22 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 22 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 22 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Flag Day 2025, Open-Source GIS Cohort Award, First Campus of the Indian Institute of Creative Technology (IICT), International Cricket Council (ICC), World Test Championship, 66th International Mathematical Olympiad 2025, Asim Ghosh become 19th Governor of Haryana, Indian Open Athletics Meet, FISU World University Games 2025, Koneru Humpy Become First Indian to Reach the Semi-Finals of the FIDE Women’s World Cup, Jagdeep Dhankhar Resigned से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

22 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 22 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 16 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
22 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. राष्ट्रीय झंडा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 22 जुलाई
2. फिडे महिला विश्व कप के सेमिफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं? – कोनेरू हंपी
3. महिलाओं की सुरक्षा के लिए किस राज्य ने शक्तिश्री पहल को शुरू किया है? – ओडिशा
4. FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने बैडमिंटन में पहली बार कौन सा पदक जीता है? – कांस्य पदक
5. किस राज्य में पहली बार भारतीय ओपन एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया? – बिहार
6. प्रोफ़ेसर आसिम घोष को आधिकारिक तौर पर हाल ही में किस राज्य के 19 वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है? – हरियाणा
7. इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने किस वर्ष तक एक स्वतंत्र भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है? – 2035
8. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 66 वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड 2025 में भारत को कौन सा स्थान मिला है? – सातवाँ
9. ऑस्कर विजेता एलन बर्गमैन का निधन हो गया। वे कौन थे? – लेखक
10. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किस देश को अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया गया है? – इंग्लैंड
11. भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन कहाँ किया गया? – मुंबई
12. ‘नशा मुक्त युवा, विकसित भारत’ अभियान को हाल ही में किस शहर में शुरू किया गया? – वाराणसी
13. भद्राद्री कोठागुडेम किस राज्य में स्थित है जिसने ओपन-सोर्स जीआईएस कोहोर्ट पुरस्कार जीता है? – तेलंगाना
14. जगदीप धनखड भारत के कौन से उपराष्ट्रपति थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया? – 14 वें
15. ऐतिहासिक मोडी लिपि को देवनागरी में बदलने के लिए दुनिया का पहला AI मॉडल किसने विकसित किया है? – IIT रूडकी
16. फियरलेस फेलिक्स नाम से मशहूर फेलिस बॉमगार्टनर किस खेल से संबंधित थे जिनका 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – स्काईडाइविंग
22 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (22 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय झंडा दिवस मनाया जाता है? / National Flag Day is celebrated on which of the following days?
(a) 21 जुलाई / 21 July
(b) 22 जुलाई / 22 July
(c) 23 जुलाई / 23 July
(d) 24 जुलाई / 24 July
2. हाल ही में भद्राद्री कोठागुडेम जिले ने ओपन-सोर्स जीआईएस कोहोर्ट पुरस्कार जीता है। यह किस राज्य में स्थित है? / Recently Bhadradri Kothagudem district has won the Open-Source GIS Cohort Award. In which state is it located?
(a) तेलंगाना / Telangana
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) असम / Assam
3. निम्न में से किस शहर में ‘नशा मुक्त युवा, विकसित भारत’ अभियान शुरू किया गया? / In which of the following cities was the ‘Drug Free Youth, Developed India’ campaign launched?
(a) हरिद्वार / Haridwar
(b) राजगीर / Rajgir
(c) पुरी / Puri
(d) वाराणसी / Varanasi
4. निम्न में से किस शहर में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किया गया? / In which of the following cities the first campus of the Indian Institute of Creative Technology (IICT) was inaugurated?
(a) पटना / Patna
(b) पुणे / Pune
(c) मुंबई / Mumbai
(d) भोपाल / Bhopal
5. निम्न में से किस देश को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया है? / Which of the following countries has been given the right by the International Cricket Council (ICC) to host the next three World Test Championship finals?
(a) भारत / India
(b) इंग्लैंड / England
(c) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
6. ऑस्कर विजेता एलन बर्गमैन कौन थे जिनका 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was Oscar winner Alan Bergman who died at the age of 99?
(a) लेखक / Writer
(b) संगीतकार / Musician
(c) अभिनेता / Actor
(d) पार्श्वगायक / Playback Singer
7. 66 वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड 2025 का आयोजन किस देश में किया गया जिसमें भारत को सातवाँ स्थान मिला है? / In which country was the 66th International Mathematical Olympiad 2025 organized in which India got seventh place?
(a) ब्राजील / Brazil
(b) चीन / China
(c) भारत / India
(d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
8. इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने किस वर्ष तक एक स्वतंत्र भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है? / ISRO Chairman V. Narayanan has announced to establish an independent Indian space station by which year?
(a) 2031
(b) 2033
(c) 2035
(d) 2037
9. हाल ही में प्रोफ़ेसर आसिम घोष हरियाणा के कौन से राज्यपाल के रूप में नियुक्त किये गए हैं? / Recently Professor Asim Ghosh has been appointed as which Governor of Haryana?
(a) 18 वें / 18 th
(b) 19 वें / 19 th
(c) 20 वें / 20 th
(d) 21 वें / 21 st
10. हाल ही में भारतीय ओपन एथलेटिक्स मीट का आयोजन पहली बार किस राज्य में किया गया? / Recently in which state was the Indian Open Athletics Meet organized for the first time?
(a) बिहार / Bihar
(b) केरल / Kerala
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) सिक्किम / Sikkim
11. जर्मनी में आयोजित किये जा रहे FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत ने किस खेल में पहली बार कांस्य पदक जीता है? / In which sport has India won the bronze medal for the first time in the FISU World University Games 2025 being held in Germany?
(a) टेनिस / Tennis
(b) स्क्वैश / Squash
(c) टेबल टेनिस / Table Tennis
(d) बैडमिंटन / Badminton
12. निम्न में से किस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्तिश्री नामक पहल को शुरू किया गया है? / In which of the following states an initiative called Shaktishri has been launched for the safety of women?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) असम / Assam
(c) ओडिशा / Odisha
(d) बिहार / Bihar
13. निम्न में से कौन फिडे महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं? / Who among the following has become the first Indian to reach the semi-finals of the FIDE Women’s World Cup?
(a) कोनेरू हंपी / Koneru Hampi
(b) डी. हरिका / D Harika
(c) दिव्या देशमुख / Divya Deshmukh
(d) वैशाली रामबाबू / Vaishali Rambabu
14. जगदीप धनखड ने हाल ही में उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। वे भारत के कौन से उपराष्ट्रपति थे? / Jagdeep Dhankhar has recently resigned from the post of Vice President. Which Vice President of India was he?
(a) 13 वें / 13 th
(b) 14 वें / 14 th
(c) 15 वें / 15 th
(d) 16 वें / 16 th
15. निम्न में से किसने ऐतिहासिक मोडी लिपि को देवनागरी में बदलने के लिए दुनिया का पहला AI मॉडल विकसित किया है? / Who among the following has developed the world’s first AI model to convert the historical Modi script to Devanagari?
(a) आईआईटी मद्रास / IIT Madras
(b) आईआईटी रूडकी / IIT Roorkee
(c) आईआईटी हैदराबाद / IIT Hyderabad
(d) आईआईटी मुंबई / IIT Mumbai
16. फियरलेस फेलिक्स नाम से मशहूर स्काईडाइवर फेलिस बॉमगार्टनर किस देश से संबंधित थे जिनका 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Skydiver Felice Baumgartner, popularly known as Fearless Felix, died at the age of 56, belonged to which country?
(a) अमेरिका / America
(b) इटली / Italy
(c) ऑस्ट्रिया / Austria
(d) पोलैंड / Poland
22 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (22 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 22 जुलाई / 22 July
2. (a) तेलंगाना / Telangana
3. (d) वाराणसी / Varanasi
4. (c) मुंबई / Mumbai
5. (b) इंग्लैंड / England
6. (c) 18 जुलाई / 18 July
7. (d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
8. (c) 2035
9. (b) 19 वें / 19 th
10. (a) बिहार / Bihar
11. (d) बैडमिंटन / Badminton
12. (c) ओडिशा / Odisha
13. (a) कोनेरू हंपी / Koneru Hampi
14. (b) 14 वें / 14 th
15. (b) आईआईटी रूडकी / IIT Roorkee
16. (c) ऑस्ट्रिया / Austria
22 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

21 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
22 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 22 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 20 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 22 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
25 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Flag Day celebrated on which day?
Every Year National Flag Day celebrated on 22 July.