2 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 2 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 2 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Day for Safety and Health at Work 2025, Operation Chakra V, Hurun Global Unicorn Index 2025, First ASEAN-India Cruise Dialogue, India’s First wooden Gurudwara, India’s First Female E-Voter, First Astro Tourism Festival, India’s First Green Data Center, Youngest Mountaineer to Climb Mount Elbrus से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

2 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 2 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
2 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. पंजाब के तेग्बीर सिंह निम्न में से किस पर्वत पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं? – एल्ब्रुस
2. भारत का पहला हरित डेटा सेंटर कहाँ स्थापित किया गया है? – गाजियाबाद
3. वस्तु एवं सेवा कर दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 1 जुलाई
4. पहला एस्ट्रो टूरिज्म फेस्टिवल निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? – लद्दाख
5. भारत की पहली महिला ई वोटर कौन बन गयी हैं? – विभा देवी
6. हाल ही में किस देश ने GOSAT – GW नामक जलवायु परिवर्तन निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित किया है? – जापान
7. भारत का पहला लकड़ी का गुरुद्वारा किस राज्य में बनाया गया है? – पंजाब
8. किस स्थान पर समुद्री संबंधों को मजबूत करने के लिए पहली आसियान-भारत क्रूज वार्ता की मेजबानी की गयी? – चेन्नई
9. हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 के अनुसार भारत को कौन सा स्थान दिया है? – तीसरा
10. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बन गयी हैं? – स्मृति मंधाना
11. कन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने किस ऑपरेशन के तहत साइबर धोखाधड़ी म्यूल खातों का भंडाफोड़ किया है? – ऑपरेशन चक्र V
12. प्रतिबन्ध के बावजूद पाकिस्तानी मूल के सामान ले जा रहे कंटेनर को जब्त करने के लिए किसके द्वारा ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट शुरू किया गया? – राजस्व खुफिया निदेशालय
13. पैटोंगटार्न शिनावात्रा किस देश की प्रधानमंत्री थीं जिन्हें हाल ही में प्रधानमंत्री पद बर्खास्त किया गया है? – थाईलैंड
14. सिंथेटिक मनाव जीनोम परियोजना (SynHG) किस देश में शुरू की गयी है? – इंग्लैंड
2 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (2 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन वस्तु एवं सेवा कर दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is the Goods and Services Tax Day celebrated?
(a) 1 जुलाई / 1 July
(b) 2 जुलाई / 2 July
(c) 3 जुलाई / 3 July
(d) 4 जुलाई / 4 July
2. प्रतिबन्ध के बावजूद पाकिस्तानी मूल के सामान ले जा रहे कंटेनर को जब्त करने के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है? / Which operation has been launched by the Directorate of Revenue Intelligence to seize a container carrying goods of Pakistani origin despite the ban?
(a) डीप मेनिफेस्ट / Deep Manifest
(b) सिक्योरिटी / Security
(c) बाउंड्री / Boundary
D) कवच / Kavach
3. निम्न में से किसने ऑपरेशन चक्र V के तहत साइबर धोखाधड़ी म्यूल खातों का भंडाफोड़ किया है? / Who among the following has busted cyber fraud mule accounts under Operation Chakra V?
(a) इंटेलिजेंस ब्यूरो / Intelligence Bureau
(b) दिल्ली पुलिस / Delhi Police
(c) प्रवर्तन निदेशालय / Enforcement Directorate
(d) केन्द्रीय जांच ब्यूरो / Central Bureau of Investigation
4. निम्न में से कौन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गयी हैं? / Who among the following has become the first Indian woman cricketer to score a century in all three formats of cricket?
(a) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
(b) जैमिमा रोड्रिग्स / Jemimah Rodrigues
(c) शैफाली वर्मा / Shefali Verma
(d) ऋचा घोष / Richa Ghosh
5. हाल ही में जारी गयी हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 के अनुसार भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? / According to the recently released Hurun Global Unicorn Index 2025, which position has India got?
(a) पहला / First
(b) तीसरा / Third
(c) पांचवां / Fifth
(d) सातवाँ / Seventh
6. समुद्री संबंधों को मजबूत करने के लिए पहली आसियान-भारत क्रूज वार्ता की मेजबानी किस स्थान पर की गयी है? / Where is the first ASEAN-India Cruise Dialogue hosted to strengthen maritime ties?
(a) पटना / Patna
(b) भोपाल / Bhopal
(c) चेन्नई / Chennai
(d) वाराणसी / Varanasi
7. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला लकड़ी का गुरुद्वारा बनाया गया है? / In which of the following states has India’s first wooden Gurudwara been built?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) पंजाब / Punjab
(d) गुजरात / Gujarat
8. निम्न में से किस देश के द्वारा GOSAT – GW नामक जलवायु परिवर्तन निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित किया गया है? / Which of the following countries has launched a climate change monitoring satellite called GOSAT – GW?
(a) जापान / Japan
(a) रूस / Russia
(c) सऊदी अरब / Saudi Arabia
(d) इंग्लैंड / England
9. भारत की पहली महिला ई वोटर निम्न में से कौन बन गयी हैं? / Who among the following has become India’s first female e-voter?
(a) विभा देवी / Vibha Devi
(b) निधि रावत / Nidhi Rawat
(c) नेहा सक्सेना / Neha Saxena
(d) तन्वी मेहता / Tanvi Mehta
10. निम्न में से किस स्थान पर पहला एस्ट्रो टूरिज्म फेस्टिवल आयोजित किया गया? / In which of the following places the first Astro Tourism Festival was organized?
(a) पटना / Patna
(b) लद्दाख / Ladakh
(c) विशाखापत्तनम / Vishkhapattnam
(d) दिसपुर / Dispur
11. निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला हरित डेटा सेंटर कहाँ स्थापित किया गया है? / India’s first green data center has been established at which of the following places?
(a) चेन्नई / Chennai
(b) भोपाल / Bhopal
(c) पटना / Patna
(d) गाजियाबाद / Ghaziabad
12. निम्न में से कौन एल्ब्रुस पर्वत पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं? / Who among the following has become the youngest mountaineer to climb Mount Elbrus?
(a) राहुल शर्मा / Rahul Sharma
(b) वैभव अरोड़ा / Vaibhav Arora
(c) तेगबीर सिंह / Tegbir Singh
(d) प्रतीक मिश्रा / Prateek Mishra
13. पैटोंगटार्न शिनावात्रा को हाल ही में प्रधानमंत्री पद बर्खास्त किया गया है। वे किस देश की प्रधानमंत्री थीं? / Paetongtarn Shinawatra has recently been removed from the post of Prime Minister. She was the Prime Minister of which country?
(a) दक्षिण कोरिया / South Korea
(b) स्विट्जरलैंड / Switzerland
(c) थाईलैंड / Thailand
(d) स्वीडन / Sweden
14. निम्न में से किस देश में सिंथेटिक मनाव जीनोम परियोजना (SynHG) शुरू की गयी है? / In which of the following countries the Synthetic Human Genome Project (SynHG) has been launched?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) चीन / China
(d) इंग्लैंड / England
2 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (2 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (a) 1 जुलाई / 1 July
2. (a) डीप मेनिफेस्ट / Deep Manifest
3. (d) केन्द्रीय जांच ब्यूरो / Central Bureau of Investigation
4. (a) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
5. (b) तीसरा / Third
6. (c) चेन्नई / Chennai
7. (c) पंजाब / Punjab
8. (a) जापान / Japan
9. (a) विभा देवी / Vibha Devi
10. (b) लद्दाख / Ladakh
11. (d) गाजियाबाद / Ghaziabad
12. (c) तेगबीर सिंह / Tegbir Singh
13. (c) थाईलैंड / Thailand
14. (d) इंग्लैंड / England
2 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

1 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
2 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 2 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 2 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 2 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
2 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Goods and Services Tax Day celebrated on which day?
Every Year Goods and Services Tax Day celebrated on 1 July.