18 June 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 18 जून महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 18 June Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day for Combating Hate Speech 2025, Dharti Aba Jan Bhagidari Campaign, First Edition of Hockey India Masters Cup, President of the International Big Cat Alliance, Sixth Edition of Ultimate Table Tennis 2025, SIPRI Report 2025, India’s Largest Gatishakti Cargo Terminal, Canadian Grand Prix 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

18 June 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 18 June Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
18 June 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. भारत सरकार ने देश भर में कितने ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल खोलने का निर्णय किया है? – 2000
2. हाल ही में पक्षी प्रजातियों की दुनिया की कौन सी एकीकृत वैश्विक चेकलिस्ट लॉन्च की गई? – पहली
3. जंदानशतार गोम्बोजाव को किस देश का 34 वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? – मंगोलिया
4. हॉकी इंडिया मास्टर्स कप के पहले संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – चेन्नई
5. हाल ही में किसने आदिवासी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए धरती आबा जनभागीदारी अभियान शुरू किया है? – जनजातीय मामलों के मंत्रालय
6. सिपरी रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत के पास कितने परमाणु हथियार हैं? – 180
7. हेट स्पीच का सामना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 18 जून
8. छठे अल्टीमेट टेबल टेनिस 2025 का खिताब किसने जीता है? – यू मुंबा
9. नेल्लई सु. मुथु कौन थे जिनका 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है? – वैज्ञानिक
10. इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का अध्यक्ष निम्न से किसे नियुक्त गया है? – भूपेन्द्र यादव
11. आलियावती लोंगकुमेर को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है? – उत्तर कोरिया
12. कनाडा ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब किसने जीता है? – जॉर्ज रसेल
13. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए थल्लिकी वंदनम योजना निम्न में से किस राज्य में शुरू की गयी है? – आंध्र प्रदेश
14. भारत के सबसे बड़े गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन कहाँ किया गया? – मानेसर
18 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (18 June 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन हेट स्पीच का सामना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days the International Day for Combating Hate Speech is observed?
(a) 19 जून / 19 June
(b) 18 जून / 18 June
(c) 17 जून / 17 June
(d) 16 जून / 16 June
2. निम्न में से किसके द्वारा धरती आबा जनभागीदारी नामक सबसे बड़े आदिवासी सशक्तिकरण अभियान शुरू किया गया है? / Who among the following has launched the biggest tribal empowerment campaign called Dharti Aba Jan Bhagidari?
(a) बिहार / Bihar
(b) नीति आयोग / NITI Aayog
(c) जनजातीय मामलों के मंत्रालय / Ministry of Tribal Affairs
(d) शिक्षा मंत्रालय / Ministry of Education
3. निम्न में से किस शहर में हॉकी इंडिया मास्टर्स कप के पहले संस्करण का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities the first edition of Hockey India Masters Cup will be organized?
(a) पटना / Patna
(b) भोपाल / Bhopal
(c) चंडीगढ़ / Chandigarh
(d) चेन्नई / Chennai
4. हाल ही में जंदानशतार गोम्बोजाव को किस देश का 34 वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Recently Zandanshatar Gombojav has been appointed as the 34th Prime Minister of which country?
(a) लाओस / Laos
(b) मंगोलिया / Mongolia
(c) सिंगापुर / Singapore
(d) कंबोडिया / Cambodia
5. पक्षी प्रजातियों की दुनिया की कौन सी एकीकृत वैश्विक चेकलिस्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया? / Which integrated global checklist of bird species of the world was recently launched?
(a) पहली / First
(b) तीसरी / Third
(c) पांचवीं / Fifth
(d) सातवीं / Seventh
6. हाल ही में भारत सरकार द्वारा देश भर में कितने ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल खोलने की घोषणा की गयी है? / Recently how many driving training schools have been announced by the Government of India to be opened across the country?
(a) 1000
(b) 1500
(c) 2000
(d) 2500
7. निम्न से किसे इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का अध्यक्ष नियुक्त गया है? / Who among the following has been appointed as the President of the International Big Cat Alliance?
(a) अमित शाह / Amit Shah
(b) सम्राट चौधरी / Samrat Chaudhary
(c) अमिताभ कान्त / Amitabh Kant
(d) भूपेन्द्र यादव / Bhupendra Yadav
8. नेल्लई सु. मुथु का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Nellai Su. Muthu passed away at the age of 74. Who was he?
(a) वैज्ञानिक / Scientist
(b) अभिनेता / Actor
(c) एथलीट / Athlete
(d) राजनेता / Politician
9. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित अल्टीमेट टेबल टेनिस 2025 के छठे संस्करण का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held sixth edition of Ultimate Table Tennis 2025?
(a) यू मुंबा / U Mumba
(b) चंडीगढ़ चीता / Chandigarh Cheetah
(c) पुणे वॉरियर्स / Pune Warriors
(d) जयपुर पैटरियट्स / Jaipur Patriots
10. अभी हाल ही में सिपरी रिपोर्ट 2025 जारी की गयी। इसके अनुसार भारत के पास कितने परमाणु हथियार हैं? / Recently SIPRI Report 2025 was released. According to this, how many nuclear weapons does India have?
(a) 170
(b) 180
(c) 190
(d) 200
11. निम्न में से किस स्थान पर भारत के सबसे बड़े गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया गया? / At which of the following places India’s largest Gatishakti cargo terminal was inaugurated?
(a) पश्चिमी चंपारण / West Champaran
(b) भोपाल / Bhopal
(c) गांधीनगर / Gandhi Nagar
(d) मानेसर / Manesar
12. निम्न में से किस राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए थल्लिकी वंदनम योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states Thalliki Vandanam scheme has been launched to promote education?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(d) असम / Assam
13. निम्न में से किसने कनाडा ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of Canadian Grand Prix 2025?
(a) जॉर्ज रसेल / George Russell
(b) मैक्स वेरस्टैपन / Max Verstappan
(c) लैंडो नोरिस / Lando Norris
(d) लुईस हैमिल्टन / Lewis Hamilton
14. हाल ही में किस देश में आलियावती लोंगकुमेर को भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है? / Aliyavathi Longkumer has been appointed as the Indian Ambassador to which country?
(a) मलेशिया / Malaysia
(b) दक्षिण कोरिया / South Korea
(c) उत्तर कोरिया / North Korea
(d) पोलैंड / Poland
18 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (18 June 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 18 जून / 18 June
2. (c) जनजातीय मामलों के मंत्रालय / Ministry of Tribal Affairs
3. (d) चेन्नई / Chennai
4. (b) मंगोलिया / Mongolia
5. (a) पहली / First
6. (c) 2000
7. (d) भूपेन्द्र यादव / Bhupendra Yadav
8. (a) वैज्ञानिक / Scientist
9. (a) यू मुंबा / U Mumba
10. (b) 180
11. (d) मानेसर / Manesar
12. (c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
13. (a) जॉर्ज रसेल / George Russell
14. (c) उत्तर कोरिया / North Korea
18 June 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

17 जून 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
18 June 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 18 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 18 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 18 June 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
18 June 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Day for Combating Hate Speech celebrated on which day?
Every Year International Day for Combating Hate Speech celebrated on 18 June.