[PDF] 21 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 21 February 2025 Current Affairs in Hindi

21 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 21 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 21 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Mother Language Day 2025, 9th Asian Winter Games 2025, India’s first bio-bank, Panchayat Transfer Index 2024, Asia Mixed Team Badminton Championship 2025, Jal Thal Raksha 2025 coastal military exercise, New Chief Minister of Delhi से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

21 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 21 February Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

21 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 21 फरवरी 

2. दूसरे अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया? – उदयपुर  

3. सी. कृष्णावेनी कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – अभिनेता  

4. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (विशेषकर महिलाओं) के लिए किस राज्य ने G – SAFAL नामक प्रोग्राम शुरू किया है? – गुजरात 

5. निम्न में से किसने शहरी भूमि सर्वेक्षण के लिए ‘नक्शा’ कार्यक्रम को लॉन्च किया है? – शिवराज सिंह चौहान  

6. भारत में पहला बायो बैंक कहाँ शुरू किया गया है? – दार्जिलिंग चिड़ियाघर 

7. पंचायत हस्तांतरण सूचकांक 2024 में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? – कर्नाटक  

8. पूनम वाणी नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – पूनम कालरा 

9. अपशिष्ट पुनर्चक्रण और जलवायु परिवर्तन सम्मलेन का उद्घाटन निम्न में से किसने किया है? – भूपेन्द्र यादव 

10. निम्न में से किसने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है? – इंडोनेशिया 

11. निम्न में से किसे मिस्र में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया? – सुरेश के. रेड्डी  

12. जल थल रक्षा 2025 नामक तटीय सैन्य अभ्यास किस राज्य में आयोजित किया गया? – गुजरात  

13. निम्न में से किसे दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? – रेखा गुप्ता 

14. 9 वें एशियाई शीतकालीन खेल 2025 में किस देश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है? – चीन

21 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (21 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is International Mother Language Day celebrated every year?

(A) 21 मार्च / 21 March

(B) 21 अप्रैल / 21 April

(C) 21 फरवरी / 21 February

(D) 21 जनवरी / 21 January

2. दूसरे अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? / Where was the 2nd All India State Water Ministers Conference held? 

(A) जयपुर / Jaipur

(B) उदयपुर / Udaipur

(C) भोपाल / Bhopal

(D) देहरादून / Dehradun

3. सी. कृष्णावेनी कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was C. Krishnaveni who passed away recently? 

(A) राजनेता / Politician

(B) वैज्ञानिक / Scientist

(C) अभिनेता / Actor

(D) गायक / Singer

4. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (विशेषकर महिलाओं) के लिए किस राज्य ने G – SAFAL नामक प्रोग्राम शुरू किया है? / Which state has launched a program called G – SAFAL for economically weaker families (especially women)?

(A) महाराष्ट्र / Maharashtra

(B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(C) राजस्थान / Rajasthan

(D) गुजरात / Gujarat

5. निम्न में से किसने शहरी भूमि सर्वेक्षण के लिए ‘नक्शा’ कार्यक्रम को लॉन्च किया है? / Who among the following has launched the ‘Naksha’ programme for urban land survey?

(A) शिवराज सिंह चौहान / Shivraj Singh Chouhan

(B) योगी आदित्यनाथ / Yogi Adityanath

(C) ममता बनर्जी / Mamata Banerjee

(D) अनिल सक्सेना / Anil Saxena 

6. भारत में पहला बायो बैंक कहाँ शुरू किया गया है? / Where has the first Bio bank been started in India?

(A) ओखला पक्षी अभ्यारण्य / Okhla Bird Sanctuary 

(B) मानस राष्ट्रीय पार्क / Manas National Park 

(C) दार्जिलिंग चिड़ियाघर / Darjeeling Zoo

(D) सरिस्का टाइगर रिजर्व / Sariska Tiger Reserve 

7. पंचायत हस्तांतरण सूचकांक 2024 में किस राज्य को पहला स्थान दिया गया है? / Which state has been ranked first in the Panchayat Devolution Index 2024?

(A) केरल / Kerala

(B) कर्नाटक / Karnataka

(C) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(D) राजस्थान / Rajasthan

8. ‘पूनम वाणी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गई है? / The book ‘Poonam Vani’ is written by whom?

(A) पूनम कालरा / Poonam Kalra

(B) चेतन भगत / Chetan Bhagat

(C) अरुंधति रॉय / Arundhati Roy

(D) अमीष त्रिपाठी / Amish Tripathi

9. अपशिष्ट पुनर्चक्रण और जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है? / Who has inaugurated the Waste Recycling and Climate Change Conference?

(A) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi

(B) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh

(C) अमित शाह / Amit Shah

(D) भूपेंद्र यादव / Bhupender Yadav

10. निम्न में से किसने एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of Asia Mixed Team Badminton Championship 2025?

(A) भारत / India

(B) चीन / China

(C) जापान / Japan

(D) इंडोनेशिया / Indonesia

11. निम्न में से किसे मिस्र में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया? / Who among the following has been appointed as the Indian Ambassador to Egypt?

(A) संजय वर्मा / Sanjay Verma

(B) सुरेश के. रेड्डी / Suresh K. Reddy

(C) विकास स्वरूप / Vikas Swarup

(D) अरविंद गोयल / Arvind Goyal

12. जल थल रक्षा 2025 नामक तटीय सैन्य अभ्यास किस राज्य में आयोजित किया गया? / In which state was the coastal military exercise called Jal-Land Raksha 2025 held?

(A) महाराष्ट्र / Maharashtra

(B) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(C) गुजरात / Gujarat

(D) ओडिशा / Odisha

13. निम्न में से किसे दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the fourth woman Chief Minister of Delhi? 

(A) रेखा गुप्ता / Rekha Gupta

(B) बांसुरी स्वराज / Bansuri Swaraj

(C) संध्या यादव / Sandhya Yadav 

(D) अंजू शर्मा / Anju Sharma

14. 9वें एशियाई शीतकालीन खेल 2025 में किस देश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है? / Which country has got the first place in the 9th Asian Winter Games 2025? 

(A) जापान / Japan

(B) चीन / China

(C) दक्षिण कोरिया / South Korea

(D) मलेशिया / Malaysia

21 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (21 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (C) 21 फरवरी / 21 February

2. (B) उदयपुर / Udaipur

3. (C) अभिनेता / Actor

4. (D) गुजरात / Gujarat

5. (A) शिवराज सिंह चौहान / Shivraj Singh Chouhan

6. (C) दार्जिलिंग चिड़ियाघर / Darjeeling Zoo

7. (B) कर्नाटक / Karnataka

8. (A) पूनम कालरा / Poonam Kalra

9. (D) भूपेंद्र यादव / Bhupender Yadav

10. (D) इंडोनेशिया / Indonesia

11. (B) सुरेश के. रेड्डी / Suresh K. Reddy

12. (C) गुजरात / Gujarat

13. (A) रेखा गुप्ता / Rekha Gupta

14. (B) चीन / China

21 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 21 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 21 February 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 21 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

20 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times

21 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Mother Language Day celebrated on which day?

International Mother Language Day celebrated every year on 21 February.

2. 9th Asian Winter Games 2025 organized in which country?

9th Asian Winter Games 2025 organized in China.

3. India’s first bio-bank started in which state?

India’s first bio-bank started in West Bengal.

4. Which country won the Asia Mixed Team Badminton Championship 2025?

Indonesia won the Asia Mixed Team Badminton Championship 2025.

5. Who become the new chief minister of Delhi?

Rekha Gupta has become the new chief minister of Delhi.

Sharing is Caring

Leave a Comment