[PDF] 15 जुलाई 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 15 July 2025 Current Affairs in Hindi

15 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 15 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 15 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Youth Skills Day 2025, Talisman Sabre Military Exercise, First Woman Director General of Railway Protection Force, Club World Cup 2025, Harela Festival, Chairman of the National Medical Commission, Prof. Ashim Kumar become New Governor of Haryana, Youth Spiritual Summit, Winner of Major League Cricket 2025, BIMSTEC Ports Conclave से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

15 July 2025 Current Affairs in Hindi

Post 15 July Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

15 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. दो दिवसीय बिम्सटेक पोर्ट्स कॉन्क्लेव निम्न में से किस स्थान पर शुरू किया गया? – विशाखापत्तनम   

2. बी. सरोजा देवी कौन थे जिनका 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – अभिनेत्री 

3. मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है? – एमआई न्यूयॉर्क 

4. मुहम्मदु बुहारी किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – नाइजीरिया  

5. प्रो. आशिम कुमार घोष को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है? – हरियाणा 

6. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – डॉ. अभिजात सेठ 

7. हरेला उत्सव को किस राज्य में आयोजित किया गया? – उत्तराखंड  

8. 2025 क्लब विश्व कप का खिताब किसने जीता है? – चेल्सी  

9. रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – सोनाली मिश्रा 

10. “टैलिसमैन सेबर” सैन्य अभ्यास किस देश में शुरू किया गया जिसमें भारत ने पहली बार भाग लिया है? – ऑस्ट्रेलिया

11. युवा कार्य मंत्रालय द्वारा युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मलेन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? – वाराणसी 

12. 11 वां विश्व युवा कौशल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया? – 15 जुलाई 

13. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कितने लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है? – 4  

14. आदिवासी छात्रों की समग्र शिक्षा के लिए हाल ही में कौन सी पहल शुरू की गयी है? – तलाश 

15 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (15 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन 11 वां विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया? / On which of the following days the 11th World Youth Skills Day was celebrated? 

(a) 12 जुलाई / 12 July 

(b) 13 जुलाई / 13 July 

(c) 14 जुलाई / 14 July 

(d) 15 जुलाई / 15 July 

2. हाल ही में बी. सरोजा देवी का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Recently B. Saroja Devi died at the age of 87. Who was she? 

(a) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer 

(b) लेखक / Author 

(c) अभिनेत्री / Actress 

(d) राजनेता / Politician  

3. आदिवासी छात्रों की समग्र शिक्षा के लिए हाल ही में कौन सी पहल शुरू की गयी है? / Which initiative has been recently launched for the holistic education of tribal students? 

(a) प्रेरणा / Prerna 

(b) संकल्प / Sankalp 

(c) सबल / Sabal 

(d) तलाश / Talash 

4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा हाल ही में कितने लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया? / How many people were recently nominated to the Rajya Sabha by President Draupadi Murmu? 

(a) 3 

(b) 4 

(c) 5 

(d) 6 

5. टैलिसमैन सेबर नामक सैन्य अभ्यास निम्न में से किस देश में शुरू किया गया जिसमें भारत ने पहली बार भाग लिया है? / The military exercise named Talisman Sabre was started in which of the following countries in which India has participated for the first time?

(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(b) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(c) ईरान / Iran 

(d) इजराइल / Israel 

6. निम्न में से किसे रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the first woman Director General of Railway Protection Force?

(a) निशा खंडेलवाल / Nisha Khandelval 

(b) सोनाली मिश्रा / Sonali Mishra

(c) आकृति शर्मा / Akriti Sharma 

(d) अंजलि चौहान / Anjali Chauhan 

7. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित 2025 क्लब विश्व कप का पहला संस्करण जीता है? / Who among the following has won the first edition of the recently held Club World Cup 2025? 

(a) चेल्सी / Chelsea 

(b) रियल मैड्रिड / Real Madrid 

(c) मैनचेस्टर यूनाइटेड / Manchester United 

(d) पेरिस सेंट-जर्मेन / PSG 

8. निम्न में से किस राज्य में हरेला उत्सव आयोजित किया गया? / In which of the following states will Harela festival celebrated? 

(a) उत्तराखंड / Uttrakhand 

(b) तेलंगाना / Telangana 

(c) बिहार / Bihar 

(d) मणिपुर / Manipur 

9. निम्न में से कौन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has been appointed as the Chairman of the National Medical Commission? 

(a) डॉ. बी. एन. गंगाधर / Dr. B N Gangadhar 

(b) रविन्द्र झा / Ravindra Jha 

(c) डॉ. अभिजात सेठ / Dr. Abhijat Seth 

(d) अमनजोत सिंह / Amanjot Singh 

10. हाल ही में प्रो. आशिम कुमार घोष को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है? / Recently Prof. Ashim Kumar Ghosh has been appointed as the Governor of which state? 

(a) गोवा / Goa 

(b) हरियाणा / Haryana 

(c) ओडिशा / Odisha 

(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu  

11. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held Major League Cricket 2025? 

(a) एमआई न्यूयॉर्क / MI New York 

(b) लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स / Los Angeles Knight Riders 

(c) सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स / San Francisco Unicorns  

(d) वाशिंगटन फ्रीडम / Washington Freedom  

12. निम्न में से किस शहर में युवा कार्य मंत्रालय द्वारा युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities the Youth Spiritual Summit will be organized by the Ministry of Youth Affairs? 

(a) वाराणसी / Varanasi 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) ऋषिकेश / Rishikesh 

(d) रामेश्वरम / Rameshwaram  

13. निम्न में से किस स्थान पर दो दिवसीय बिम्सटेक पोर्ट्स कॉन्क्लेव शुरू किया गया? / At which of the following places the two-day BIMSTEC Ports Conclave was started?

(a) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam 

(b) दिल्ली / Delhi 

(c) पटना / Patna 

(d) भोपाल / Bhopal 

14. मुहम्मदु बुहारी का हाल ही में निधन हो गया। वे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे? / Muhammadu Buhari passed away recently. He was the former President of which country? 

(a) केन्या / Kenya 

(b) नाइजीरिया / Nigeria 

(c) कतर / Qatar 

(d) ओमान / Oman 

15 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (15 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 15 जुलाई / 15 July 

2. (c) अभिनेत्री / Actress 

3. (d) तलाश / Talash 

4. (b) 4 

5. (a) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

6. (b) सोनाली मिश्रा / Sonali Mishra

7. (a) चेल्सी / Chelsea 

8. (a) उत्तराखंड / Uttrakhand 

9. (c) डॉ. अभिजात सेठ / Dr. Abhijat Seth 

10. (b) हरियाणा / Haryana 

11. (a) एमआई न्यूयॉर्क / MI New York 

12. (a) वाराणसी / Varanasi 

13. (a) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam 

14. (b) नाइजीरिया / Nigeria  



15 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

14 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


15 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 15 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 15 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 15 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

15 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Youth Skills Day celebrated on which day?

Every Year World Youth Skills Day 15 July.

2. What is the theme of World Youth Skills Day 2025?

The theme of World Youth Skills Day 2025 is Youth Empowerment Through AI and Digital Skills.

Sharing is Caring

Leave a Comment