20 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 20 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 20 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने French Language Day 2025, India’s first Public-Private Partnership (PPP) Green Waste Processing Plant, 23rd Varuna Military Exercise 2025, Kabaddi World Cup 2025, Free Expression Index, Oldest Player to Debut in International Cricket, Holberg Prize 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

20 March 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 20 March Current Affairs in Hindi |
Questions | 17 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
20 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. फ्रेंच भाषा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 20 मार्च
2. भारत का पहला सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट शुरू किया जाएगा? – इंदौर
3. भारत और किस देश के बीच 23 वां वरुण सैन्य अभ्यास शुरू किया गया? – फ्रांस
4. कबड्डी विश्व कप 2025 का उद्घाटन किस देश में किया गया? – इंग्लैंड
5. लंबी दूरी की धावक अर्चना जाधव पर डोपिंग उल्लंघन के कारण कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है? – 4 साल
6. हाल ही में जारी मुक्त अभिव्यक्ति (फ्री स्पीच) सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 24 वां
7. परिहार्य अंधेपन से लड़ने के लिए विज़न 2020 इंडिया का सद्भावना राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? – कृष्णमाचारी श्रीकांत
8. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – मैथ्यू ब्राउनली
9. होलबर्ग पुरस्कार 2025 हाल ही में किसे प्रदान किया गया है? – गायत्री चक्रवर्ती
10. हाल ही में किस खेल को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में शामिल करने की घोषणा की गयी है? – मुक्केबाजी
11. संस्कृति मंत्रालय ने निम्न में से किस राज्य में ‘कंबा रामायण’ को पुनर्जीवित करने के लिए व्यापक पहल शुरू की है? – तमिलनाडु
12. शहरी कार्गो सेवा शुरू करने वाला पहला मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कौन बन गया है? – दिल्ली मेट्रो
13. सीमा पार लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किस देश के केन्द्रीय बैंक के साथ साझेदारी की है? – मॉरिशस
14. फिट इंडिया कार्निवल में किसे फिट इंडिया आइकन चुना गया है? – आयुष्मान खुराना
15. गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए ‘पयोधि’ नामक मानव दूध बैंक को शुरू किया है? – दिल्ली एम्स
16. भारत का पहला स्थायी कला ग्राम कहाँ विकसित किया जाएगा? – प्रयागराज
17. शान्ति और स्थिरता के लिए किसे गोल्ड मर्करी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – दलाई लामा
20 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (20 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. फ्रेंच भाषा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / French Language Day is celebrated on which of the following days?
(a) 21 मार्च / 21 March
(b) 20 मार्च / 20 March
(c) 19 मार्च / 19 March
(d) 18 मार्च / 18 March
2. भारत का पहला सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट किस स्थान पर शुरू किया जाएगा? / India’s first Public-Private Partnership (PPP) Green Waste Processing Plant will be launched at which place?
(a) प्रयागराज / Prayagraj
(b) पटना / Patna
(c) मुंगेर / Munger
(d) इंदौर / Indore
3. 23 वां वरुण सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू किया गया? / The 23rd Varuna military exercise was started between India and which country?
(a) फ्रांस / France
(b) अमेरिका / America
(c) रूस / Russia
(d) नेपाल / Nepal
4. कबड्डी विश्व कप 2025 का उद्घाटन निम्न में से किस देश में किया गया? / The Kabaddi World Cup 2025 was inaugurated in which of the following countries?
(a) भारत / India
(b) उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
(c) ब्राजील / Brazil
(d) इंग्लैंड / England
5. हाल ही में लंबी दूरी की धावक अर्चना जाधव पर डोपिंग उल्लंघन के कारण कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है? / Recently, long distance runner Archana Jadhav has been banned for how many years due to doping violation?
(a) 2 साल / 2 Years
(b) 3 साल / 3 Years
(c) 4 साल / 4 Years
(d) 5 साल / 5 Years
6. भारत को हाल ही में जारी मुक्त अभिव्यक्ति सूचकांक में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? / Which position has India got in the recently released Free Expression Index?
(a) 23 वां / 23 th
(b) 24 वां / 24 th
(c) 25 वां / 25 th
(d) 26 वां / 26 th
7. परिहार्य अंधेपन से लड़ने के लिए विज़न 2020 इंडिया का सद्भावना राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Goodwill Ambassador of Vision 2020 India to fight avoidable blindness?
(a) रणबीर कपूर / Ranbir Kapoor
(b) विद्या बालन / Vidya Balan
(c) कृष्णमाचारी श्रीकांत / Krishnamachari Srikkanth
(d) पीवी सिन्धु / PV Sindhu
8. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन बन गए हैं? / Who has become the oldest player to debut in international cricket history?
(a) मैथ्यू ब्राउनली / Matthew Brownlee
(b) सैली बार्टन / Sally Barton
(c) जेम्स साउथर / James Southner
(d) उस्मान गोकर / Usman Goker
9. होलबर्ग पुरस्कार 2025 निम्न में से किसे प्रदान किया गया है? / Who among the following has been awarded the Holberg Prize 2025?
(a) गायत्री चक्रवर्ती / Gayatri Chakravarti
(b) सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar
(c) सुनीता विलियम्स / Sunita Williams
(d) अखिल जैन / Akhil Jain
10. ओलंपिक खेल 2028 का आयोजन कहाँ किया जाएगा जिसमें बॉक्सिंग को शामिल करने की घोषणा की गयी है? / Where will the Olympic Games 2028 be held in which boxing has been announced to be included?
(a) नागोया / Nagoya
(b) लंदन / London
(c) सिडनी / Sidney
(d) लॉस एंजिल्स / Los Angeles
11. निम्न में से किस राज्य में संस्कृति मंत्रालय ने ‘कंबा रामायण’ को पुनर्जीवित करने के लिए व्यापक पहल शुरू की है? / In which of the following states, the Ministry of Culture has launched a comprehensive initiative to revive ‘Kamba Ramayana’?
(a) बिहार / Bihar
(b) उत्तराखंड / Uttrakhand
(c) तमिलनाडु / Tamilnadu
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
12. शहरी कार्गो सेवा शुरू करने वाला पहला मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कौन बन गया है? / Which has become the first Metro Rail Corporation to launch urban cargo service?
(a) नोएडा मेट्रो / Noida Metro
(b) कोलकाता मेट्रो / Kolkata Metro
(c) पुणे मेट्रो / Pune Metro
(d) दिल्ली मेट्रो / Delhi Metro
13. भारतीय रिजर्व बैंक ने सीमा पार लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किस देश के केन्द्रीय बैंक के साथ साझेदारी की है? / The Reserve Bank of India has partnered with the central bank of which country to promote cross-border transactions?
(a) मॉरिशस / Mauritus
(b) मालदीव / Maldives
(c) म्यांमार / Myanmar
(d) कंबोडिया / Cambodia
14. निम्न में से किसे हाल ही में आयोजित फिट इंडिया कार्निवल में फिट इंडिया आइकन चुना गया है? / Who among the following has been selected as the Fit India Icon in the recently held Fit India Carnival?
(a) अनुज चौधरी / Anuj Chaudhary
(b) विराट कोहली / Virat Kohli
(c) नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra
(d) आयुष्मान खुराना / Ayushman Khurana
15. निम्न में से किसने गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए ‘पयोधि’ नामक मानव दूध बैंक को शुरू किया है? / Who among the following has launched a human milk bank called ‘Payodhi’ for critically ill children?
(a) केंद्र सरकार / Central Government
(b) राजस्थान सरकार / Rajasthan Government
(c) गृह मंत्रालय / Home Ministry
(d) दिल्ली एम्स / Delhi AIIMS
16. भारत का पहला स्थायी कला ग्राम कहाँ विकसित किया जाएगा? / Where will India’s first permanent art village be developed?
(a) पटना / Patna
(b) प्रयागराज / Prayagraj
(c) भोपाल / Bhopal
(d) रायपुर / Raipur
17. निम्न में से किसे शान्ति और स्थिरता के लिए किसे गोल्ड मर्करी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has been awarded the Gold Mercury Award for peace and stability?
(a) अशोक भटनागर / Ashok Bhatnagar
(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(c) दलाई लामा / Dalai Lama
(d) राजीव दीक्षित / Rajiv Dixit
20 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (20 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 20 मार्च / 20 March
2. (d) इंदौर / Indore
3. (a) फ्रांस / France
4. (d) इंग्लैंड / England
5. (c) 4 साल / 4 Years
6. (b) 24 वां / 24 th
7. (c) कृष्णमाचारी श्रीकांत / Krishnamachari Srikkanth
8. (a) मैथ्यू ब्राउनली / Matthew Brownlee
9. (a) गायत्री चक्रवर्ती / Gayatri Chakravarti
10. (d) लॉस एंजिल्स / Los Angeles
11. (c) तमिलनाडु / Tamilnadu
12. (d) दिल्ली मेट्रो / Delhi Metro
13. (a) मॉरिशस / Mauritus
14. (d) आयुष्मान खुराना / Ayushman Khurana
15. (d) दिल्ली एम्स / Delhi AIIMS
16. (b) प्रयागराज / Prayagraj
17. (c) दलाई लामा / Dalai Lama
20 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

19 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
20 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 20 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 20 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 20 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

20 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. French Language Day is celebrated on which day?
Every year French Language Day is celebrated on 20 March.