14 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 14 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 14 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Women’s Day 2025, ICC Champions Trophy 2025, Har Khet-Swasth Khet campaign, ICC Player of the Month award for January 2025, Asia’s first life-sized animatronic elephant “Elli”, 4th Artificial Intelligence Summit, IIFA Outstanding Achievement Award 2024 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

14 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 14 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
14 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 13 फरवरी
2. महंत सतेन्द्र दास किस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के मुख्य पुजारी थे। जिनका हाल ही में निधन हो गया? – राम मंदिर
3. लोकसभा ने संसद में हाल ही में कितनी नई भाषाओं में ट्रांसलेशन सेवाओं की मंजूरी दी गयी है? – 6
4. किस भारतीय को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का राजदूत नियुक्त किया गया है? – शिखर धवन
5. मृदा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान किस राज्य में शुरू किया है? – हरियाणा
6. जनवरी 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता है? – बेथ मूनी और जोमेल वारिकन
7. एशिया के पहले आदमकद एनिमेट्रोट्रिक हाथी एली का अनावरण किस शहर में किया गया है? – बेंगलुरु
8. किस देश में चौथे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा? – भारत
9. इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – विराट कोहली
10. IIFA उत्कृष्ट उपाधि पुरस्कार के लिए निम्न में से किसे चुना गया है? – राकेश रौशन
11. कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस को किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है? – ग्रीस
12. वित्तीय समाधान नवाचार के लिए 2024 हुरुन इंडस्ट्री अचीवमेंट अवार्ड किसे प्रदान किया गया है? – डॉ. राज पी. नारायणम
13. इली बोलोजन को किस देश के कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है? – रोमानिया
14. हाल ही में आयोजित रोटरडैम ओपन का खिताब किसने जीता है? – कार्लोस अल्कराज
15. राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप शोजंपिंग 2025 किस शहर में आयोजित की गयी? – मेरठ
14 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (14 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is National Women’s Day celebrated every year?
a) 8 मार्च / 8 March
b) 13 फरवरी / 13 February
c) 15 अगस्त / 15 August
d) 2 अक्टूबर / 2 October
2. महंत सतेन्द्र दास किस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के मुख्य पुजारी थे? / Mahant Satendra Das was the chief priest of which famous religious site?
a) राम मंदिर / Ram Mandir
b) सोमनाथ मंदिर / Somnath Temple
c) काशी विश्वनाथ मंदिर / Kashi Vishwanath Temple
d) बद्रीनाथ मंदिर / Badrinath Temple
3. लोकसभा ने हाल ही में संसद में कितनी नई भाषाओं में ट्रांसलेशन सेवाओं की मंजूरी दी है? / How many new languages have been approved for translation services in Parliament by Lok Sabha recently?
a) 4
b) 5
c) 6
d) 7
4. किस भारतीय खिलाड़ी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का राजदूत नियुक्त किया गया है? / Which Indian player has been appointed as the ambassador for ICC Champions Trophy 2025?
a) महेंद्र सिंह धोनी / M.S. Dhoni
b) आशीष नेहरा / Ashish Nehra
c) वीरेन्द्र सहवाग / Virendra Sehwag
d) शिखर धवन / Shikhar Dhawan
5. मृदा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ‘हर खेत-स्वस्थ खेत’ अभियान किस राज्य में शुरू किया है? / In which state has the ‘Har Khet-Swasth Khet’ campaign been launched to promote soil health?
a) पंजाब / Punjab
b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
c) हरियाणा / Haryana
d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
6. जनवरी 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता है? / Who won the ICC Player of the Month award for January 2025?
a) बेथ मूनी और जोमेल वारिकन / Beth Mooney and Jomel Warrican
b) विराट कोहली और अमेलिया केर / Virat Kohli and Amelia Kerr
c) स्मृति मंधाना और बेन स्टोक्स / Smriti Mandhana and Ben Stokes
d) डेविड वॉर्नर और हरमनप्रीत कौर / David Warner and Harmanpreet Kaur
7. एशिया के पहले आदमकद एनिमेट्रोनिक हाथी एली का अनावरण किस शहर में किया गया? / In which city was Asia’s first life-sized animatronic elephant “Elli” unveiled?
a) मुंबई / Mumbai
b) बेंगलुरु / Bengaluru
c) कोलकाता / Kolkata
d) चेन्नई / Chennai
8. किस देश में चौथे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा? / In which country will the 4th Artificial Intelligence Summit be held?
a) भारत / India
b) अमेरिका / USA
c) चीन / China
d) जापान / Japan
9. इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं? / Who became the first Indian player to score 4000 international runs against England?
a) हार्दिक पंड्या / Hardik Pandya
b) विराट कोहली / Virat Kohli
c) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
d) रविन्द्र जडेजा / Ravindra Jadeja
10. IIFA उत्कृष्ट उपाधि पुरस्कार 2024 के लिए किसे चुना गया है? / Who has been chosen for the IIFA Outstanding Achievement Award 2024?
a) अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachchan
b) करण जौहर / Karan Johar
c) शाहरुख खान / Shahrukh Khan
d) राकेश रोशन / Rakesh Roshan
11. कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस को किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है? / Constantine Tassoulas has been appointed as the new president of which country?
a) फ्रांस / France
b) ग्रीस / Greece
c) इटली / Italy
d) स्पेन / Spain
12. 2024 हुरुन इंडस्ट्री अचीवमेंट अवार्ड किसे प्रदान किया गया है? / Who has been awarded the 2024 Hurun Industry Achievement Award?
a) नंदन नीलेकणि / Nandan Nilekani
b) डॉ. राज पी. नारायणम / Dr. Raj P. Narayanam
c) मुकेश अंबानी / Mukesh Ambani
d) सुंदर पिचाई / Sundar Pichai
13. इली बोलोजन को किस देश के कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है? / Ilie Bolojan has been appointed as the acting president of which country?
a) जर्मनी / Germany
b) ब्राज़ील / Brazil
c) रोमानिया / Romania
d) अर्जेंटीना / Argentina
14. हाल ही में आयोजित रोटरडैम ओपन का खिताब किसने जीता है? / Who recently won the Rotterdam Open title?
a) नोवाक जोकोविच / Novak Djokovic
b) कार्लोस अल्कराज / Carlos Alcaraz
c) डेनियल मेदवेदेव / Daniil Medvedev
d) राफेल नडाल / Rafael Nadal
15. राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप शोजंपिंग 2025 किस शहर में आयोजित की गई? / In which city was the National Equestrian Championship Show Jumping 2025 held?
a) दिल्ली / Delhi
b) जयपुर / Jaipur
c) मेरठ / Meerut
d) पुणे / Pune
14 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (14 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. b) 13 फरवरी / 13 February
2. a) राम मंदिर / Ram Mandir
3. c) 6
4. d) शिखर धवन / Shikhar Dhawan
5. c) हरियाणा / Haryana
6. a) बेथ मूनी और जोमेल वारिकन / Beth Mooney and Jomel Warrican
7. b) बेंगलुरु / Bengaluru
8. a) भारत / India
9. b) विराट कोहली / Virat Kohli
10. d) राकेश रोशन / Rakesh Roshan
11. b) ग्रीस / Greece
12. b) डॉ. राज पी. नारायणम / Dr. Raj P. Narayanam
13. c) रोमानिया / Romania
14. b) कार्लोस अल्कराज / Carlos Alcaraz
15. c) मेरठ / Meerut
14 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 14 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 14 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 14 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

13 जनवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
14 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. What is the capital of Greece?
The Capital of Greece is Athens.
2. Where is the headquarters of ICC?
The headquarters of the ICC is located in Dubai, United Arab Emirates.
3. ICC Champions Trophy 2025 will be held in which country?
3. ICC Champions Trophy 2025 will be held in Pakistan. But India will not play any match in Pakistan.
4. What is the full form of ICC?
The full form of ICC is International Cricket Council.