19 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 19 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 19 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Museum Day 2025, Shirui Lily Festival, India’s First Manned Mission Named ‘Samudrayaan’, Yala Glacier, Teesta Prahar Exercise, India’s Longest Rail Flyover Girder, 58th Jnanpith Award, Operation Black Forest, India’s Largest Conservation Reserve ‘Tsarap Chu’ से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

19 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 19 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
19 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस हर साल कब मनाया है? – 18 मई
2. भारत का पहला मानवयुक्त मिशन ‘समुद्रयान’ किस वर्ष लॉन्च किया जाएगा? – 2026
3. शिरुई लिली महोत्सव निम्न में से किस राज्य में मनाया जाएगा? – मणिपुर
4. भारत का सबसे लंबा रेल फ्लाईओवर गर्डर निम्न में से किस राज्य में लॉन्च किया गया? – महाराष्ट्र
5. तीस्ता प्रहार नामक सैन्य अभ्यास निम्न में से किस राज्य में किया गया? – पश्चिम बंगाल
6. याला ग्लेशियर किस देश में स्थित है जिसे दुनिया का तीसरा मृत ग्लेशियर घोषित किया गया है? – नेपाल
7. हाल ही में आयोजित सुपरबेट क्लासिक 2025 का खिताब किसने जीता है? – आर. प्रग्गनानंदा
8. समुद्री प्लास्टिक से निपटने के लिए भारत ने किसके साथ 391 करोड़ रूपये की परियोजनाएं शुरू की हैं? – यूरोपियन यूनियन
9. बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए उत्तर प्रदेश में किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर पांच सीड पार्कों की स्थापना की जाएगी? – चौधरी चरण सिंह
10. दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है? – रजत पदक
11. जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी के साथ किसे 58 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया? – गुलजार
12. वैश्विक स्थिरता में योगदान देने वालों के लिए किस देश ने 10 वर्षीय ब्लू रेजीडेंसी वीजा शुरू किया है? – संयुक्त अरब अमीरात
13. त्साराप चू नामक भारत के सबसे बड़े संरक्षण रिजर्व को किस राज्य में स्थापित किया गया है? – हिमाचल प्रदेश
14. विमानन क्षेत्र में ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली ‘सेलेबी’ किस देश की कंपनी है जिस पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया है?- तुर्किये
15. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलवादियों के खिलाफ कौन सा ऑपरेशन चलाया गया है? – ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट
19 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (19 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / International Museum Day is celebrated on which of the following days?
(a) 20 मई / 20 May
(b) 19 मई / 19 May
(c) 18 मई / 18 May
(d) 17 मई / 17 May
2. निम्न में से किस राज्य में शिरुई लिली महोत्सव मनाया जाएगा? / In which of the following states will the Shirui Lily Festival be celebrated?
(a) बिहार / Bihar
(b) गोवा / Goa
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) मणिपुर / Manipur
3. निम्न में से किस वर्ष ‘समुद्रयान’ नामक भारत के पहले मानवयुक्त मिशन को लॉन्च किया जाएगा? / In which of the following year India’s first manned mission named ‘Samudrayaan’ will be launched?
(a) 2026
(b) 2027
(c) 2028
(d) 2029
4. सुपरबेट क्लासिक 2025 किस देश में आयोजित किया गया जिसका खिताब आर. प्रग्गनानंदा ने जीता है? / Superbet Classic 2025 was held in which country, whose title was won by R. Praggnanandhaa?
(a) रोमानिया / Romania
(b) भारत / India
(c) अमेरिका / America
(d) फ्रांस / France
5. याला ग्लेशियर किस देश में स्थित है जो आधिकारिक रूप से ‘मृत’ घोषित होने वाला एशिया का पहला ग्लेशियर बन गया है? / Yala Glacier is located in which country which has become the first glacier in Asia to be officially declared ‘dead’?
(a) भारत / India
(b) नेपाल / Nepal
(c) जापान / Japan
(d) फिलिपींस / Philippines
6. भारतीय सेना द्वारा किस राज्य में तीस्ता प्रहार अभ्यास किया है? / In which state has the Teesta Prahar Exercise been conducted by the Indian Army?
(a) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) बिहार / Bihar
7. निम्न में से किस राज्य में भारत का सबसे लंबा रेल फ्लाईओवर गर्डर लॉन्च किया गया है? / In which of the following states India’s longest rail flyover girder has been launched?
(a) हरियाणा / Haryana
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
8. प्रसिद्ध कवि और गीतकार गुलज़ार के साथ निम्न में से किसे 58 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया? / Who among the following was awarded the 58th Jnanpith Award along with renowned poet and lyricist Gulzar?
(a) अमिताव घोष / Amitav Ghosh
(b) कुलवंत सिंह / Kulwant Singh
(c) दामोदर मौजो / Damodar Maujo
(d) रामभद्राचार्य / Rambhadracharya
9. भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को हाल ही में आयोजित दोहा डायमंड लीग में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? / Which position has Indian athlete Neeraj Chopra got in the recently held Doha Diamond League?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
10. निम्न में से किस राज्य में बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर पांच सीड पार्कों की स्थापना की जाएगी? / In which of the following states, five seed parks will be established in the name of former Prime Minister Chaudhary Charan Singh to become self-reliant in the field of seed production?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
11. भारत ने समुद्री प्लास्टिक से निपटने के लिए किसके साथ 391 करोड़ रूपये की परियोजनाएं शुरू की हैं? / With whom has India launched projects worth Rs 391 crore to tackle marine plastic?
(a) यूरोपीय संघ / European Union
(b) अमेरिका / America
(c) संयुक्त राष्ट्र / United Nations
(d) यूनिसेफ / UNICEF
12. निम्न में से किस देश ने वैश्विक स्थिरता में योगदान देने वालों के 10 वर्षीय ब्लू रेजीडेंसी वीजा शुरू किया है? / Which of the following countries has launched a 10-year Blue Residency visa for those contributing to global stability?
(a) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirate
(b) भारत / India
(c) अमेरिका / America
(d) जापान / Japan
13. भारत के सबसे बड़े संरक्षण रिजर्व ‘त्साराप चू’ को किस राज्य में स्थापित किया गया है? / In which state is India’s largest conservation reserve ‘Tsarap Chu’ established?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(c) तेलंगाना / Telangana
(d) उत्तराखंड / Uttrakhand
14. हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के कारण विमानन क्षेत्र में ग्राउंड हैंडलिंग करने वाली ‘सेलेबी’ कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह किस देश की कंपनी है? / Recently, the central government has banned the ‘Celebi’ company, which does ground handling in the aviation sector, due to national security reasons. Which country’s company is this?
(a) अजरबैजान / Azerbaijan
(b) चीन / China
(c) तुर्किये / Turkiye
(d) मलेशिया / Malaysia
15. नक्सलवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट को छत्तीसगढ़ और किस राज्य की सीमा पर चलाया गया है? / Operation Black Forest against Naxalites has been carried out on the border of Chhattisgarh and which state?
(a) मणिपुर / Manipur
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) तेलंगाना / Telangana
19 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (19 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 18 मई / 18 May
2. (d) मणिपुर / Manipur
3. (a) 2026
4. (a) रोमानिया / Romania
5. (b) नेपाल / Nepal
6. (a) पश्चिम बंगाल / West Bengal
7. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra
8. (d) रामभद्राचार्य / Rambhadracharya
9. (b) दूसरा / Second
10. (d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
11. (a) यूरोपीय संघ / European Union
12. (a) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirate
13. (b) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
14. (c) तुर्किये / Turkiye
15. (d) तेलंगाना / Telangana
19 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

18 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
19 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 19 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 19 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 19 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

19 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Museum Day celebrated on which day?
Every Year International Museum Day celebrated on 18 May.