14 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 14 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 14 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Shark Awareness Day 2025, Gingee Fort Become UNESCO World Heritage Site, Men’s Singles Wimbledon 2025, Harikrishnan A. Become 87th Grandmaster of India, Operation Shiva for Amarnath Yatra, PM E-Drive Scheme, Arthunkal Police Station Become India’s first ISO-certified station, United Nations Population Prize 2025, Swachhta Survey 2024, PEN Pinter Award 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

14 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 14 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
14 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विंबलडन 2025 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है? – जैनिक सिनर
2. अंतर्राष्ट्रीय शार्क जागरूकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 14 जुलाई
3. अर्थुनकल पुलिस स्टेशन निम्न में से किस राज्य में स्थित है जो भारत का पहला आईएसओ-प्रमाणित स्टेशन बना है? – केरल
4. किसे सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – अभिजीत किशोर
5. किस भारतीय ने व्यक्तिगत श्रेणी में 2025 का संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार जीता है? – वर्षा देशपांडे
6. पर्यावरण-अनुकूल माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में कौन सी योजना शुरू की गयी है? – पीएम ई-ड्राइव योजना
7. भारत के प्राचीन पांडुलिपि ज्ञान के संरक्षण के लिए पहला वैश्विक पांडुलिपि विरासत सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
8. यूनेस्को द्वारा हाल ही में मराठा शासकों द्वारा निर्मित कितने ऐतिहासिक किलों को अपनी विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया? – 12
9. हाल ही में अमरनाथ यात्रा सुरक्षा के लिए भारतीय सेना ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है? – ऑपरेशन शिवा
10. हाल ही में भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं? – हरिकृष्णन ए
11. ऐतिहासिक जिंजी किला किस राज्य में स्थित है जिसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में चुना गया है? – तमिलनाडु
12. कोटा श्रीनिवास राव कौन थे जिनका 83 वर्षीय की आयु में निधन हो गया? – अभिनेता
13. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में किस शहर को पहला स्थान दिया गया है? – अहमदाबाद
14. पेन पिंटर 2025 का पुरस्कार किसने जीता है? – लीला अबुलेला
14 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (14 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय शार्क जागरूकता दिवस मनाया जाता है? / International Shark Awareness Day is observed on which of the following days?
(a) 15 जुलाई / 15 July
(b) 14 जुलाई / 14 July
(c) 13 जुलाई / 13 July
(d) 12 जुलाई / 12 July
2. निम्न में से किस राज्य में स्थित ऐतिहासिक जिंजी किले को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है? / The historic Gingee Fort located in which of the following states has been declared a UNESCO World Heritage Site?
(a) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(b) बिहार / Bihar
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
3. हाल ही में आयोजित विंबलडन 2025 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है? / Who won the men’s singles title in the recently held Wimbledon 2025?
(a) जैनिक सिनर / Jannic Sinner
(b) कार्लोस अल्कराज / Carlos Alcaraz
(c) नोवाक जोकोविच / Novac Djokovic
(d) टेलर फ्रिट्ज / Taylor Fritz
4. हाल ही में हरिकृष्णन ए. भारत के कौन से ग्रैंडमास्टर बन गए हैं? / Recently Harikrishnan A. has become which Grandmaster of India?
(a) 84 वें / 84 th
(b) 85 वें / 85 th
(c) 86 वें / 86 th
(d) 87 वें / 87 th
5. भारतीय सेना ने हाल ही में अमरनाथ यात्रा सुरक्षा के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है? / Which operation has been launched by Indian Army recently for Amarnath Yatra security?
(a) ऑपरेशन रक्षक / Operation Rakshak
(b) ऑपरेशन आस्था / Operation Astha
(c) ऑपरेशन भैरव / Operation Bhairav
(d) ऑपरेशन शिवा / Operation Shiva
6. हाल ही में मराठा शासकों द्वारा निर्मित कितने ऐतिहासिक किलों को यूनेस्को ने अपनी विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है? / Recently how many historical forts built by Maratha rulers have been included by UNESCO in its World Heritage List?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
7. निम्न में से किस स्थान पर भारत के प्राचीन पांडुलिपि ज्ञान के संरक्षण के लिए पहला वैश्विक पांडुलिपि विरासत सम्मलेन आयोजित किया गया? / At which of the following places was the first Global Manuscript Heritage Conference held to preserve the ancient manuscript knowledge of India?
(a) जैसलमेर / Jaisalmer
(b) पटना / Patna
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) लखनऊ / Lucknow
8. पर्यावरण-अनुकूल माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए किसके द्वारा पीएम ई-ड्राइव योजना को शुरू किया गया? / Who launched the PM E-Drive scheme to promote eco-friendly freight transport?
(a) एच.डी. कुमारस्वामी / HD Kumaraswamy
(b) नरेन्द्र मोदी / Narendra Modi
(c) अमित शाह / Amit Shah
(d) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh
9. निम्न में से किसे किसे सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of Cellular Operators Association of India (COAI)?
(a) राहुल वत्स / Rahul Vats
(b) साधना तिवारी / Sadhna Tivari
(c) निखिल कामथ / Nikhil Kamath
(d) अभिजीत किशोर / Abhishek Kishore
10. निम्न में से किस राज्य में स्थित अर्थुनकल पुलिस स्टेशन को भारत का पहला आईएसओ-प्रमाणित स्टेशन घोषित किया गया है? / Arthunkal Police Station located in which of the following states has been declared as India’s first ISO-certified station?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) केरल / Kerala
(c) बिहार / Bihar
(d) असम / Assam
11. निम्न में से किसने 2025 का संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार जीता है? / Who among the following has won the United Nations Population Prize 2025?
(a) राघव मेहता / Raghav Mehta
(b) सुरेश गाकवाड / Suresh Gaikwad
(c) वर्षा देशपांडे / Varsha Deshpande
(d) सुप्रिया पाठक / Supriya Pathak
12. 83 वर्षीय कोटा श्रीनिवास राव कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was 83-year-old Kota Srinivasa Rao who passed away recently?
(a) राजनेता / Politician
(b) गायक / Singer
(c) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer
(d) अभिनेता / Actor
13. हाल ही में जारी किये गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में किस शहर को पहला स्थान दिया गया है? / Which city has been ranked first in the recently released Swachhta Survey 2024?
(a) अहमदाबाद / Ahmedabad
(b) भोपाल / Bhopal
(c) लखनऊ / Lucknow
(d) इंदौर / Indore
14. निम्न में से किसे पेन पिंटर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has been awarded the PEN Pinter Award 2025?
(a) सोमदेव वर्मा / Somdev Verma
(b) लीला अबुलेला / Leila Aboulela
(c) चेतन भगत / Chetan Bhagat
(d) महेश गोस्वामी / Mahesh Goswami
14 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (14 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 14 जुलाई / 14 July
2. (c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
3. (a) जैनिक सिनर / Jannic Sinner
4. (d) 87 वें / 87 th
5. (d) ऑपरेशन शिवा / Operation Shiva
6. (a) 12
7. (c) नई दिल्ली / New Delhi
8. (a) एच.डी. कुमारस्वामी / HD Kumaraswamy
9. (d) अभिजीत किशोर / Abhishek Kishore
10. (b) केरल / Kerala
11. (c) वर्षा देशपांडे / Varsha Deshpande
12. (d) अभिनेता / Actor
13. (a) अहमदाबाद / Ahmedabad
14. (b) लीला अबुलेला / Leila Aboulela
14 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

13 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
14 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 14 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 14 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 14 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
14 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Doctors Day celebrated on which day?
Every Year National Doctors Day celebrated on 1 July.