[PDF] 17 जनवरी 2026 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 17 January 2026 Current Affairs in Hindi

17 January 2026 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 17 जनवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 17 January Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Religion Day 2026, Chief Justice of Calcutta High Court, Worlds Safest Airline in 2026, ICC Mens Player of the Month Award for December 2025, World Largest Green Ammonia Project, Bharat Electricity Summit 2026, Ratapani Tiger Reserve Named After Vishnu Shridhar Wakankar, Goodwill Ambassador for Pune Grand Tour 2026 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

17 January 2026 Current Affairs in Hindi

Post 17 January Current Affairs in Hindi
Questions 13
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

17 January 2026 Current Affairs One Linear in Hindi

1. भारतीय भाषाओं में पब्लिक सर्विसेज को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने डिजिटल इंडिया भाषिनी डिवीजन के साथ समझौता किया है? – प्रदेश 

2. शाया जिंदानी को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? – यमन 

3. पुणे ग्रैंड टूर 2026 के लिए गुडविल एंबेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – महेंद्र सिंह धोनी 

4. रातापानी टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है जिसका नाम बदलकर डॉक्टर विष्णश्रीधर वाकणकर टाइगर रिज़र्व करने की घोषणा की गयी है? – मध्य प्रदेश 

5. भारत विद्युत शिखर सम्मेलन 2026 किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा? – नई दिल्ली  

6. दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थापित किया जाएगा? – आंध्र प्रदेश 

7. दिसंबर 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवॉर्ड किसने जीता है? – मिशेल स्टार्क 

8. वर्ष 2026 में दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन किसे घोषित किया गया है? – एतिहाद एयरलाइन्स 

9. संयुक्त राष्ट्र के निरस्तीकरण मामलों पर सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष किस भारतीय को नियुक्त किया है? – डीबी वेंकटेश वर्मा 

10. अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) की 16वीं बैठक का आयोजन कहां किया गया? – अबू धाबी 

11. कोलकाता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है? – सुजॉय पॉल 

12. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) बैंकिंग टेक्नोलॉजी अवॉर्ड्स में किस बैंक ने ‘बेस्ट फिनटेक एंड DPI एडॉप्शन’ अवॉर्ड जीता है? – कर्नाटक बैंक 

13. विश्व धर्म दिवस 2026 किस दिन मनाया गया? – 18 जनवरी

17 January Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (17 जनवरी 2026 Current Affairs in Hindi)

Q1. निम्न में से किस दिन विश्व धर्म दिवस 2026 मनाया गया? / On which of the following days was World Religion Day 2026 celebrated?

(a) 15 जनवरी / 15 January 

(b) 16 जनवरी / 16 January 

(c) 17 जनवरी / 17 January 

(d) 18 जनवरी / 18 January

Q2. निम्न में से किस बैंक ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) बैंकिंग टेक्नोलॉजी अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट फिनटेक एंड DPI एडॉप्शन’ अवॉर्ड जीता है? / Which of the following banks won the ‘Best Fintech and DPI Adoption’ award at the Indian Banks Association (IBA) Banking Technology Awards?

(a) आईसीआईसीआई बैंक / ICICI Bank 

(b) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक / Tripura Gramin Bank 

(c) कर्नाटक बैंक / Karnataka Bank 

(d) एक्सिस बैंक / Axis Bank

Q3. सुजॉय पॉल को हाल ही में किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है? / Sujoy Paul has recently been appointed as the Chief Justice of which High Court?

(a) मेघालय उच्च न्यायालय / Meghalaya High Court 

(b) कोलकाता उच्च न्यायालय / Calcutta High Court 

(c) त्रिपुरा उच्च न्यायालय / Tripura High Court 

(d) पटना उच्च न्यायालय / Patna High Court

Q4. निम्न में से किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) की 16वीं बैठक का आयोजन किया गया? / At which of the following locations was the 16th meeting of the International Renewable Energy Agency (IRENA) held?

(a) अबू धाबी / Abu Dhabi 

(b) पटना / Patna 

(c) सियोल / Seol 

(d) नागोया / Nagoya

Q5. निम्न में से किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र के निरस्तीकरण मामलों पर सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Which of the following Indians has been appointed as the chairperson of the United Nations Advisory Board on Disarmament Matters? 

(a) वैभव अरोड़ा / Vaibhav Arora 

(b) सुनीता रॉय / Sunita Roy 

(c) कर्मवीर सिंह / Karamveer Singh 

(d) डीबी वेंकटेश वर्मा / DB Venkatesh Verma

Q6. एतिहाद एयरलाइन्स किस देश की राष्ट्रीय एयरलाइन है जिसे वर्ष 2026 में दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन घोषित किया गया है? / Etihad Airways is the national airline of which country, and was declared the world’s safest airline in 2026?

(a) सऊदी अरब / Saudi Arabia 

(b) कतर / Qatar 

(c) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates 

(d) सिंगापुर / Singapore

Q7. निम्न में से किसे दिसंबर 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है? / Who among the following was awarded the ICC Men’s Player of the Month award for December 2025?

(a) डेरिल मिचेल / Daryl Mitchell

(b) मिशेल स्टार्क / Mitchell Starc 

(c) शुभमन गिल / Shubman Gill 

(d) जस्टिन ग्रीव्स / Justin Greaves

Q8. निम्न में से किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा? / In which of the following countries will the world’s largest green ammonia project be established?

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) बिहार / Bihar

Q9. निम्न में से किस स्थान पर भारत विद्युत शिखर सम्मेलन 2026 आयोजित किया जाएगा? / In which of the following locations will the Bharat Electricity Summit 2026 be held?

(a) भोपाल / Bhopal 

(b) पटना / Patna 

(c) नासिक / Nasik 

(d) नई दिल्ली / New Delhi

Q10. रातापानी टाइगर रिजर्व का नाम बदलकर डॉक्टर विष्णश्रीधर वाकणकर टाइगर रिज़र्व करने की घोषणा की गयी है। यह किस राज्य में स्थित है? / It has been announced that the Ratapani Tiger Reserve will be renamed Dr. Vishnu Shridhar Wakankar Tiger Reserve. In which state is it located?

(a) बिहार / Bihar 

(b) असम / Assam 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) पश्चिम बंगाल / West Bengal

Q11. निम्न में से किसे पुणे ग्रैंड टूर 2026 के लिए गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Goodwill Ambassador for the Pune Grand Tour 2026?

(a) सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar 

(b) महेंद्र सिंह धोनी / Mahendra Singh Dhoni 

(c) फरहान अख्तर / Farhan Akhtar 

(d) मिताली राज / Mithali Raj

Q12. हाल ही में शाया जिंदानी को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Shaya Jindani was recently appointed as the Prime Minister of which country?

(a) यमन / Yemen 

(b) सोमालीलैंड / Somaliland 

(c) कतर / Qatar 

(d) अल्जीरिया / Algeria

Q13. निम्न में से किस राज्य सरकार ने भारतीय भाषाओं में पब्लिक सर्विसेज को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंडिया भाषिनी डिवीजन के साथ समझौता किया है? / Which of the following state governments has signed an agreement with the Digital India Bhashini division to promote public services in Indian languages?

(a) बिहार / Bihar 

(b) गोवा / Goa 

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

17 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (17 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 18 जनवरी / 18 January 

2. (c) कर्नाटक बैंक / Karnataka Bank 

3. (b) कोलकाता उच्च न्यायालय / Kolkata High Court 

4. (a) अबू धाबी / Abu Dhabi 

5. (d) डीबी वेंकटेश वर्मा / DB Venkatesh Verma 

6. (c) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates 

7. (b) मिशेल स्टार्क / Mitchell Starc 

8. (a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

9. (d) नई दिल्ली / New Delhi 

10. (c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

11. (b) महेंद्र सिंह धोनी / Mahendra Singh Dhoni 

12. (a) यमन / Yemen 

13. (d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

17 January 2026 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

16 जनवरी 2026 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


17 जनवरी 2026 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 17 January 2026 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 17 January 2026 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 17 January 2026 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com


Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

17 January 2026 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Religion Day 2026 celebrated on which day?

Every Year World Religion Day 2026 celebrated on 18 January.

Sharing is Caring

Leave a Comment