[PDF] 17 अप्रैल 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 17 April 2025 Current Affairs in Hindi

17 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 17 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 17 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Haemophilia Day 2025, World’s First Quantum Platform, Chairman of the Athletes Commission of the Indian Weightlifting Federation, 15th Hockey India Senior Men’s National Championship, Freestyle Chess Grand Slam 2025, Mrs. Globe International, Banarasi Shehnai and Tabla gets GI Tag, 52nd Chief Justice of India से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

17 April 2025 Current Affairs in Hindi

Post 17 April Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

17 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट्स आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – मीराबाई चानू 

2. दुनिया का पहला क्वांटम आधारित प्लेटफॉर्म ‘Q – Shield’ निम्न में से किस देश में लॉन्च किया गया? – भारत 

3. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन द्वारा किस वर्ष से पहली बार शिपिंग उद्योग पर कार्बन टैक्स को लागू किया जाएगा? – 2028   

4. विश्व हीमोफीलिया दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 17 अप्रैल 

5. डॉ. निर्मला जैन कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – लेखिका 

6. भूमि सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किस राज्य में भूभारती पोर्टल लॉन्च किया गया है? – तेलंगाना 

7. भारत का पहला पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य निम्न में से कौन बनेगा? – केरल 

8. मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कौन बन गयी हैं? – अनुराधा गर्ग 

9. फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम 2025 का ख़िताब किसने जीता है? – मैग्नस कार्लसन 

10. 15 वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता है? – पंजाब 

11. भारत का पहला गैलियम नाइट्राइड आधारित सेमीकंडक्टर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जाएगा? – छत्तीसगढ़ 

12. भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त किये जाएंगे? – भूषण रामकृष्ण गवई 

13. हाल ही में किस स्थान से संबंधित शहनाई और तबले को जीआई टैग दिया गया है? – वाराणसी 

14. ऑबर्नडेल तीरंदाजी विश्व कप 2025 में भारत को कौन सा स्थान हासिल हुआ है? – चौथा  

15. वर्ष 2028 के ऑस्कर पुरस्कार में कौनसी नई श्रेणी जोड़ी गयी है? – सर्वश्रेष्ठ स्टंट डिजाइन 

17 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (17 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. डॉ. निर्मला जैन कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Dr. Nirmala Jain who passed away recently? 

(a) पत्रकार / Journalist 

(b) लेखिका / Author 

(c) भूवैज्ञानिक / Geologist 

(d) गायक / Singer 

2. विश्व हीमोफीलिया दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Haemophilia Day is observed on which of the following days?

(a) 18 अप्रैल / 18 April 

(b) 17 अप्रैल / 17 April 

(c) 16 अप्रैल / 16 April 

(d) 15 अप्रैल / 15 April

3. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन द्वारा किस वर्ष से पहली बार शिपिंग उद्योग पर कार्बन टैक्स को लागू किया जाएगा? / From which year will the International Maritime Organisation impose carbon tax on the shipping industry for the first time?

(a) 2026 

(b) 2027 

(c) 2028 

(d) 2029 

4. निम्न में से किस देश में दुनिया का पहला क्वांटम आधारित प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया? / In which of the following countries the world’s first quantum based platform was launched?

(a) भारत / India 

(b) इंग्लैंड / England 

(c) जर्मनी / Germany 

(d) पोलैंड / Poland

5. निम्न में से किसे भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट्स आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of the Athletes Commission of the Indian Weightlifting Federation? 

(a) देवदत्त शर्मा / Devdutt Sharma 

(b) अखिल मिश्रा / Akhil Mishra 

(c) जसबीर सिंह / Jasbir Singh 

(d) मीराबाई चानू / Mirabai Chanu

6. निम्न में से किसने 15 वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब जीता है? / Who among the following has won the 15th Hockey India Senior Men’s National Championship title?

(a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

(b) सर्विसेज / Services 

(c) पंजाब / Punjab 

(d) बिहार / Bihar

7. हाल ही में आयोजित फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम 2025 का ख़िताब निम्न में से किसने जीता है? / Who among the following has won the recently held Freestyle Chess Grand Slam 2025 title? 

(a) हिकारू नाकामुरा / Hikaru Nakamura 

(b) मैग्नस कार्लसन / Magnus Carlson 

(c) फैबियानो कारूआना / Fabiano Caruana 

(d) अर्जुन एरिगैसी / Arjun Erigaisi

8. निम्न में से कौन मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं? / Who among the following has become the first Indian to win the title of Mrs. Globe International? 

(a) निधि तोमर / Nidhi Tomar 

(b) राधिका जैन / Radhika Jain 

(c) अनुराधा गर्ग / Anuradha Garg 

(d) तनवी मेहता / Tanvi Mehta 

9. निम्न में से कौन सा राज्य भारत का पहला पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य बनने वाला है? / Which of the following states is going to become the first fully digitally literate state of India?

(a) केरल / Karala 

(b) बिहार / Bihar 

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) उत्तराखंड / Uttrakhand

10. निम्न में से किस राज्य में भूमि सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए भूभारती पोर्टल को लॉन्च किया गया है? / In which of the following states, Bhu Bharati portal has been launched to ensure land security and transparency?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(d) तेलंगाना / Telangana 

11. ऑबर्नडेल तीरंदाजी विश्व कप 2025 किस देश में आयोजित किया गया जिसमें भारत ने चौथा स्थान हासिल किया है? / Auburndale Archery World Cup 2025 was held in which country in which India has secured fourth position? 

(a) भारत / India 

(b) जापान / Japan 

(c) कनाडा / Canada 

(d) अमेरिका / America 

12. हाल ही में किस स्थान से संबंधित शहनाई और तबले को जीआई टैग दिया गया है? / Recently the Shehnai and Tabla belonging to which place have been given GI tag?

(a) लखनऊ / Lucknow 

(b) जयपुर / Jaipur 

(c) वाराणसी / Varanasi 

(d) आगरा / Agra

13. निम्न में से कौन भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश के नियुक्त किये जाएंगे? / Who among the following will be appointed the 52nd Chief Justice of India? 

(a) भूषण रामकृष्ण गवई / Bhushan Ramkrishna Gavai 

(b) सूर्य कांत / Surya Kant 

(c) अभय श्रीनिवास ओका / Abhay Shreeniwas Oka 

(d) विक्रम नाथ​ / Vikram Nath

14. निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला गैलियम नाइट्राइड आधारित सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित किया जाएगा? / At which of the following places India’s first gallium nitride based semiconductor plant will be set up? 

(a) आगरा / Agra 

(b) भोपाल / Bhopal 

(c) नवा रायपुर / Nava Raipur 

(d) पटना / Patna  

15. वर्ष 2028 के ऑस्कर पुरस्कार में कौनसी नई श्रेणी जोड़ी गयी है? / Which new category has been added to the Oscar Awards for the year 2028? 

(a) सर्वश्रेष्ठ स्टंट डिजाइन / Best Stunt Design 

(b) सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक / Best Playback Singer 

(c) सर्वश्रेष्ठ सहायक निर्देशक / Best Assistant Director 

(d) सर्वश्रेष्ठ निर्माता / Best Producer

17 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (17 April 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) लेखिका / Author 

2. (b) 17 अप्रैल / 17 April 

3. (c) 2028 

4. (a) भारत / India 

5. (d) मीराबाई चानू / Mirabai Chanu

6. (c) पंजाब / Punjab 

7. (b) मैग्नस कार्लसन / Magnus Carlsen 

8. (c) अनुराधा गर्ग / Anuradha Garg 

9. (a) केरल / Karala 

10. (d) तेलंगाना / Telangana 

11. (d) अमेरिका / America 

12. (c) वाराणसी / Varanasi 

13. (a) भूषण रामकृष्ण गवई / Bhushan Ramkrishna Gavai 

14. (c) नवा रायपुर / Nava Raipur 

15. (a) सर्वश्रेष्ठ स्टंट डिजाइन / Best Stunt Design

17 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

16 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


17 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 17 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 17 April 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 17 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

17 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Haemophilia Day celebrated on which day?

Every Year World Haemophilia Day celebrated on 17 April,

Sharing is Caring

Leave a Comment