19 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 19 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 19 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Chess Day 2025, Youth Spiritual Summit 2025, Kennedy Odede and Brenda Reynolds awarded the United Nations Nelson Mandela Award 2025, Chief Secretary of Manipur, India’s First City-Based Franchise Golf League, Brand Ambassador of Indian Golf Premier League (IGPL), Chairman of the National Financial Reporting Authority, 32nd edition of SIMBEX Military Exercise, 57th International Chemistry Olympiad 2025, Vijaywada win Super Swachh League City Award, India’s First Affordable Advanced Carbon Fibre Foot Prosthesis.
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

19 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 19 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 12 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
19 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व शतरंज दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 20 जुलाई
2. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटी’ पुरस्कार किस शहर को दिया गया है? – विजयवाडा
3. दुबई में आयोजित 57वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? – छठा
4. भारत किस देश के साथ 32 वें SIMBEX सैन्य अभ्यास में भाग लेगा? – सिंगापुर
5. राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – नितिन गुप्ता
6. भारत की पहली शहर-आधारित फ्रैंचाइज़ी गोल्फ़ लीग, इंडियन गोल्फ़ प्रीमियर लीग (IGPL) का किसे ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? – युवराज सिंह
7. मणिपुर का मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है? – डॉ. पुनीत कुमार गोयल
8. DRDO ने किसके साथ मिलकर भारत का पहला किफायती उन्नत कार्बन फाइबर फुट प्रोस्थेसिस को विकसित किया है? – ऐम्स बीबीनगर
9. ब्रेंडा रेनॉल्ड्स के साथ अन्य किसे संयुक्त राष्ट्र नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया? – कैनेडी ओडेडे
10. युवा अध्यात्मिक शिखर सम्मलेन 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? – वाराणसी
11. दुनिया की सबसे सटीक परमाणु घड़ी किस देश में बनायी गयी है? – अमेरिका
12. विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद द्वारा 2024 – 25 के लिए दुनिया की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत को कौन सा स्थान दिया है? – आठवां
19 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (19 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व शतरंज दिवस मनाया जाता है? / World Chess Day is celebrated on which of the following days?
(a) 18 जुलाई / 18 July
(b) 19 जुलाई / 19 July
(c) 20 जुलाई / 20 July
(d) 21 जुलाई / 21 July
2. निम्न में से किस स्थान पर युवा अध्यात्मिक शिखर सम्मलेन 2025 आयोजित किया गया? / At which of the following places was the Youth Spiritual Summit 2025 held?
(a) रामेश्वरम / Rameshwaram
(b) जयपुर / Jaipur
(c) पटना / Patna
(d) वाराणसी / Varanasi
3. कैनेडी ओडेडे के साथ निम्न में से किसे संयुक्त राष्ट्र नेल्सन मंडेला पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया? / Who among the following along with Kennedy Odede was awarded the United Nations Nelson Mandela Award 2025?
(a) गैरी रुवकुन / Gary Ruvkun
(b) ब्रेंडा रेनॉल्ड्स / Brenda Reynolds
(c) एंजेला मर्केल / Angela Merkel
(d) डेविड बेकर / David Baker
4. डॉ. पुनीत कुमार गोयल को निम्न में से किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है? / Dr. Punit Kumar Goyal has been appointed as the Chief Secretary of which of the following states?
(a) झारखंड / Jharkhand
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) मणिपुर / Manipur
(d) बिहार / Bihar
5. निम्न में से किसे भारत की पहली शहर-आधारित फ्रैंचाइज़ी गोल्फ़ लीग, इंडियन गोल्फ़ प्रीमियर लीग (IGPL) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of India’s first city-based franchise golf league, the Indian Golf Premier League (IGPL)?
(a) हरभजन सिंह / Harbhajan Singh
(b) युवराज सिंह / Yuvraj Singh
(c) सलमान खान / Salman Khan
(d) दीपिका पादुकोण / Deepika Padukone
6. निम्न में से किसे राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of the National Financial Reporting Authority?
(a) शिव प्रताप सिन्हा / Shiv Pratap Sinha
(b) सचिन मिश्रा / Sachin Mishra
(c) नितिन गुप्ता / Nitin Gupta
(d) जीतेन्द्र रावत / Jitendra Rawat
7. SIMBEX सैन्य अभ्यास के 32 वें संस्करण का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जाएगा? / The 32nd edition of SIMBEX military exercise will be held between India and which country?
(a) दक्षिण कोरिया / South Korea
(b) जापान / Japan
(c) सिंगापुर / Singapore
(d) रूस / Russia
8. 57 वां अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड 2025 कहाँ आयोजित किया गया जिसमें भारत को छठा स्थान प्राप्त हुआ है? / Where was the 57th International Chemistry Olympiad 2025 held in which India got sixth position?
(a) राजगीर / Rajgir
(b) दुबई / Dubai
(c) न्यूयॉर्क / Newyork
(d) टोक्यो / Tokyo
9. निम्न में से किसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटी’ पुरस्कार दिया गया है? / Which of the following has been given the ‘Super Swachh League City’ award in the Swachh Survekshan 2024-25?
(a) डिब्रूगढ़ / Dibrugarh
(b) पटना / Patna
(c) देहरादून / Dehradun
(d) विजयवाडा / Vijaywada
10. भारत के पहले किफायती उन्नत कार्बन फाइबर फुट प्रोस्थेसिस को DRDO ने किसके साथ मिलकर विकसित किया है? / India’s first affordable advanced carbon fibre foot prosthesis has been developed by DRDO in collaboration with whom?
(a) ऐम्स देवघर / AIIMS Deoghar
(b) ऐम्स भुवनेश्वर / AIIMS Bhubaneswar
(c) ऐम्स पटना / AIIMS Patna
(d) ऐम्स बीबीनगर / AIIMS Bibinagar
11. निम्न में से किस देश में दुनिया की सबसे सटीक परमाणु घड़ी का निर्माण किया गया है? / In which of the following countries has the world’s most accurate atomic clock been built?
(a) अमेरिका / America
(b) भारत / India
(c) जापान / Japan
(d) रूस / Russia
12. विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद ने 2024 – 25 में दुनिया की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत को कौन सा स्थान दिया है? / What is the rank of India among the top 10 economies of the world in 2024 – 25 by the World Travel and Tourism Council?
(a) सातवाँ / Seventh
(b) आठवां / Eighth
(c) नौवां / Ninth
(d) दसवां / Tenth
19 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (19 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 20 जुलाई / 20 July
2. (d) वाराणसी / Varanasi
3. (b) ब्रेंडा रेनॉल्ड्स / Brenda Reynolds
4. (c) मणिपुर / Manipur
5. (b) युवराज सिंह / Yuvraj Singh
6. (c) नितिन गुप्ता / Nitin Gupta
7. (c) सिंगापुर / Singapore
8. (b) दुबई / Dubai
9. (d) विजयवाडा / Vijaywada
10. (d) ऐम्स बीबीनगर / AIIMS Bibinagar
11. (a) अमेरिका / America
12. (b) आठवां / Eighth
19 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

18 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
19 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 19 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 19 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 19 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
19 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Chess Day celebrated on which day?
Every Year World Chess Day celebrated on 20 July.