16 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 16 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 16 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Voice Day 2025, 78th foundation day of Himachal Pradesh, Daniel Noboa become president of Ecuador, Chairman of ICC Men’s Cricket Committee, Legends of Endoscopy award, Men’s Player of the Month award for March 2025, Women’s Kabaddi World Cup, Dr. Bhimrao Ambedkar Wildlife Sanctuary, Khelo India Youth Games 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

16 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 16 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
16 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व आवाज दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 16 अप्रैल
2. प्रसिद्ध उपन्यासकार मारियो वर्गास का हाल ही में निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? – 2010
3. हाल ही में भारतीय सेना के कितने जवानों को संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है? – 821
4. ICC द्वारा मार्च 2025 के लिए किसे पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है? – श्रेयस अय्यर
5. किस राज्य में शून्य गरीबी योजना का नाम डॉ. बी.आर. अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा? – उत्तर प्रदेश
6. ‘लीजेंड्स ऑफ एंडोस्कोपी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी
7. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 2024 में दुनिया का कौन सबसे व्यस्त हवाई अड्डा घोषित किया गया है? – 9 वां
8. ICC पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – सौरव गांगुली
9. डेनियल नोबोआ को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है? – इक्वाडोर
10. 15 अप्रैल 2025 को हिमाचल प्रदेश का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 78 वां
11. आधार कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए किस राज्य को दो यूआईडीएआई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है? – मेघालय
12. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के शुभंकर का क्या नाम है? – गजसिंह
13. T20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – विराट कोहली
14. डॉ. भीमराव अंबेडकर वन्यजीव अभ्यारण्य निम्न में से किस राज्य का 25 वां अभ्यारण्य बनाया जाएगा? – मध्य प्रदेश
15. किस शहर में महिला कबड्डी विश्वकप का आयोजन किया जाएगा? – राजगीर
16 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (16 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. हाल ही में किस राज्य का 78 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / Which state’s 78th foundation day was celebrated recently?
(a) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) ओडिशा / Odisha
2. हाल ही में डेनियल नोबोआ किस देश के राष्ट्रपति पद पर चुने गए हैं? / Recently Daniel Noboa has been elected as the President of which country?
(a) अर्जेंटीना / Argentina
(b) डेनमार्क / Denmark
(c) इक्वाडोर / Ecuador
(d) वेनेजुएला / Venezuela
3. निम्न में से किसे ICC पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed the chairman of the ICC Men’s Cricket Committee?
(a) सौरव गांगुली / Saurav Ganguli
(b) एबी डिविलियर्स / AB Deviliers
(c) एलेस्टर कुक / Alastair Cook
(d) वीवीएस लक्ष्मण / VVS Laxman
4. 2024 में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को को कौन सा स्थान दिया गया है? / What is the position given to Delhi’s Indira Gandhi International Airport in the list of world’s busiest airports in 2024?
(a) 5 वां / 5 th
(b) 7 वां / 7 th
(c) 9 वां / 9 th
(d) 11 वां / 11 th
5. निम्न में से किसे ‘लीजेंड्स ऑफ एंडोस्कोपी’ पुरस्कार से प्रदान किया गया है? / Who among the following has been awarded the ‘Legends of Endoscopy’ award?
(a) डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी / Dr. D. Nageshwar Reddy
(b) अमिताव घोष / Amitav Ghosh
(c) दयाशंकर मिश्रा / Dayashankar Mishra
(d) महेंद्र नाथ / Mahendra Nath
6. निम्न में से राज्य सरकार ने शून्य गरीबी योजना का नाम डॉ. बी.आर. अंबेडकर के नाम पर रखने की घोषणा की है? / Which of the following state governments has announced to name the Zero Poverty Scheme after Dr. BR Ambedkar?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) गुजरात / Gujarat
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
7. हाल ही में ICC द्वारा मार्च 2025 के लिए किसे पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है? / Who has recently been awarded the Men’s Player of the Month award for March 2025 by the ICC?
(a) श्रेयस अय्यर / Shreyas Iyer
(b) रचिन रविन्द्र / Rachin Ravindra
(c) मिचेल सैंटनर / Mitchell Santner
(d) ट्रेविस हेड / Travis Head
8. संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में कितने भारतीय जवानों को संयुक्त राष्ट्र पदक प्रदान किया गया है? / How many Indian soldiers have been awarded the United Nations Medal recently by the United Nations?
(a) 550
(b) 676
(c) 723
(d) 821
9. प्रसिद्ध उपन्यासकार मारियो वर्गास का हाल ही में निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? / Famous novelist Mario Vargas passed away recently. In which year was he awarded the Nobel Prize?
(a) 2010
(b) 2011
(c) 2012
(d) 2013
10. निम्न में से किस दिन विश्व आवाज दिवस मनाया जाता है? / World Voice Day is celebrated on which of the following days?
(a) 17 अप्रैल / 17 April
(b) 16 अप्रैल / 16 April
(c) 15 अप्रैल / 15 April
(d) 14 अप्रैल / 14 April
11. निम्न में से किस शहर में महिला कबड्डी विश्वकप का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities will the Women’s Kabaddi World Cup be organized?
(a) राजगीर / Rajgir
(b) पटना / Patna
(c) पश्चिमी चंपारण / West Champaran
(d) मुंगेर / Munger
12. निम्न में से किस राज्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर वन्यजीव अभ्यारण्य को 25 वें अभ्यारण्य के रु में विकसित किया जाएगा? / In which of the following states, Dr. Bhimrao Ambedkar Wildlife Sanctuary will be developed as the 25th sanctuary?
(a) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
13. T20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं? / Who has become the first Indian player to score 100 half-centuries in T20 cricket?
(a) महेंद्र सिंह धोनी / MS Dhoni
(b) के. एल. राहुल / KL Rahul
(c) विराट कोहली / Virat Kohli
(d) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
14. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 किस राज्य में आयोजित किये जाएंगे जिसके शुभंकर – ‘गजसिंह’ को हाल ही में लॉन्च किया गया? / Khelo India Youth Games 2025 will be organized in which state, whose mascot – ‘Gajsingh’ was launched recently?
(a) उत्तराखंड / Uttrakhand
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(d) बिहार / Bihar
15. निम्न में से किस राज्य ने आधार कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए दो UIDAI पुरस्कार जीते हैं? / Which of the following states has won two UIDAI awards for excellence in Aadhaar implementation?
(a) बिहार / Bihar
(b) मेघालय / Meghalaya
(c) सिक्किम / Sikkim
(d) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
16 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (16 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (a) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
2. (c) इक्वाडोर / Ecuador
3. (a) सौरव गांगुली / Saurav Ganguli
4. (c) 9 वां / 9 th
5. (a) डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी / Dr. D. Nageshwar Reddy
6. (d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
7. (a) श्रेयस अय्यर / Shreyas Iyer
8. (d) 821
9. (a) 2010
10. (b) 16 अप्रैल / 16 April
11. (a) राजगीर / Rajgir
12. (d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
13. (c) विराट कोहली / Virat Kohli
14. (d) बिहार / Bihar
15. (b) मेघालय / Meghalaya
16 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

15 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
16 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 16 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 16 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 16 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

16 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Voice Day celebrated on which day?
Every Year World Voice Day celebrated on 16 April,