2 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 2 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 2 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Utkal Day 2025, First African woman Secretary-General of the Commonwealth of Nations, 4th Tiger Triumph Exercise, 90th Foundation Day of Reserve Bank of India, Nihal Sarin won Tashkent Open Agzamov Memorial, Men’s Hockey Hero Asia Cup 2025, Ugadi Award for social service, 62nd Foundation Day of Central Bureau of Investigation से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

2 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 2 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
2 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. 1 अप्रैल को मनाया जाने वाला उत्कल दिवस किस राज्य के स्थापना दिवस के रूप में जाना जाता है? – ओडिशा
2. राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के महासचिव का पद संभालने वाली पहली अफ्रीकी महिला कौन बन गई हैं? – शर्ली बोचवे
3. भारत और किस देश के बीच टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास का चौथा संस्करण शुरू किया गया? – अमेरिका
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस देश को शीर्ष स्तरीय आपातकाल के रूप में वर्गीकृत किया है? – म्यांमार
5. 1 अप्रैल 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया? – 90 वां
6. ताशकंद ओपन एग्जामोव मेमोरियल का खिताब निम्न में से किसने जीता है? – निहाल सरीन
7. किस राज्य में पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन किया जाएगा? – बिहार
8. सामाजिक सेवा के लिए उगादि पुरस्कार निम्न में से किसे दिया गया? – मायना स्वामी
9. चेइराओबा उत्सव हाल ही में किस राज्य में मनाया गया? – मणिपुर
10. 1 अप्रैल 2025 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 62 वां
11. किस स्पेस एजेंसी ने अपने अंतरिक्ष वेधशाला मिशन ‘Gaia’ को बंद कर दिया है? – ESA
12. IIM अहमदाबाद निम्न में से किस स्थान पर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर शुरू करेगा? – दुबई
13. संयुक्त राष्ट्र ने किस देश को बाल मृत्यु दर में कमी करने के कारण ‘अनुकरणीय देश’ का दर्जा दिया है? – भारत
14. किस राज्य में हनातलांगपुई नामक स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है? – मिजोरम
15. किस राज्य में भारतीय सेना ने पहली बार FPV कामिकेज ड्रोन को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? – पंजाब
2 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (2 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन उत्कल दिवस मनाया जाता है? / Utkal Day is celebrated on which of the following days?
(a) 30 मार्च / 30 March
(b) 31 मार्च / 31 March
(c) 1 अप्रैल / 1 April
(d) 2 अप्रैल / 2 April
2. शर्ली बोचवे राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के महासचिव का पद संभालने वाली कौन सी अफ्रीकी महिला बन गई हैं? / Shirley Botchway has become which African woman to assume the post of Secretary-General of the Commonwealth of Nations?
(a) पहली / First
(b) दूसरी / Second
(c) तीसरी / Third
(d) चौथी / Fourth
3. भारत और अमेरिका के बीच टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास का कौन सा संस्करण शुरू किया गया? / Which edition of Exercise Tiger Triumph was started between India and the US?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
4. निम्न में से किस देश को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा शीर्ष स्तरीय आपातकाल के रूप में वर्गीकृत किया गया है? / Which of the following countries has been classified as a top-level emergency by the World Health Organisation (WHO)?
(a) म्यांमार / Myanmar
(b) दक्षिण कोरिया / South Korea
(c) मालदीव / Maldives
(d) मेडागास्कर / Madagascar
5. निम्न में से किस दिन भारतीय रिजर्व बैंक 90 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / On which of the following days was the Reserve Bank of India 90th Foundation Day celebrated?
(a) 30 मार्च / 30 March
(b) 31 मार्च / 31 March
(c) 1 अप्रैल / 1 April
(d) 2 अप्रैल / 2 April
6. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित ताशकंद ओपन एग्जामोव मेमोरियल का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held Tashkent Open Agzamov Memorial?
(a) वैशाली रमेशबाबू / Vaishali Rameshbabu
(b) डी. गुकेश / D Gukesh
(c) विदित गुजराती / Vidit Gujarati
(d) निहाल सरीन / Nihal Sarin
7. पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया जाएगा? / Which of the following states will host the Men’s Hockey Hero Asia Cup 2025?
(a) बिहार / Bihar
(b) केरल / Kerala
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) गोवा / Goa
8. निम्न में से किसे सामाजिक सेवा के लिए उगादि पुरस्कार दिया गया? / Who among the following was given the Ugadi Award for social service?
(a) मायना स्वामी / Maina Swami
(b) ज्योति मिश्रा / Jyoti Mishra
(c) राघव चौहान / Raghav Chauhan
(d) अंकित तिवारी / Ankit Tiwari
9. निम्न में से किस राज्य में चेइराओबा उत्सव मनाया गया? / In which of the following states was the Cheiraoba festival celebrated?
(a) असम / Assam
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) मणिपुर / Manipur
(d) बिहार / Bihar
10. 1 अप्रैल 2025 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? / Which Foundation Day of Central Bureau of Investigation (CBI) was celebrated on 1 April 2025?
(a) 62 वां / 62 th
(b) 63 वां / 63 th
(c) 64 वां / 64 th
(d) 65 वां / 65 th
11. निम्न में से किस स्पेस एजेंसी ने अपने अंतरिक्ष वेधशाला मिशन ‘Gaia’ को बंद कर दिया है? / Which of the following space agencies has shut down its space observatory mission ‘Gaia’?
(a) ईएसए / ESA
(b) नासा / NASA
(c) इसरो / ISRO
(d) जाक्सा / JAXA
12. निम्न में से किस स्थान पर IIM अहमदाबाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर शुरू करेगा? / At which of the following locations will IIM Ahmedabad launch its first international campus?
(a) अंकारा / Ancara
(b) लन्दन / London
(c) बर्लिन / Berlin
(d) दुबई / Dubai
13. संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में किस देश को बाल मृत्यु दर में कमी करने के कारण ‘अनुकरणीय देश’ का दर्जा दिया गया है? / Which country has recently been given the status of ‘exemplary country’ by the United Nations for reducing child mortality rate?
(a) भारत / India
(b) इंग्लैंड / England
(c) स्वीडन / Sweden
(d) डेनमार्क / Denmark
14. हनातलांगपुई नामक स्वच्छता अभियान निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया है? / A cleanliness drive called Hnatlangpui has been launched in which of the following states?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) केरल / Karala
(d) मिजोरम / Mizoram
15. निम्न में से किस राज्य में भारतीय सेना ने पहली बार FPV कामिकेज ड्रोन को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? / In which of the following states has the Indian Army successfully test fired FPV Kamikaze Drone for the first time?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) गुजरात / Gujarat
(c) पंजाब / Punjab
(d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
2 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (2 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 1 अप्रैल / 1 April
2. (a) पहली / First
3. (d) चौथा / Fourth
4. (a) म्यांमार / Myanmar
5. (c) 1 अप्रैल / 1 April
6. (d) निहाल सरीन / Nihal Sarin
7. (a) बिहार / Bihar
8. (a) मायना स्वामी / Maina Swami
9. (c) मणिपुर / Manipur
10. (a) 62 वां / 62 th
11. (a) ईएसए / ESA
12. (d) दुबई / Dubai
13. (a) भारत / India
14. (d) मिजोरम / Mizoram
15. (c) पंजाब / Punjab
2 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

1 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
2 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 2 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 2 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 2 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

2 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Utkal Day celebrated on which day?
Every Year Utkal Day celebrated on 1 April.