[PDF] 16-17 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 17 February 2025 Current Affairs in Hindi

17 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 17 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 17 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Human Spirit Day 2025, Nodi Bandhan scheme, WPL 2025, Cold Seep space station, Ayushman Bharat Vay Vandana Yojana (ABVVY) launched in Puducherry, ISRO launched the indigenous chip ‘IRIS’ से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

17 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 17 February Current Affairs in Hindi
Questions 13
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

17 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व मानव आत्मा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 17 फरवरी 

2. “नोदी बंधन” नामक योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? – पश्चिम बंगाल 

3. महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किस शहर में किया गया? – वडोदरा 

4. ‘द न्यू आइकॉन: सावरकर एंड द फैक्ट्स’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – अरुण शौरी 

5. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गयी एशिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में पहला स्थान किसे दिया गया है? – मुकेश अंबानी परिवार 

6. ब्रिटिश साम्राज्य का सबसे उत्कृष्ट आदेश सम्मान किसे प्रदान किया गया है? – नटराजन चन्द्रशेखरन

7. किस देश ने गहरे जल में ‘कोल्ड सीप’ अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण की घोषणा की है? – चीन 

8. सामाजिक न्याय पर क्षेत्रीय संवाद के पहले संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? – नई दिल्ली 

9. आयुष्मान भारत वय वंदना योजना को हाल ही में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में शुरू किया गया है? – पुडुचेरी 

10. जोथम नापत को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? – वानुअतु 

11. विद्युत और सूर्य के प्रकाश को उष्मा में परिवर्तित करने वाला सुचालक कपड़ा किसने विकसित किया है? – आईआईटी गुवाहाटी 

12. इसरो ने किसकी मदद से स्वदेशी चिप ‘IRIS’ को लॉन्च किया है? – आईआईटी मद्रास 

13. पंचायतों को हस्तांतरण के मामले में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? – कर्नाटक 

17 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (17 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. विश्व मानव आत्मा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is World Human Spirit Day observed annually?

(A) 15 जनवरी / 15 January

(B) 17 फरवरी / 17 February

(C) 20 मार्च / 20 March

(D) 25 अप्रैल / 25 April

उत्तर: (B) 17 फरवरी / 17 February

2. “नोदी बंधन” नामक योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? / In which state was the “Nodi Bandhan” scheme launched?

(A) पश्चिम बंगाल / West Bengal

(B) असम / Assam

(C) ओडिशा / Odisha

(D) झारखंड / Jharkhand

उत्तर: (A) पश्चिम बंगाल / West Bengal

3. महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किस शहर में किया गया? / In which city was the third edition of the Women’s Premier League (WPL 2025) inaugurated?

(A) दिल्ली / Delhi

(B) मुंबई / Mumbai

(C) वडोदरा / Vadodara

(D) कोलकाता / Kolkata

उत्तर: (C) वडोदरा / Vadodara

4. ‘द न्यू आइकॉन: सावरकर एंड द फैक्ट्स’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? / Who is the author of the book ‘The New Icon: Savarkar and the Facts’?

(A) अनुपम खत्री / Anupam Khatri 

(B) रामचंद्र गुहा / Ramachandra Guha

(C) विक्रम संपत / Vikram Sampath

(D) अरुण शौरी / Arun Shourie

उत्तर: (D) अरुण शौरी / Arun Shourie

5. ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गयी एशिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में पहला स्थान किसे दिया गया है? / Which family topped Bloomberg’s list of Asia’s richest families?

(A) अंबानी परिवार / Ambani Family

(B) अदानी परिवार / Adani Family

(C) मित्तल परिवार / Mittal Family

(D) टाटा परिवार / Tata Family

उत्तर: (A) अंबानी परिवार / Ambani Family

6. ब्रिटिश साम्राज्य का सबसे उत्कृष्ट आदेश सम्मान किसे प्रदान किया गया है? / Who has been awarded the Most Excellent Order of the British Empire?

(A) रतन टाटा / Ratan Tata

(B) नटराजन चन्द्रशेखरन / Natrajan Chandrashekharan

(C) सुंदर पिचाई / Sundar Pichai

(D) सत्या नडेला / Satya Nadella

उत्तर: (B) नटराजन चन्द्रशेखरन / Natrajan Chandrashekharan

7. किस देश ने गहरे जल में ‘कोल्ड सीप’ अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण की घोषणा की है? / Which country has announced the construction of a deep-sea ‘Cold Seep’ space station?

(A) जापान / Japan

(B) अमेरिका / USA

(C) चीन / China

(D) रूस / Russia

उत्तर: (C) चीन / China

8. सामाजिक न्याय पर क्षेत्रीय संवाद के पहले संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? / In which city will the first edition of the Regional Dialogue on Social Justice be held?

(A) मुंबई / Mumbai

(B) नई दिल्ली / New Delhi

(C) कोलकाता / Kolkata

(D) बेंगलुरु / Bengaluru

उत्तर: (B) नई दिल्ली / New Delhi

9. आयुष्मान भारत वय वंदना योजना को हाल ही में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में शुरू किया गया है? / In which state/UT was the Ayushman Bharat Vay Vandana Yojana (ABVVY) recently launched?

(A) गोवा / Goa

(B) दमन और दीव / Daman and Diu

(C) लक्षद्वीप / Lakshadweep

(D) पुडुचेरी / Puducherry

उत्तर: (D) पुडुचेरी / Puducherry

10. जोथम नापत को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? / Jotham Napat has been appointed as the Prime Minister of which country?

(A) फिजी / Fiji

(B) टोंगा / Tonga

(C) वानुअतु / Vanuatu

(D) समोआ / Samoa

उत्तर: (C) वानुअतु / Vanuatu

11. विद्युत और सूर्य के प्रकाश को उष्मा में परिवर्तित करने वाला सुचालक कपड़ा किसने विकसित किया है? / Who has developed a conductive fabric that converts electricity and sunlight into heat?

(A) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi

(B) आईआईटी गुवाहाटी / IIT Guwahati

(C) आईआईटी बॉम्बे / IIT Bombay

(D) आईआईटी कानपुर / IIT Kanpur

उत्तर: (B) आईआईटी गुवाहाटी / IIT Guwahati

12. इसरो ने किसकी मदद से स्वदेशी चिप ‘IRIS’ को लॉन्च किया है? / With whose help has ISRO launched the indigenous chip ‘IRIS’?

(A) आईआईटी मद्रास / IIT Madras

(B) आईआईटी कानपुर / IIT Kanpur

(C) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi

(D) आईआईएससी बैंगलोर / IISc Bangalore

उत्तर: (A) आईआईटी मद्रास / IIT Madras

13. पंचायतों को हस्तांतरण के मामले में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? / Which state ranks first in devolution to Panchayats?

(A) केरल / Kerala

(B) महाराष्ट्र / Maharashtra

(C) कर्नाटक / Karnataka

(D) राजस्थान / Rajasthan

उत्तर: (C) कर्नाटक / Karnataka

17 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (17 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (B) 13 फरवरी / February 13

2. (A) पश्चिम बंगाल / West Bengal

3. (C) वडोदरा / Vadodara

4. (D) अरुण शौरी / Arun Shourie

5. (A) अंबानी परिवार / Ambani Family

6. (B) एन आर नारायणमूर्ति / N. R. Narayana Murthy

7. (C) चीन / China

8. (B) नई दिल्ली / New Delhi

9. (D) पुडुचेरी / Puducherry

10. (C) वानुअतु / Vanuatu

11. (B) आईआईटी गुवाहाटी / IIT Guwahati

12. (A) आईआईटी मद्रास / IIT Madras

13. (C) कर्नाटक / Karnataka 

17 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 17 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 17 February 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 17 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

15 फरवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times

17 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Human Spirit Day 2025 observed on which day?

World Human Spirit Day 2025 observed every year on 17 February.

2. Which state launched Nodi Bandhan scheme?

Nodi Bandhan scheme launched in West Bengal.

3. What is the capital of Vanuatu?

The capital of Vanuatu is Port Vila.

4. Who is the chairman of ISRO?

Dr. V. Narayan is the new chairman of ISRO.

5. Who is the Chief Minister of Delhi?

New Chief Minister of Delhi will be declared soon by BJP.

Sharing is Caring

Leave a Comment