[PDF] 18 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 18 February 2025 Current Affairs in Hindi

18 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 18 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 18 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Global Tourism Resilience Day, 5th Komodo Exercise, world’s largest 10-tonne propellant mixer for rocket motors, Taj Mahotsav 2025, 73rd President of the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI), Aadi Mahotsav 2025, Forward Faster Sustainability Award 2025, IPL 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

18 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 18 February Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

18 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 17 फरवरी 

2. पद्मश्री विजेता सुकरी बोम्मागौड़ा कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – लोक गायिका  

3. विज्ञान में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए किसने “विज्ञान में अधिक महिलाओं वाली दुनिया की कल्पना करें” अभियान शुरू किया है? – यूनेस्को 

4. बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कोमोडो का 5 वां संस्करण किस देश में अओजित किया गया? – इंडोनेशिया 

5. रॉकेट मोटर्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा 10 टन प्रणोदक मिक्सर को किस देश ने विकसित किया है? – भारत 

6. निम्न में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में ताज महोत्सव आयोजित किया गया? – आगरा 

7. 2025 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीटों के मामले में पहला स्थान किसे दिया गया है? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो  

8. भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का 73 वां अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – चरनजोत सिंह नंदा 

9. आदि महोत्सव 2025 निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? – नई दिल्ली  

10. निम्न में से किसने वरिष्ठ भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के असाधारण योगदान को सम्मान देने के लिए जे. सी. बोस ग्रांट (JBG) शुरु किया है? – अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन 

11. पुरुषों की हाफ मैराथन को सबसे कम समय में पूरा करने वाले पहले एथलीट कौन बन गए हैं? – जैकब किप्लिमो 

12. जल लचीलापन श्रेणी में प्रतिष्ठित फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025 किसने जीता है। NTPC लिमिटेड 

13. IPL 2025 के सहप्रस्तोता निम्न में से किसे चुना गया है? – कैम्पा कोला 

14. 16 फरवरी 2025 को दिल्ली पुलिस का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 78 वां 

15. नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन के चौथे संस्करण का आयोजन किस शहर में किया गया? – म्यूनिख 

18 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (18 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. वैश्विक पर्यटन लचीलापन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is the Global Tourism Resilience Day observed every year? 

a) 10 जनवरी / 10 January 

b) 25 मार्च / 25 March 

c) 17 फरवरी / 17 February 

d) 5 अप्रैल / 5 April 

उत्तर: c) 17 फरवरी / 17 February 

2. पद्मश्री विजेता सुकरी बोम्मागौड़ा कौन थीं जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Padmashree winner Sukri Bommagowda who passed away recently? 

a) लोक गायिका / Folk Singer 

b) नृत्यांगना / Dancer 

c) चित्रकार / Painter 

d) वैज्ञानिक / Scientist 

उत्तर: a) लोक गायिका / Folk Singer 

3. विज्ञान में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए किसने “विज्ञान में अधिक महिलाओं वाली दुनिया की कल्पना करें” अभियान शुरू किया है? / Who has launched the “Imagine a world with more women in science” campaign to promote women in science? 

a) नासा / NASA

b) यूनेस्को / UNESCO 

c) इसरो / ISRO  

d) विश्व बैंक

उत्तर: b) यूनेस्को

4. बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कोमोडो का 5 वां संस्करण किस देश में आयोजित किया गया? / The 5th edition of the multilateral naval exercise Komodo was held in which country?

a) भारत / India 

b) अमेरिका / America 

c) इंडोनेशिया / Indonesia 

d) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

उत्तर: c) इंडोनेशिया / Indonesia 

5. रॉकेट मोटर्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा 10 टन प्रणोदक मिक्सर किस देश ने विकसित किया है? / Which country has developed the world’s largest 10-tonne propellant mixer for rocket motors? 

a) चीन / China 

b) रूस / Russia 

c) अमेरिका / America 

d) भारत / India 

उत्तर: d) भारत / India 

6. निम्न में से किस शहर में ताज महोत्सव आयोजित किया गया? / In which of the following cities was the Taj Mahotsav organized? 

a) जयपुर / Jaipur 

b) लखनऊ / Lucknow 

c) आगरा / Agra 

d) औरंगाबाद / Aurangabad  

उत्तर: c) आगरा / Agra 

7. 2025 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीटों में पहला स्थान किसे मिला है? / Who ranks first among the highest-paid athletes in 2025? 

a) लियोनेल मेसी / Lionel Messi 

b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो / Christiano Ronaldo 

c) नेमार / Neymar 

d) रोजर फेडरर / Roger Federer 

उत्तर: b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो / Christiano Ronaldo 

8. भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का 73 वां अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the 73rd President of the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI)?

a) चरनजोत सिंह नंदा / Charanjot Singh Nanda 

b) नीरज शाह / Neeraj Shah 

c) सुरेश मेहता / Suresh Mehta 

d) रवि शंकर / Ravi Shankar 

उत्तर: a) चरनजोत सिंह नंदा / Charanjot Singh Nanda 

9. आदि महोत्सव 2025 किस शहर में आयोजित किया गया? / Aadi Mahotsav 2025 was organized in which city? 

a) मुंबई / Mumbai 

b) भोपाल / Bhopal 

c) नई दिल्ली / New Delhi 

d) जयपुर / Jaipur 

उत्तर: c) नई दिल्ली / New Delhi 

10. वरिष्ठ भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के असाधारण योगदान को सम्मान देने के लिए जे. सी. बोस ग्रांट (JBG) किसने शुरू किया है? / Who has instituted the J.C. Bose Grant (JBG) to recognise the exceptional contributions of senior Indian scientists and engineers?

a) इसरो / ISRO 

b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन / DRDO 

c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग / Department of Science and Technology

d) राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन / National Research Foundation

उत्तर: d) राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन / National Research Foundation

11. पुरुषों की हाफ मैराथन को सबसे कम समय में पूरा करने वाले पहले एथलीट कौन बने हैं? / Who has become the first athlete to complete the men’s half marathon in the shortest time? 

a) किपचोगे / Kipchoge

b) जैकब किप्लिमो / Jacob Kiplimo

c) उसेन बोल्ट / Usain Bolt

d) योमिफ केजेल्चा / Yomif Kejelcha 

उत्तर: b) जैकब किप्लिमो / Jacob Kiplimo

12. जल लचीलापन श्रेणी में प्रतिष्ठित फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025 किसे मिला है? / Who has received the prestigious Forward Faster Sustainability Award 2025 in the Water Resilience category? 

a) रिलायंस इंडस्ट्रीज / Reliance Industries 

b) टाटा पावर / Tata Power 

c) NTPC लिमिटेड / NTPC Limited 

d) अदानी ग्रीन एनर्जी / Adani Green Engery 

उत्तर: c) NTPC लिमिटेड / NTPC Limited 

13. IPL 2025 के सह-प्रस्तोता कौन हैं? / Who are the co-presenters of IPL 2025?

a) पेप्सी / Pepsi 

b) कैम्पा कोला / Campa Cola 

c) कोका-कोला / Coca Cola 

d) स्टार स्पोर्ट्स / Star Sports 

उत्तर: b) कैम्पा कोला / Campa Cola 

14. 16 फरवरी 2025 को दिल्ली पुलिस का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? / Which Foundation Day of Delhi Police was celebrated on 16 February 2025?

a) 75 वां / 75 th 

b) 80 वां / 80 th 

c) 78 वां / 78 th 

d) 85 वां / 85 th 

उत्तर: c) 78 वां / 78 th 

15. नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन के चौथे संस्करण का आयोजन किस शहर में किया गया? / In which city was the 4th edition of No Money for Terror conference organized? 

a) पेरिस / Paris 

b) वाशिंगटन डीसी / Washington DC 

c) म्यूनिख / Munich 

d) लंदन / London 

उत्तर: c) म्यूनिख / Munich

18 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (18 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. c) 17 फरवरी / 17 February 

2. a) लोक गायिका / Folk Singer 

3. b) यूनेस्को / UNESCO 

4. c) इंडोनेशिया / Indonesia 

5. d) भारत / India 

6. c) आगरा / Agra 

7. b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो / Christiano Ronaldo 

8. a) चरनजोत सिंह नंदा  / Charanjot Singh Nanda 

9. c) नई दिल्ली / New Delhi 

10. राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन / National Research Foundation

11. b) जैकब किप्लिमो / Jacob Kiplimo

12. c) NTPC लिमिटेड / NTPC Limited 

13. b) कैम्पा कोला / Campa Cola 

14. c) 78 वां / 78 th 

15. c) म्यूनिख / Munich 

18 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 18 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 18 February 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 18 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

17 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times

18 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. What is the full form of IPL?

The full form of IPL is Indian Premier League.

2. Aadi Mahotsav 2025 organized in which city?

Aadi Mahotsav 2025 organized in New Delhi.

Sharing is Caring

Leave a Comment