20 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 20 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 20 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Day of Social Justice 2025, Milind Rege passed away, Reliance, First All India Transgender Conference, 23rd National Para Athletics Championship, BBC Indian Sportswoman of the Year 2024, AI for Entrepreneurship initiative से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

20 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 20 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
20 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व सामाजिक न्याय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 20 फरवरी
2. मिलिंद रेगे निम्न में से किस खेल से संबंधित थे जिनका हाल ही में 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – क्रिकेट
3. हाल ही में जारी किये गए फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 में किस भारतीय ब्रांड को दूसरा स्थान दिया गया है? – रिलायंस
4. पहले अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया? – अजमेर
5. भारत के पहले ओपन-एयर आर्ट वॉल म्यूजियम का उद्घाटन कहाँ किया गया है? – नई दिल्ली
6. भारत में गूगल ने अपना सबसे बड़ा परिसर ‘अनंता’ का अनावरण किस शहर मे किया है? – बेंगलुरु
7. 23 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गयी? – चेन्नई
8. भारत के पहले वर्टिकल बाइफेसियल सोलर संयंत्र का उदघाटन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
9. हाल ही में किस देश में प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित की गयी है? – फिलिपींस
10. कितने युवाओं को एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप पहल के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा? – 1 लाख
11. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड किसे दिया गया है? – मनु भाकर
12. छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 395 वीं जयन्ती कब मनाई गयी? – 19 फरवरी
13. भारत के पहले निजी सुपरसोनिक रैमजेट इंजन का क्या नाम है जिसे हाल ही में विकसित किया गया? – तेज
14. भारत में अनुवाद प्रणाली प्राप्त करने वाली पहली विधानसभा कौन बन गयी है? – उत्तर प्रदेश विधानसभा
20 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (20 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व सामाजिक न्याय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is World Day of Social Justice observed every year?
(A) 18 फरवरी / 18 February
(B) 20 फरवरी / 20 February
(C) 22 फरवरी / 22 February
(D) 25 फरवरी / 25 February
2. मिलिंद रेगे निम्न में से किस खेल से संबंधित थे जिनका हाल ही में 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Milind Rege, who recently passed away at the age of 76, was associated with which sport?
(A) क्रिकेट / Cricket
(B) हॉकी / Hockey
(C) टेनिस / Tennis
(D) फुटबॉल / Football
3. हाल ही में जारी किये गए फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2024 में किस भारतीय ब्रांड को दूसरा स्थान दिया गया है? / Which Indian brand was ranked second in the recently released FutureBrand Index 2024?
(A) टाटा / Tata
(B) इंफोसिस / Infosys
(C) रिलायंस / Reliance
(D) विप्रो / Wipro
4. पहले अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया? / In which city was the first All India Transgender Conference held?
(A) जयपुर / Jaipur
(B) मुंबई / Mumbai
(C) दिल्ली / Delhi
(D) अजमेर / Ajmer
5. भारत के पहले ओपन-एयर आर्ट वॉल म्यूजियम का उद्घाटन कहाँ किया गया है? / Where was India’s first open-air art wall museum inaugurated?
(A) मुंबई / Mumbai
(B) कोलकाता / Kolkata
(C) नई दिल्ली / New Delhi
(D) चेन्नई / Chennai
6. भारत में गूगल ने अपना सबसे बड़ा परिसर ‘अनंता’ का अनावरण किस शहर में किया है? / In which city did Google unveil its largest campus ‘Ananta’ in India?
(A) मुंबई / Mumbai
(B) बेंगलुरु / Bengaluru
(C) हैदराबाद / Hyderabad
(D) गुरुग्राम / Gurugram
7. 23 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गई? / Where was the 23rd National Para Athletics Championship held?
(A) चेन्नई / Chennai
(B) पटना / Patna
(C) लखनऊ / Lucknow
(D) भोपाल / Bhopal
8. भारत के पहले वर्टिकल बाइफेसियल सोलर संयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया? / Where was India’s first vertical bifacial solar plant inaugurated?
(A) मुंबई / Mumbai
(B) नई दिल्ली / New Delhi
(C) पुणे / Pune
(D) भोपाल / Bhopal
9. हाल ही में किस देश में प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित की गई है? / In which country was the statue of renowned Tamil poet and philosopher Thiruvalluvar recently installed?
(A) सिंगापुर / Singapore
(B) फिलीपींस / Philippines
(C) मलेशिया / Malaysia
(D) इंडोनेशिया / Indonesia
10. कितने युवाओं को एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप पहल के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा? / How many youths will be trained under the AI for Entrepreneurship initiative?
(A) 50 हजार / 50 Thousand
(B) 75 हजार / 75 Thousand
(C) 1 लाख / 1 Lakh
(D) 1.5 लाख / 1.5 Lakh
11. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड किसे दिया गया है? / Who won the BBC Indian Sportswoman of the Year 2024 award?
(A) मनु भाकर / Manu Bhaker
(B) मीराबाई चानू / Mirabai Chanu
(C) विनेश फोगाट / Vinesh Phogat
(D) अवनि लेखरा / Avni Lekhara
12. छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 395 वीं जयंती कब मनाई गई? / When was the 395th birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj celebrated?
(A) 15 फरवरी / 15 February
(B) 17 फरवरी / 17 February
(C) 19 फरवरी / 19 February
(D) 21 फरवरी / 21 February
13. भारत के पहले निजी सुपरसोनिक रैमजेट इंजन का क्या नाम है जिसे हाल ही में विकसित किया गया? / What is the name of India’s first privately developed supersonic ramjet engine?
(A) वेग / Vega
(B) तेज / Tezz
(C) धनुष / Dhanush
(D) अग्नि / Agni
उत्तर / Answer: (B) तेज / Tezz
14. भारत में अनुवाद प्रणाली प्राप्त करने वाली पहली विधानसभा कौन बन गई है? / Which is the first legislative assembly in India to implement a translation system?
(A) महाराष्ट्र विधानसभा / Maharashtra Assembly
(B) उत्तर प्रदेश विधानसभा / Uttar Pradesh Assembly
(C) बिहार विधानसभा / Bihar Assembly
(D) पश्चिम बंगाल विधानसभा / West Bengal Assembly
20 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (20 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (B) 20 फरवरी / 20 February
2. (A) क्रिकेट / Cricket
3. (C) रिलायंस / Reliance
4. (D) अजमेर / Ajmer
5. (C) नई दिल्ली / New Delhi
6. (B) बेंगलुरु / Bengaluru
7. (A) चेन्नई / Chennai
8. (B) नई दिल्ली / New Delhi
9. (B) फिलीपींस / Philippines
10. (C) 1 लाख / 1 Lakh
11. (A) मनु भाकर / Manu Bhaker
12. (C) 19 फरवरी / 19 February
13. (B) तेज / Tezz
14. (B) उत्तर प्रदेश विधानसभा / Uttar Pradesh Assembly
20 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 20 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 20 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 20 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

19 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
20 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Day of Social Justice observed on which day?
Every year World Day of Social Justice observed on 20 February.
2. First All India Transgender Conference held in which city?
first All India Transgender Conference held in Ajmer.