14 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 14 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 14 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Kidney Day, Asia’s richest businesswoman, Chief Minister Kanya Atmanirbhar Yojana, ICC Player of the Month award for February, First Woman in India to head an IT company, Rangotsav 2025, Agyeya Smriti Samman 2025, Khelo India Women’s Taekwondo Championship से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

14 March 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 14 March Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
14 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व किडनी दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 13 मार्च
2. सैयद आबिद अली कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – पूर्व क्रिकेटर
3. एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन बन गयी हैं? – रोशनी नादर
4. मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? – त्रिपुरा
5. फरवरी के लिए पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है? – शुभमन गिल
6. किसी IT कंपनी की अध्यक्षता करने वाली भारत की पहली महिला कौन बन गयी हैं? – रोशनी नादर
7. रंगोत्सव 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? – मथुरा
8. अज्ञेय स्मृति सम्मान 2025 किसे प्रदान किया गया? – उदय प्रकाश
9. खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गयी? – लखनऊ
10. अपना सर्चेबल इंजन लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है? – पंजाब
11. महमुदुल्लाह किस टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है? – बांग्लादेश
12. हाल ही में किस राज्य में जाति, आय और राष्ट्रीयता प्रमाण – पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन शुल्क माफ किया गया है? – महाराष्ट्र
13. संयुक्त नदी आयोग की 86 वीं बैठक का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया गया? – बांग्लादेश
14 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (14 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व किडनी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Kidney Day is observed on which of the following days?
(a) 10 मार्च / 10 March
(b) 11 मार्च / 11 March
(c) 12 मार्च / 12 March
(d) 13 मार्च / 13 March
2. सैयद आबिद अली कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Syed Abid Ali who passed away recently?
(a) क्रिकेटर / Cricketer
(b) राजनेता / Politician
(c) अभिनेता / Actor
(d) इतिहासकार / Historian
3. निम्न में से कौन एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन बन गयी हैं? / Who among the following has become Asia’s richest businesswoman?
(a) फाल्गुनी नायर / Falguni Nayar
(b) किरण मजूमदार-शॉ / Kiran Mazumdar-Shaw
(c) नीता अंबानी / Ata ambani
(d) रोशनी नादर / Roshni Nadar
4. हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? / In which state has the Chief Minister Kanya Atmanirbhar Yojana been launched recently?
(a) बिहार / Bihar
(b) त्रिपुरा / Tripura
(c) मध्य प्रदेश / MadhyaPradesh
(d) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
5. निम्न में से किसे फरवरी के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है? / Who among the following has been awarded the ICC Player of the Month award for February?
(a) ग्लेन फिलिप्स / Glenn Philips
(b) स्टीव स्मिथ / Steve Smith
(c) शुभमन गिल / Shubhaman Gill
(d) ट्रेविस हेड / Travis Head
6. निम्न में से कौन किसी IT कंपनी की अध्यक्षता करने वाली भारत की पहली महिला बन गयी हैं? / Who among the following has become the first woman in India to head an IT company?
(a) सुधा मूर्ति / Sudha Murthy
(b) फाल्गुनी नायर / Phalguni Nair
(c) नीता अंबानी / Nita Ambani
(d) रोशनी नादर / Roshni Nadar
7. निम्न में से किस स्थान पर रंगोत्सव 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following places Rangotsav 2025 was organized?
(a) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar
(b) मथुरा / Mathura
(c) रायपुर / Raipur
(d) जयपुर / Jaipur
8. निम्न में से किसे अज्ञेय स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया? / Who among the following was honoured with Agyeya Smriti Samman 2025?
(a) मनोज पाठक / Manoj Pathak
(b) सुमित जांगीड / Sumit Jangir
(c) उदय प्रकाश / Uday Prakash
(d) अवनीश दीक्षित / Avnish Dixit
9. खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गयी? / Where was the Khelo India Women’s Taekwondo Championship held?
(a) लखनऊ / Lucknow
(b) प्रयागराज / Prayagraj
(c) सूरत / Surat
(d) देहरादून / Dehradune
10. निम्न में से कौन अपना सर्चेबल इंजन लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state in India to launch its own searchable engine?
(a) हरियाणा / Haryana
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) पंजाब / Punjab
(d) राजस्थान / Rajasthan
11. महमुदुल्लाह किस टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है? / Mahmudullah is a famous player of which team who has recently retired from international cricket?
(a) पाकिस्तान / Pakistan
(b) बांग्लादेश / Bangladesh
(c) अफगानिस्तान / Afghanistan
(d) इंग्लैंड / England
12. हाल ही में किस राज्य में जाति, आय और राष्ट्रीयता प्रमाण – पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन शुल्क माफ किया गया है? / In which state has the application fee for essential documents like caste, income and nationality certificate been waived recently?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) ओडिशा / Odisha
(c) गोवा / Goa
(d) असम / Assam
13. संयुक्त नदी आयोग की 86 वीं बैठक का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया गया? / The 86th meeting of the Joint River Commission was held between India and which country?
(a) नेपाल / Nepal
(b) भूटान / Bhutan
(c) श्रीलंका / Srilanka
(d) बांग्लादेश / Bangladesh
14 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (14 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 13 मार्च / 13 March
2. (a) क्रिकेटर / Cricketer
3. (d) रोशनी नादर / Roshni Nadar
4. (b) त्रिपुरा / Tripura
5. (c) शुभमन गिल / Shubhaman Gill
6. (d) रोशनी नादर / Roshni Nadar
7. (b) मथुरा / Mathura
8. (c) उदय प्रकाश / Uday Prakash
9. (a) लखनऊ / Lucknow
10. (c) पंजाब / Punjab
11. (b) बांग्लादेश / Bangladesh
12. (a) महाराष्ट्र / Maharashtra
13. (d) बांग्लादेश / Bangladesh
14 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

13 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
14 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 14 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 14 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 14 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

14 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Kidney Day is observed on which day?
Every year World Kidney Day is observed on 13 March.