[PDF] 19 मार्च 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 19 March 2025 Current Affairs in Hindi

19 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 19 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 19 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Global Recycling Day 2025, Attukal Pongal Festival, Rajiv Yuva Vikasam scheme, Asian Gaming Summit, Australian Grand Prix 2025, Chandrayaan 5 mission, India’s first private reinsurance company, 10th Raisina Dialogue, India’s first comprehensive river dolphin survey, First Chhatrapati Shivaji Maharaj Temple से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

19 March 2025 Current Affairs in Hindi

Post 19 March Current Affairs in Hindi
Questions 17
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

19 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 18 मार्च 

2. डॉ. देवेन्द्र प्रधान कौन थे जिनका 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – राजनेता  

3. अट्टूकल पोंगल महोत्सव किस राज्य में मनाया गया? – केरल 

4. स्व-रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए ‘राजीव युवा विकासम’ योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? – तेलंगाना 

5. एशियाई गेमिंग शिखर सम्मलेन का आयोजन किस देश में किया गया? – फिलिपींस 

6. स्टुअर्ट यंग को हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? – त्रिनिदाद एंड टोबैगो 

7. ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है? – लैंडो नॉरिस 

8. महामारी की तैयारी पर क्वाड कार्यशाला का उद्घाटन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली 

9. चंद्रयान 5 मिशन किसके सहयोग से लॉन्च किया जाएगा जिसे हाल ही में मजूरी दी गयी? – जापान  

10. भारत की पहली निजी पुनर्बीमा कंपनी निम्न में से कौन बन गयी है? – वैल्यूएटिक्स रीइंश्योरेंस 

11. 10 वें रायसीना डायलॉग का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया? – नई दिल्ली 

12. भारत के पहले व्यापक नदी डॉल्फिन सर्वेक्षण में देश भर में कितनी डॉल्फिन की उपस्थिति का अनुमान लगाया गया है? – 6327 

13. पहले छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया है? – ठाणे 

14. ‘मेमोरीज एंड माइलस्टोन्स’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – वी. श्रीराम   

15. किस देश में अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा और नवाचार संस्थान को स्थापित किया गया है? – मॉरिशस 

16. 39 वां अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला ‘आहार 2025’ किस स्थान पर आयोजित किया गया? – नई दिल्ली 

17. रोड्रिगो किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के वारंट पर गिरफ्तार किया गया है? – फिलिपींस  

19 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (19 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस निम्न में से दिन मनाया जाता है? / Global Recycling Day is celebrated on which of the following da? 

(a) 16 मार्च / 16 March 

(b) 17 मार्च / 17 March 

(c) 18 मार्च / 18 March 

(d) 19 मार्च / 19 March

2. डॉ. देवेन्द्र प्रधान का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Dr. Devendra Pradhan died at the age of 84. Who was he? 

(a) भूवैज्ञानिक / Geologist 

(b) शास्त्रीय गायक / Classical Singer   

(c) समाज सेवक / Social Worker 

(d) राजनेता / Politician 

3. अट्टूकल पोंगल महोत्सव निम्न में से किस राज्य में मनाया गया? / Attukal Pongal Festival was celebrated in which of the following states? 

(a) बिहार / Bihar 

(b) केरल / Kerala 

(c) गोवा / Goa 

(d) तेलंगाना / Telangana

4. स्व-रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए ‘राजीव युवा विकासम’ योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? / In which state has the ‘Rajiv Yuva Vikasam’ scheme been launched to promote self-employment?

(a) तेलंगाना / Telangana 

(b) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh 

(c) बिहार / Bihar 

(d) कर्नाटक / Karnataka

5. एशियाई गेमिंग शिखर सम्मलेन का आयोजन निम्न में से किस देश में किया गया? / Asian Gaming Summit was organized in which of the following countries?

(a) सिंगापुर / Singapore 

(b) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(c) भारत / India 

(d) फिलिपींस / Philippines

6. हाल ही में स्टुअर्ट यंग को किस किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Recently Stuart Young has been appointed as the Prime Minister of which country?

(a) त्रिनिदाद एंड टोबैगो / Trinidad and Tobago 

(b) फ्रांस / France 

(c) जर्मनी / Germany 

(d) इटली / Italy

7. ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है? / Who among the following has won the title of Australian Grand Prix 2025?

(a) लैंडो नॉरिस / Lando Noris

(b) जॉर्ज रसेल / George Russel 

(c) मैक्स वर्सटैपन / Max Verstappan  

(d) चार्ल्स लेक्लर्क / Charles Leclerc

8. महामारी की तैयारी पर क्वाड कार्यशाला का उद्घाटन निम्न में से किस स्थान पर किया गया? / The Quad Workshop on Pandemic Preparedness was inaugurated at which of the following places?

(a) टोक्यो / Tokyo 

(b) सिडनी / Sidney 

(c) न्यूयॉर्क / Newyork 

(d) नई दिल्ली / New Delhi

9. निम्न में से किसके सहयोग से चंद्रयान 5 मिशन लॉन्च किया जाएगा? / Chandrayaan 5 mission will be launched with the cooperation of which of the following?

(a) जापान / Japan 

(b) इंग्लैंड / England 

(c) अमेरिका / America 

(d) दक्षिण कोरिया / South Korea

10. भारत की पहली निजी पुनर्बीमा कंपनी निम्न में से कौन बन गयी है? / Which of the following has become India’s first private reinsurance company? 

(a) बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस / Bajaj Allianz Life Insurance  

(b) एगॉन लाइफ इंश्योरेंस / Aegon Life Insurance 

(c) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस / Max Life Insurance  

(d) वैल्यूएटिक्स रीइंश्योरेंस / Valueattics Reinsurance 

11. हाल ही में रायसीना डायलॉग के कौन से संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया गया? / Which edition of Raisina Dialogue was recently held in New Delhi?

(a) 9 वें / 9 th 

(b) 10 वें / 10 th 

(c) 11 वें / 11 th 

(d) 12 वें / 12 th

12. भारत के पहले व्यापक नदी डॉल्फिन सर्वेक्षण में देश भर में कितनी डॉल्फिन की उपस्थिति का अनुमान लगाया गया है? / India’s first comprehensive river dolphin survey has estimated the presence of how many dolphins across the country?

(a) 6100  

(b) 6195  

(c) 6277 

(d) 6327

13. पहले छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर का उद्घाटन निम्न में से किस स्थान पर किया गया है? / The first Chhatrapati Shivaji Maharaj temple has been inaugurated at which of the following places?

(a) ठाणे / Thane 

(b) पुणे / Pune 

(c) कोल्हापुर / Kolhapur 

(d) मुंबई / Mumbai 

14. हाल ही में लॉन्च की गयी ‘मेमोरीज एंड माइलस्टोन्स’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? / The recently launched book titled ‘Memories and Milestones’ is written by V. Sriram and whom?

(a) एम. मनोज शर्मा / M. Manoj Sharma 

(b) तुषार कपूर / Tushar Kapur 

(c) वी. श्रीराम / V. Sriram 

(d) अशोक मेहता / Ashok Mehta 

15. निम्न में से किस देश में अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा और नवाचार संस्थान को स्थापित किया गया है? / In which of the following countries has the Atal Bihari Vajpayee Institute of Public Service and Innovation been established?

(a) म्यांमार / Myanmar 

(b) श्रीलंका / Srilanka 

(c) भूटान / Bhutan 

(d) मॉरिशस / Mauritius

16. 39 वां अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला ‘आहार 2025’ निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? / 39th International Food and Hospitality Fair ‘Aahar 2025’ was organized at which of the following places? 

(a) मुंबई / Mumbai 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) जोधपुर / Jodhpur 

(d) कोलकाता / Kolkata

17. रोड्रिगो किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के वारंट पर गिरफ्तार किया गया है? / Rodrigo was the former President of which country who was recently arrested on the warrant of the International Criminal Court? 

(a) फिलिपींस / Philippines 

(b) इटली / Italy 

(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(d) इंग्लैंड / England

19 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (19 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) 18 मार्च / 18 March 

2. (d) राजनेता / Politician 

3. (b) केरल / Kerala 

4. (a) तेलंगाना / Telangana 

5. (d) फिलिपींस / Philippines

6. (a) त्रिनिदाद एंड टोबैगो / Trinidad and Tobago 

7. (a) लैंडो नॉरिस / Lando Noris

8. (d) नई दिल्ली / New Delhi

9. (a) जापान / Japan 

10. (d) वैल्यूएटिक्स रीइंश्योरेंस / Valueattics Reinsurance 

11. (b) 10 वें / 10 th 

12. (d) 6327

13. (a) ठाणे / Thane 

14. (c) वी. श्रीराम / V. Sriram 

15. (a) म्यांमार / Myanmar 

16. (b) नई दिल्ली / New Delhi 

17.  (a) फिलिपींस / Philippines 

19 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

18 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


19 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 19 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 19 March 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 19 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

19 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Global Recycling Day is celebrated on which day?

Every year Global Recycling Day is celebrated on 18 March.

2. Who won the Australian Grand Prix 2025?

Land Norris won the title of Australian Grand Prix 2025.

Sharing is Caring

Leave a Comment