17 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 17 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 17 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Dengue Day 2025, Gaya renamed to Gaya Ji, 50th Foundation Day of Sikkim, FIFA, First AI News Anchor of Assam, Tera Tujhko Arpan Portal, 86th Chess Grandmaster of India, Winner of Khelo India Youth Games 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

17 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 17 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
17 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. दिन राष्ट्रीय डेंगू दिवस हर साल कब मनाया है? – 16 मई
2. किस राज्य ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है? – महाराष्ट्र
3. भारत समावेशी शिखर सम्मलेन 2025 किस स्थान पर आयोजित किया गया? – नई दिल्ली
4. ‘नैरेटिव्स ऑफ द बेंच: ए जज स्पीक्स’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – एन. वी. रमना
5. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था वाला देश होगा? – भारत
6. तमिलनाडु के एल. आर. श्रीहरि भारत के कौन से शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं? – 86 वें
7. नागरिकों को साइबर अपराध का रिफंड दिलाने के लिए ‘तेरा तुझको अर्पण’ नामक पोर्टल किस राज्य में लॉन्च किया गया? – गुजरात
8. किस राज्य ने अपनी पहली एआई न्यूज़ एंकर ‘अंकिता’ को लॉन्च किया है? – असम
9. अनुराग भूषण को हाल ही में किस देश में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है? – स्वीडन
10. फीफा द्वारा हाल ही में किस देश के फुटबॉल महासंघ पर से निलंबन हटाया गया है? – कांगो
11. 16 मई 2025 को कौन से राज्य का 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया? – सिक्किम
12. हाल ही में गया का नाम बदलकर क्या रखा गया है? – गयाजी
13. 12 सालों में एक बार मनाया जाने व़ाला ‘सरस्वती पुष्करालु’ महोत्सव किस राज्य में शुरू किया गया? – तेलंगाना
14. भारत ने ड्रोन हमलों का सामना करने के लिए किस स्वदेशी रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है? – भार्गवास्त्र
15. चाय बागानों के मजदूरों के लिए किस राज्य ने ‘एति कोली दुती पाट’ योजना शुरू की है? – असम
17 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (17 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. राष्ट्रीय डेंगू दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / National Dengue Day is observed on which of the following days?
(a) 17 मई / 17 May
(b) 16 मई / 16 May
(c) 15 मई / 15 May
(d) 14 मई / 14 May
2. ऐतिहासिक शहर गया का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा गया है? / What has the historical city of Gaya been renamed to recently?
(a) गयापुर / Gayapur
(b) गोपुरम / Gopuram
(c) गयाधाम / Gaya Dham
(d) गयाजी / Gayaji
3. 16 मई 2025 को सिक्किम का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? / Which Foundation Day of Sikkim was celebrated on 16 May 2025?
(a) 49 वां / 49 th
(b) 50 वां / 50 th
(c) 51 वां / 51 th
(d) 52 वां / 52 th
4. हाल ही में फीफा ने किस देश के फुटबॉल महासंघ से निलंबन हटा दिया है? / Recently FIFA has lifted the suspension from which country’s Football Federation?
(a) रूस / Russia
(b) वियतनाम / Vietnam
(c) बेलारूस / Belarus
(d) कांगो / Congo
5. हाल ही में किसे स्वीडन में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है? / Who has recently been appointed as the Indian Ambassador to Sweden?
(a) केशव शर्मा / Keshav Sharma
(b) बबीता जैन / Babita Jain
(c) अनुराग भूषण / Anurag Bhushan
(d) अनुभव देसाई / Anubhav Desai
6. हाल ही में किस राज्य ने ‘अंकिता’ नामक पहली एआई न्यूज़ एंकर को लॉन्च किया है? / Which state has recently launched the first AI news anchor named ‘Ankita’?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) हरियाणा / Haryana
(c) असम / Assam
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
7. किस राज्य में नागरिकों को साइबर अपराध का रिफंड दिलाने के लिए ‘तेरा तुझको अर्पण’ नामक पोर्टल लॉन्च किया गया? / In which state a portal named ‘Tera Tujhko Arpan’ was launched to provide refund to citizens for cyber crime?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
8. निम्न में से कौन भारत के 86 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं? / Who among the following has become the 86th Chess Grandmaster of India?
(a) अशोक मेहता / Ashok Mehta
(b) रघु शुक्ला / Raghu Shukla
(c) अभिनव शर्मा / Abhinav Sharma
(d) एल. आर. श्रीहरि / LR Srihari
9. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में किस देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था घोषित किया गया है? / Which country has recently been declared by the United Nations as the world’s fastest growing major economy?
(a) भारत / India
(b) दक्षिण कोरिया / South Korea
(c) फ्रांस / France
(d) इंग्लैंड / England
10. निम्न में से किसके द्वारा ‘नैरेटिव्स ऑफ द बेंच: ए जज स्पीक्स’ नामक किताब लिखी गयी है? / Who among the following has written the book ‘Narratives of the Bench: A Judge Speaks’?
(a) शुभम मित्तल / Shubham Mittal
(b) एन. वी. रमना / NV Ramana
(c) राघव चौहान / Raghav Chauhan
(d) मनीष त्रिपाठी / Manish Tripathi
11. निम्न में से किस स्थान पर भारत समावेशी शिखर सम्मलेन 2025 आयोजित किया गया? / At which of the following places was the India Inclusion Summit 2025 held?
(a) वारंगल / Warangal
(b) नोएडा / Noida
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) जोधपुर / Jodhpur
12. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held Khelo India Youth Games 2025?
(a) दिल्ली / Delhi
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
13. ‘सरस्वती पुष्करालु’ महोत्सव किस राज्य में शुरू किया गया जो 12 सालों में एक बार मनाया जाता है? / In which state was the ‘Saraswati Pushkaralu’ festival started which is celebrated once in 12 years?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) तेलंगाना / Telangana
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) हरियाणा / Haryana
14. ड्रोन झुंडों के हमलों का सामना करने के लिए भारत ने किस स्वदेशी रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है? / India has successfully tested which indigenous defence system to counter attacks by drone swarms?
(a) मेघा / Megha
(b) गांडीव / Gandiv
(c) सुदर्शन / Sudarshan
(d) भार्गवस्त्र / Bhargavastra
15. निम्न में से किस राज्य में चाय बागानों के मजदूरों के लिए ‘एति कोली दुती पाट’ योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states, ‘Eti Koli Duti Pat’ scheme has been launched for tea garden workers?
(a) असम / Assam
(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
17 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (17 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 16 मई / 16 May
2. (d) गयाजी / Gayaji
3. (b) 50 वां / 50 th
4. (d) कांगो / Congo
5. (c) अनुराग भूषण / Anurag Bhushan
6. (c) असम / Assam
7. (a) गुजरात / Gujarat
8. (d) एल. आर. श्रीहरि / LR Srihari
9. (a) भारत / India
10. (b) एन. वी. रमना / NV Ramana
11. (c) नई दिल्ली / New Delhi
12. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra
13. (b) तेलंगाना / Telangana
14. (d) भार्गवस्त्र / Bhargavastra
15. (a) असम / Assam
17 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

16 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
17 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 17 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 17 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 17 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

17 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Dengue Day celebrated on which day?
Every Year National Dengue Day celebrated on 16 May.