने / 6 Months
(c) 9 महीने / 9 Months
(d) 1 साल / 1 Year
14. निम्न में से किस राज्य के साथ मिलकर तमिलनाडु संयुक्त रूप से नीलगिरि तहर की आबादी का सर्वेक्षण करेगा? / In collaboration with which of the following states, Tamil Nadu will jointly survey the Nilgiri Tahr population?
(a) गोवा / Goa
(b) तेलंगाना / Telangana
(c) केरल / Kerala
(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
14 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (14 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (a) 14 अप्रैल / 14 April
2. (c) कथक / Kathak
3. (b) इंग्लैंड / England
4. (a) जापान / Japan
5. (b) वीरा / Vira
6. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra
7. (a) राजस्थान / Rajasthan
8. (c) 13 अप्रैल / 13 April
9. (d) गौरव / Gaurav
10. (b) सिक्किम / Sikkim
11. (c) विराट कोहली / Virat Kohli
12. (d) ओडिशा / Odisha
13. (a) 3 महीने / 3 Months
14. (c) केरल / Kerala
14 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

12 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
14 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 14 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 14 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 14 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

14 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Chagas Disease Day celebrated on which day?
Every Year World Chagas Disease Day celebrated on 14 April,