19 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 19 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 19 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने MSME Mutual Credit Guarantee Scheme, 26th Chief Election Commissioner of India, 8th Indian Ocean Conference, Bafta Awards 2025, Prime Minister’s Yoga Awards 2025, Climate Risk Index 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

19 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 19 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 11 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
19 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. MSME म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना हाल ही में किसके द्वारा शुरू की गयी है? – निर्मला सीतारमण
2. प्रसिद्ध प्रतुल मुखोपाध्याय कौन थे जिनका 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – गायक
3. भारत के 26 वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन नियुक्त किये गए हैं? – ज्ञानेश कुमार
4. भारत की पहली समर्पित वैश्विक क्षमता केंद्र (GCC) नीति 2025 को किस राज्य में लॉन्च किया गया है? – मध्य प्रदेश
5. आठवें हिन्द महासागर सम्मलेन का आयोजन किस शहर में किया गया? – मस्कट
6. जैनिक सिनर किस खेल से संबंधित हैं जिन्हें हाल ही में तीन महीने के लिए निलंबित किया गया है? – टेनिस
7. निम्न में से किसने भारत और ओमान के सबंधों पर आधारित ‘मांडवी टू मस्कट’ नामक किताब को लॉन्च किया है? – एस. जयशंकर
8. प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किये गए? – आयुष मंत्रालय
9. एशिया प्रशांत सांस्कृतिक केंद्र में निम्न में से किस देश को थीम देश के रूप में प्रदर्शित किया गया? – भारत
10. पर्यावरण थिंक टैंक जर्मनवॉच द्वारा हाल ही में जारी किये गए जलवायु जोखिम सूचकांक 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 6 वां
11. बाफ्टा पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे प्रदान किया गया है? – कॉन्क्लेव
19 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (19 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. MSME म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना हाल ही में किसके द्वारा शुरू की गई है? / MSME Mutual Credit Guarantee Scheme has been recently launched by whom?
(A) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitharaman
(B) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(C) पीयूष गोयल / Piyush Goyal
(D) अमित शाह / Amit Shah
उत्तर / Answer: (A) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitharaman
2. प्रसिद्ध प्रतुल मुखोपाध्याय कौन थे जिनका 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was the famous Pratul Mukhopadhyay who died at the age of 82?
(A) लेखक / Writer
(B) गायक / Singer
(C) चित्रकार / Painter
(D) पत्रकार / Journalist
उत्तर / Answer: (B) गायक / Singer
3. भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन नियुक्त किए गए हैं? / Who has been appointed as the 26th Chief Election Commissioner of India?
(A) राजीव कुमार / Rajiv Kumar
(B) सुशील चंद्रा / Sushil Chandra
(C) ज्ञानेश कुमार / Gyanesh Kumar
(D) अचल कुमार ज्योति / Achal Kumar Jyoti
उत्तर / Answer: (C) ज्ञानेश कुमार / Gyanesh Kumar
4. भारत की पहली समर्पित वैश्विक क्षमता केंद्र (GCC) नीति 2025 को किस राज्य में लॉन्च किया गया है? / India’s first dedicated Global Capability Centre (GCC) Policy 2025 has been launched in which state?
(A) महाराष्ट्र / Maharashtra
(B) कर्नाटक / Karnataka
(C) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
उत्तर / Answer: (D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
5. आठवें हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया? / In which city was the 8th Indian Ocean Conference held?
(A) नई दिल्ली / New Delhi
(B) कोलंबो / Colombo
(C) मस्कट / Muscat
(D) बैंकॉक / Bangkok
उत्तर / Answer: (C) मस्कट / Muscat
6. जैनिक सिनर किस खेल से संबंधित हैं जिन्हें हाल ही में तीन महीने के लिए निलंबित किया गया है? / Jannik Sinner is related to which sport who has recently been suspended for three months?
(A) फुटबॉल / Football
(B) टेनिस / Tennis
(C) क्रिकेट / Cricket
(D) बैडमिंटन / Badminton
उत्तर / Answer: (B) टेनिस / Tennis
7. भारत और ओमान के संबंधों पर आधारित ‘मांडवी टू मस्कट’ नामक किताब को किसने लॉन्च किया है? / Who has launched the book ‘Mandvi to Muscat’ based on the relations between India and Oman?
(A) एस. जयशंकर / S. Jaishankar
(B) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh
(C) अमित शाह / Amit Shah
(D) रामनाथ कोविंद / Ram Nath Kovind
उत्तर / Answer: (A) एस. जयशंकर / S. Jaishankar
8. प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025 निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किए गए? / The Prime Minister’s Yoga Awards 2025 were instituted by which of the following?
(A) स्वास्थ्य मंत्रालय / Ministry of Health
(B) खेल मंत्रालय / Ministry of Sports
(C) आयुष मंत्रालय / Ministry of AYUSH
(D) गृह मंत्रालय / Ministry of Home Affairs
उत्तर / Answer: (C) आयुष मंत्रालय / Ministry of AYUSH
9. एशिया प्रशांत सांस्कृतिक केंद्र में निम्न में से किस देश को थीम देश के रूप में प्रदर्शित किया गया? / Which of the following countries was showcased as the theme country at the Asia Pacific Cultural Centre?
(A) भारत / India
(B) चीन / China
(C) जापान / Japan
(D) दक्षिण कोरिया / South Korea
उत्तर / Answer: (A) भारत / India
10. पर्यावरण थिंक टैंक जर्मनवॉच द्वारा हाल ही में जारी किए गए जलवायु जोखिम सूचकांक 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / What is the rank of India in the Climate Risk Index 2025, recently released by environmental think tank Germanwatch?
(A) 4 वां / 4th
(B) 5 वां / 5th
(C) 6 वां / 6th
(D) 7 वां / 7th
उत्तर / Answer: (C) 6 वां / 6th
11. बाफ्टा पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे प्रदान किया गया है? / Who has been awarded the Best Film Award at the BAFTA Awards 2025?
(A) ओपेनहाइमर / Oppenheimer
(B) बार्बी / Barbie
(C) किलर्स ऑफ द फ्लावर मून / Killers of the Flower Moon
(D) कॉन्क्लेव / Conclave
उत्तर / Answer: (D) कॉन्क्लेव / Conclave
19 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (19 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (A) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitharaman
2. (B) गायक / Singer
3. (C) ज्ञानेश कुमार / Gyanesh Kumar
4. (D) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
5. (C) मस्कट / Muscat
6. (B) टेनिस / Tennis
7. (A) एस. जयशंकर / S. Jaishankar
8. (C) आयुष मंत्रालय / Ministry of AYUSH
9. (A) भारत / India
10. (C) 6 वां / 6th
11. (D) कॉन्क्लेव / Conclave
19 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 19 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 19 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 19 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

18 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
19 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Jannik Sinner is related to which sport?
Jannik Sinner is famous italian player of Tennis.
2. Who won the Australian Open 2025 Women’s Singles?
Maddison Keys won the Australian Open 2025 Women’s Singles.
3. Who launched the book ‘Mandvi to Muscat’?
Indian foreign minister S. Jaishankar launched the book ‘Mandvi to Muscat’.
4. What is the rank of India in Climate Risk Index 2025?
India got 6th place in Climate Risk Index 2025.