16 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 16 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 16 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of Families 2025, 7th Khelo India Youth Games, Operation Nader, ICC Men’s Player of the Month for April 2025, Brand Ambassador of Korea Tourism, World’s First Commercial Scale Methanol Plant, First Hindu Foreign Minister of Canada, World Food Prize 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

16 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 16 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
16 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है? – हिना खान
2. भारत की प्रादेशिक सेना (TA) के लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक हाल ही में किसे दी गयी है? – नीरज चोपड़ा
3. अप्रैल 2025 के लिए किसे ICC द्वारा पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड दिया गया है? – मेहदी हसन
4. जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा हाल ही में कौन सा ऑपरेशन लॉन्च किया गया? – ऑपरेशन नादेर
5. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का समापन किस राज्य में किया गया? – बिहार
6. भारत का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट निम्न में से किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा? – जेवर
7. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 15 मई
8. दुनिया का पहला व्यावसायिक पैमाने का मेथनॉल संयंत्र निम्न में से किस देश में शुरू किया गया? – डेनमार्क
9. भारत ने सीमेंट क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के लिए सीसीयू टेस्टबेड्स के पहले क्लस्टर के तहत कितने कार्बन कैप्चर और उपयोग परीक्षण केंद्र स्थापित किये हैं? – 5
10. जोस मुजिका किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – उरुग्वे
11. ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – हरवंश चावला
12. टिकाऊ कृषि नवाचार के लिए 2025 का विश्व खाद्य पुरस्कार जीतने वाली मारियांगेला हंगरिया किस देश से संबंधित है? – ब्राजील
13. भारत का सबसे बड़े सिंगल-साइट रिन्यूएबल एनर्जी कॉम्प्लेक्स को किस राज्य में स्थापित किया जाएगा? – आंध्र प्रदेश
14. अनीता आनंद हाल ही में किस देश की पहली हिंदू विदेश मंत्री नियुक्त की गयी हैं? – कनाडा
15. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के मेजबान राज्य बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – 15 वां
16 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (16 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया? / International Day of Families was celebrated on which of the following days?
(a) 16 मई / 16 May
(b) 15 मई / 15 May
(c) 14 मई / 14 May
(d) 13 मई / 13 May
2. निम्न में से किस राज्य में सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन किया गया? / In which of the following states the 7th Khelo India Youth Games were concluded?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
3. भारतीय सेना द्वारा हाल ऑपरेशन नादेर को कहाँ लॉन्च किया गया है? / Where has Operation Nader been recently launched by the Indian Army?
(a) पंजाब / Punjab
(b) तेलंगाना / Telangana
(c) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh
(d) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
4. मेहदी हसन किस टीम से संबंधित हैं जिन्हें अप्रैल 2025 के लिए ICC द्वारा पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड दिया गया है? / Mehdi Hasan belongs to which team who has been awarded ICC Men’s Player of the Month for April 2025?
(a) अफगानिस्तान / Afghanistan
(b) पाकिस्तान / Pakistan
(c) बांग्लादेश / Bangladesh
(d) ओमान / Oman
5. हाल ही में किसे भारत की प्रादेशिक सेना (TA) के लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर नियुक्त किया गया है? / Who has recently been appointed as Lieutenant Colonel of the Territorial Army (TA) of India?
(a) पंकज आडवानी / Pankaj Advani
(b) नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra
(c) विराट कोहली / Virat Kohli
(d) वैभव अरोड़ा / Vaibhav Arora
6. निम्न में से किसे कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of Korea Tourism?
(a) हिना खान / Hina Khan
(b) अलिया भट्ट / Alia Bhatt
(c) सलमान खान / Salman Khan
(d) अक्षय कुमार / Akshay Kumar
7. जोस मुजिका का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे? / Jose Mujica died at the age of 89. He was the former President of which country?
(a) न्यूजीलैंड / New Zealand
(b) सोमालिया / Somalia
(c) कनाडा / Canada
(d) उरुग्वे / Uruguay
8. सीमेंट क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के लिए सीसीयू टेस्टबेड्स के पहले क्लस्टर के तहत भारत ने कितने कार्बन कैप्चर और उपयोग परीक्षण केंद्र स्थापित किये हैं? / How many carbon capture and utilisation test centres have been set up by India under the first cluster of CCU testbeds to decarbonise the cement sector?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
9. निम्न में से किस देश में दुनिया का पहला व्यावसायिक पैमाने का मेथनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया? / In which of the following countries the world’s first commercial scale methanol plant was inaugurated?
(a) भारत / India
(b) नॉर्वे / Norway
(c) फ़िनलैंड / Finaland
(d) डेनमार्क / Denmark
10. निम्न में से किस स्थान पर भारत का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित किया जाएगा? / At which of the following places India’s sixth semiconductor plant will be set up?
(a) राजगीर / Rajgir
(b) भोपाल / Bhopal
(c) जेवर / Jewar
(d) पटना / Patna
11. हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में मेजबान राज्य बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ? / Which position did the host state Bihar get in the recently held Khelo India Youth Games 2025?
(a) 13 वां / 13 th
(b) 15 वां / 15 th
(c) 11 वां / 11 th
(d) 9 वां / 9 th
12. निम्न में से किसे कनाडा की पहली हिंदू विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the first Hindu Foreign Minister of Canada?
(a) राजीव मेहता / Rajiv Mehta
(b) सोनाली मिश्रा / Sonali Mishra
(c) उदय त्रिपाठी / Uday Tripathi
(d) अनीता आनंद / Anita Anand
13. निम्न में से किस राज्य में भारत के सबसे बड़े सिंगल-साइट रिन्यूएबल एनर्जी कॉम्प्लेक्स को स्थापित किया जाएगा? / India’s largest single-site renewable energy complex will be set up in which of the following states?
(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) बिहार / Bihar
14. टिकाऊ कृषि नवाचार के लिए विश्व खाद्य पुरस्कार 2025 निम्न में से किसने जीता है? / Who among the following has won the World Food Prize 2025 for sustainable agricultural innovation?
(a) राकेश मिश्रा / Rakesh Mishra
(b) मिकी मैडिसन / Mikey Madison
(c) मसाकी कशिवारा / Masaki Kashiwara
(d) मारियांगेला हंगरिया / Mariangela Hungaria
15. निम्न में से किसे हाल ही में ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed the President of the BRICS Chamber of Commerce and Industry?
(a) हरवंश चावला / Harvansh Chawala
(b) अंकित मेहता / Ankit Mehta
(c) अमित राठी / Amit Rathi
(d) विजय शर्मा / Vijay Sharma
16 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (16 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 15 मई / 15 May
2. (a) बिहार / Bihar
3. (d) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
4. (c) बांग्लादेश / Bangladesh
5. (b) नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra
6. (a) हिना खान / Hina Khan
7. (d) उरुग्वे / Uruguay
8. (b) 5
9. (d) डेनमार्क / Denmark
10. (c) जेवर / Jewar
11. (b) 15 वां / 15 th
12. (d) अनीता आनंद / Anita Anand
13. (a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
14. (d) मारियांगेला हंगरिया / Mariangela Hungaria
15. (a) हरवंश चावला / Harvansh Chawala
16 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

15 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
16 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 16 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 16 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 16 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

16 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Day of Families celebrated on which day?
Every Year International Day of Families celebrated on 15 May.