[PDF] 2 अगस्त 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 2 August 2025 Current Affairs in Hindi

2 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 2 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 2 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Mountaineering Day 2025, Australia Ban Social Media for Children below 16 years of age, 12 August Declared as Indus River Cleaning Movement Day by Ladakh, AI Impact Summit in February 2026, Professor Michelle Doherty Become First Female Astronomer Royal of Britain, 4500 Years Old Harappan Civilization Discovered in Jaisalmer, Double Olympic Champion Laura Dahlmeier Passed Away, World Breastfeeding Week 2025, 71st National Film Awards 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।

ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

2 August 2025 Current Affairs in Hindi

Post 2 August Current Affairs in Hindi
Questions 13
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

2 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 1 अगस्त 

2. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – डॉ. ए राजराजन 

3. 71 वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में विक्रांत मैसी के साथ अन्य किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे दिया गया है? – शाहरुख खान 

4. विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 1 अगस्त से कब तक मनाया जाएगा? – 7 अगस्त 

5. डबल ओलंपिक चैंपियन लौरा डहलमीयर किस देश से संबंधित हैं जिनका 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – जर्मनी  

6. चर्चा में रही ‘द मैन हू बिकेम सिनेमा : दिलीप कुमार’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – अशोक चोपड़ा 

7. हाल ही में किस स्थान पर 4500 साल पुरानी हड़प्पा सभ्यता की खोज की गयी है? – जैसलमेर 

8. प्रोफेसर मिशेल डोहर्टी को किस देश की पहली महिला खगोलशास्त्री रॉयल नियुक्त किया गया है? – इंग्लैंड 

9. फरवरी 2026 में कौन सा देश AI इम्पैक्ट शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा? – भारत 

10. लद्दाख द्वारा किस दिन को सिन्धु नदी सफाई आन्दोलन दिवस के रूप में घोषित किया है? – 12 अगस्त 

11. 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश कौन बन गया है? – ऑस्ट्रेलिया 

12. किस राज्य ने हेरिटेज खेलों पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है? – पंजाब 

13. यू न्यो साव को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? – म्यांमार 

2 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (2 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस मनाया जाता है? / National Mountaineering Day is celebrated on which of the following days? 

(a) 1 अगस्त / 1 August 

(b) 2 अगस्त / 2 August 

(c) 3 अगस्त / 3 August 

(d) 4 अगस्त / 4 August 

2. हाल ही में किस राज्य ने हेरिटेज खेलों पर से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है? / Which state has recently announced the lifting of the ban on heritage sports? 

(a) बिहार / Bihar 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(d) पंजाब / Punjab 

3. निम्न में से कौन 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है? / Which of the following has become the first country in the world to ban social media for children below 16 years of age?

(a) इटली / Italy 

(b) न्यूजीलैंड / New Zealand 

(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(d) स्कॉटलैंड / Scotland 

4. लद्दाख ने हाल ही में किस दिन को सिन्धु नदी सफाई आन्दोलन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है? / Which day has been declared as Indus River Cleaning Movement Day by Ladakh? 

(a) 11 अगस्त / 11 August 

(b) 12 अगस्त / 12 August 

(c) 13 अगस्त / 13 August 

(d) 14 अगस्त / 14 August 

5. निम्न में से कौन सा फरवरी 2026 में AI इम्पैक्ट शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा? / Which of the following will host the AI Impact Summit in February 2026? 

(a) भारत / India 

(b) नीदरलैंड / Netherland  

(c) कनाडा / Canada 

(d) दक्षिण कोरिया / South Korea 

6. निम्न में से किस देश ने प्रोफेसर मिशेल डोहर्टी को पहली महिला खगोलशास्त्री रॉयल नियुक्त किया गया है? / Which of the following countries has appointed Professor Michelle Doherty as the first female Astronomer Royal?

(a) फिनलैंड / Finland 

(b) ब्राजील / Brazil 

(c) जर्मनी / Germany 

(d) इंग्लैंड / England

7. निम्न में से किस स्थान पर 4500 साल पुरानी हड़प्पा सभ्यता की खोज की गयी है? / At which of the following places 4500 years old Harappan civilization has been discovered? 

(a) सूरत / Surat 

(b) जोधपुर / Jodhpur 

(c) जैसलमेर / Jaisalmer 

(d) हिसार / Hisar 

8. ‘द मैन हू बिकेम सिनेमा : दिलीप कुमार’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? / The book titled ‘The Man Who Became Cinema: Dilip Kumar’ is written by who among the following?

(a) निधि अरोड़ा / Nidhi Arora  

(b) अशोक चोपड़ा / Ashok Chopra 

(c) संदीप शर्मा / Sandeep Sharma 

(d) अखिल तनेजा / Akhil Taneja

9. डबल ओलंपिक चैंपियन लौरा डहलमीयर का 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस देश से संबंधित हैं? / Double Olympic champion Laura Dahlmeier passed away at the age of 31. She belongs to which country? 

(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(b) डेनमार्क / Denmark 

(c) इंग्लैंड / England 

(d) जर्मनी / Germany

10. विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 का आयोजन 1 अगस्त से कब तक किया जाएगा? / When will World Breastfeeding Week 2025 be organized from 1 August?

(a) 6 अगस्त / 6 August 

(b) 7 अगस्त / 7 August 

(c) 8 अगस्त / 8 August 

(d) 9 अगस्त / 9 August

11. 71 वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे दिया गया है? / Who has been awarded the Best Actress award at the 71st National Film Awards? 

(a) आलिया भट्ट / Alia Bhatt 

(b) दीपिका पादुकोण / Deepika Padukone 

(c) रानी मुखर्जी / Rani Mukherjee 

(d) प्रियंका चोपड़ा / Priyanka Chopra 

12. निम्न में से किसे विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का निदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Director of Vikram Sarabhai Space Centre?

(a) अनिल सक्सेना / Anil Saxena 

(b) प्रो. दिनेश मेहता / Prof. Dinesh Mehta 

(c) सुमन त्रिपाठी / Suman Tripathi 

(d) डॉ. ए राजराजन / Dr. A Rajrajan 

13. न्यो साव निम्न में से किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Nyo Saw has been appointed the Prime Minister of which of the following countries?  

(a) म्यांमार / Myanmar 

(b) जापान / Japan 

(c) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(d) थाईलैंड / Thailand 


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

2 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (2 August 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (a) 1 अगस्त / 1 August 

2. (d) पंजाब / Punjab 

3. (c) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

4. (b) 12 अगस्त / 12 August 

5. (a) भारत / India 

6. (d) इंग्लैंड / England

7. (c) जैसलमेर / Jaisalmer 

8. (b) अशोक चोपड़ा / Ashok Chopra 

9. (d) जर्मनी / Germany 

10. (b) 7 अगस्त / 7 August 

11. (c) रानी मुखर्जी / Rani Mukherjee 

12. (d) डॉ. ए राजराजन / Dr. A Rajrajan 

13. (a) म्यांमार / Myanmar 

2 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

1 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


2 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 2 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 2 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 2 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

2 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. National Mountaineering Day celebrated on which day?

Every Year National Mountaineering Day celebrated on 1 August.

Sharing is Caring

Leave a Comment