[PDF] 15 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 15 February 2025 Current Affairs in Hindi

15 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 15 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 15 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Radio Day 2025, oldest Jurassic bird fossil , Logistics Performance Index, Foy Sagar Lake renamed, Raja Bhalindra Singh Trophy, 38th National Games, 10th International Women’s Conference, SEBI से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

15 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 15 February Current Affairs in Hindi
Questions 13
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

15 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व रेडियो दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 13 फरवरी 

2. प्रभाकर कारेकर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – शास्त्रीय गायक 

3. सबसे पुराने जुरासिक पक्षी जीवाश्म किस देश में खोजा गया है? – चीन  

4. विश्व बैंक द्वारा जारी लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 38 वां 

5. फॉय सागर झील का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा गया है? – वरुण सागर 

6. 38वें राष्ट्रीय खेलों की राजा भलिन्द्र सिंह ट्रॉफी किसने जीती है? – सर्विसेज 

7. निम्न में से किसे ग्लोबल टीचर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – मंसूर अल मंसूर 

8. हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है? – मणिपुर  

9. निष्क्रिय म्युचुअल फंड फोलियो को ट्रैक करने के लिए सेबी द्वारा कौन सा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है? – MITRA 

10. 10 वां अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया? – बेंगलुरु 

11. 13 फरवरी 2025 को सरोजिनी नायडू की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 146 वीं 

12. 12 वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत कहाँ आयोजित की गयी? – नई दिल्ली 

13. 39 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा? – मेघालय 

15 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (15 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. विश्व रेडियो दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is World Radio Day celebrated every year?

(A) 10 फरवरी / February 10

(B) 13 फरवरी / February 13

(C) 15 फरवरी / February 15

(D) 18 फरवरी / February 18

2. प्रभाकर कारेकर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Prabhakar Karekar, who recently passed away?

(A) चित्रकार / Painter

(B) वैज्ञानिक / Scientist

(C) लेखक / Writer

(D) शास्त्रीय गायक / Classical Singer

3. सबसे पुराने जुरासिक पक्षी जीवाश्म किस देश में खोजा गया है? / In which country was the oldest Jurassic bird fossil discovered?

(A) भारत / India

(B) अमेरिका / USA

(C) चीन / China

(D) ब्राजील / Brazil

4. विश्व बैंक द्वारा जारी लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / What rank has India been given in the World Bank’s Logistics Performance Index 2023?

(A) 25 वां / 25th

(B) 32 वां / 32nd

(C) 38 वां / 38th

(D) 45 वां / 45th

5. फॉय सागर झील का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा गया है? / What is the new name of Foy Sagar Lake?

(A) वरुण सागर / Varun Sagar

(B) सूर्य सागर / Surya Sagar

(C) चंद्र सागर / Chandra Sagar

(D) गंगा सागर / Ganga Sagar

6. 38वें राष्ट्रीय खेलों की राजा भलिन्द्र सिंह ट्रॉफी किसने जीती है? / Who won the Raja Bhalindra Singh Trophy in the 38th National Games?

(A) महाराष्ट्र / Maharashtra

(B) सर्विसेज / Services

(C) हरियाणा / Haryana

(D) पंजाब / Punjab

7. ग्लोबल टीचर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया? / Who was honored with the Global Teacher Award?

(A) राजेश पटेल / Rajesh Patel

(B) अनीता शर्मा / Anita Sharma

(C) डेविड जॉनसन / David Johnson

(D) मंसूर अल मंसूर / Mansoor Al Mansoor

8. हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है? / In which state has President’s Rule been recently imposed?

(A) झारखंड / Jharkhand

(B) मणिपुर / Manipur

(C) महाराष्ट्र / Maharashtra

(D) उत्तराखंड / Uttarakhand

9. निष्क्रिय म्युचुअल फंड फोलियो को ट्रैक करने के लिए सेबी द्वारा कौन सा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है? / Which platform has SEBI launched to track inactive mutual fund folios?

(A) NIVESH

(B) INVEST

(C) MITRA

(D) SAKSHAM

10. 10 वां अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया? / In which city was the 10th International Women’s Conference held?

(A) बेंगलुरु / Bengaluru

(B) नई दिल्ली / New Delhi

(C) मुंबई / Mumbai

(D) चेन्नई / Chennai

11. 13 फरवरी 2025 को सरोजिनी नायडू की कौन सी जयंती मनाई गई? / Which birth anniversary of Sarojini Naidu was celebrated on February 13, 2025?

(A) 144 वीं / 144th

(B) 145 वीं / 145th

(C) 146 वीं / 146th

(D) 147 वीं / 147th

12. 12वीं अखिल भारतीय पेंशन अदालत कहाँ आयोजित की गई? / Where was the 12th All India Pension Adalat held?

(A) मुंबई / Mumbai

(B) कोलकाता / Kolkata

(C) बेंगलुरु / Bengaluru

(D) नई दिल्ली / New Delhi

13. 39वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा? / In which state will the 39th National Games be held?

(A) असम / Assam

(B) मेघालय / Meghalaya

(C) केरल / Kerala

(D) गोवा / Goa

15 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (15 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (B) 13 फरवरी / February 13

2. (D) शास्त्रीय गायक / Classical Singer

3. (C) चीन / China

4. (C) 38 वां / 38th

5. (A) वरुण सागर / Varun Sagar

6. (B) सर्विसेज / Services

7. (D) मंसूर अल मंसूर / Mansoor Al Mansoor

8. (B) मणिपुर / Manipur

9. (C) MITRA

10. (A) बेंगलुरु / Bengaluru

11. (C) 146 वीं / 146th

12. (D) नई दिल्ली / New Delhi 

13. (B) मेघालय / Meghalaya 

15 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 15 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 15 February 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 15 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

14 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

15 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. What is the theme of World Radio Day 2025?

The theme of World Radio Day 2025 is Radio and Climate Change.

2. What is the new name of Foy Sagar Lake?

New name of Foy Sagar Lake is Varun Sagar.

3. Who won the Global Teacher Award?

Mansoor Al Mansoor of Saudi Arabia has won the Global Teacher Award.

4. Which day is celebrated on the birth anniversary of Sarojini Naidu?

National Woman Day is celebrated every year on the birth anniversary of Sarojini Naidu.

Sharing is Caring

Leave a Comment