23 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 23 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 23 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition 2025, EPFO, NASA Developed Surya AI, 18th International Earth Science Olympiad, Under 20 World Wrestling Championship 2025, India’s 22nd Indian Institute of Management (IIM), 28th National Conference on e-Governance, Samanvay Shakti Exercise 2025, Sustainable Power 1404 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

23 August 2025 Current Affairs in Hindi
| Post | 23 August Current Affairs in Hindi |
| Questions | 12 |
| Category | Current Affairs Quiz |
| Language | Bilingual (Hindi & English) |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join Whatsapp Channel | Click Here |
| Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
23 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने केंद्रीय बोर्ड के कर्मचारियों के लिए मृत्यु राहत कोष के तहत अनुग्रह राशि को 8.8 लाख रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दिया है? – 15 लाख रूपये
2. सूर्य के अध्ययन के लिए निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘सूर्या AI’ को विकसित किया है? – नासा
3. 18 वें अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में भारत के लिए किसने स्वर्ण और रजत पदक जीता है? – रेयांश गुप्ता
4. अंडर 20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गयी जिसमें भारत के लिए तपस्या गहलावत ने पहला स्वर्ण पदक जीता है? – बुल्गारिया
5. हाल ही में किस राज्य ने 18 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के नए आधार बनाने पर पाबंदी लगाई है? – असम
6. भारत का 22 वां भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) किस शहर में स्थापित किया जाएगा? – गुवाहाटी
7. ई गवर्नेंस पर 28 वें राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – विशाखापत्तनम
8. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार आनुवंशिक कारकों के कारण किस जनजाति में टीबी की उच्च दर है? – सहरिया जनजाति
9. हाल ही में संसद की कार्यवाही के लिए कितनी नई भाषाओं को जोड़ा गया है? – 3
10. दास व्यापार और उसके उन्मूलन की स्मृति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 23 अगस्त
11. भारतीय सेना ने किस राज्य में समन्वय शक्ति अभ्यास 2025 शुरू किया है? – असम
12. ‘सस्टेनेबल पावर 1404’ नामक मिसाइल अभ्यास किस देश ने शुरू किया है? – ईरान
23 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (23 August 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने केंद्रीय बोर्ड के कर्मचारियों के लिए मृत्यु राहत कोष के तहत अनुग्रह राशि को 8.8 लाख रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दिया है? / The Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) has increased the ex-gratia amount under the Death Relief Fund for Central Board employees from Rs 8.8 lakh to how many rupees?
(a) 10 लाख / 10 Lakh
(b) 12.5 लाख / 12.5 Lakh
(c) 15 लाख / 15 Lakh
(d) 16 लाख / 16 Lakh
Q2. सूर्य के अध्ययन के लिए निम्न में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘सूर्या AI’ को विकसित किया है? / Which of the following space agencies has developed ‘Surya AI’ to study the Sun?
(a) इसरो / ISRO
(b) जाक्सा / JAXA
(c) रोसकोसमोस / ROSCOSMOS
(d) नासा / NASA
Q3. 18 वें अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में भारत के लिए किसने स्वर्ण और रजत पदक जीता है? / Who has won gold and silver medal for India in the 18th International Earth Science Olympiad?
(a) रेयांश गुप्ता / Reyansh Gupta
(b) अनीश यादव / Anish Yadav
(c) पुनित मेहता / Punit Mehta
(d) शिवम सक्सेना / Shivam Saxena
Q4. अंडर 20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गयी जिसमें भारत के लिए तपस्या गहलावत ने पहला स्वर्ण पदक जीता है? / Where was the Under 20 World Wrestling Championship held in which Tapasya Gahlawat won the first gold medal for India?
(a) भारत / India
(b) बुल्गारिया / Bulgaria
(c) उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
(d) अमेरिका / America
Q5. हाल ही में किस राज्य ने 18 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के नए आधार बनाने पर पाबंदी लगाई है? / Recently, which state has banned the creation of new Aadhaar cards for people above 18 years of age?
(a) असम / Assam
(b) ओडिशा / Odisha
(c) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
(d) सिक्किम / Sikkim
Q6. भारत का 22 वां भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) किस शहर में स्थापित किया जाएगा? / India’s 22nd Indian Institute of Management (IIM) will be established in which city?
(a) गुवाहाटी / Guahati
(b) भोपाल / Bhopal
(c) रांची / Ranchi
(d) सूरत / Surat
Q7. ई गवर्नेंस पर 28 वें राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया जाएगा? / Where will the 28th National Conference on e-Governance be organized?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) मुंबई / Mumbai
(c) विशाखापत्तनम / Vishakhapattnam
(d) जयपुर / Jaipur
Q8. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार आनुवंशिक कारकों के कारण किस जनजाति में टीबी की उच्च दर है? / According to research by Banaras Hindu University, which tribe has a high rate of TB due to genetic factors?
(a) संथाल जनजाति / Santhal Tribe
(b) सहरिया जनजाति / Saharia Tribe
(c) गोंड जनजाति / Gond Tribe
(d) भील जनजाति / Bhila Tribe
Q9. हाल ही में संसद की कार्यवाही के लिए कितनी नई भाषाओं को जोड़ा गया है? / How many new languages have been added recently for the proceedings of the Parliament?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q10. दास व्यापार और उसके उन्मूलन की स्मृति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition is observed on which of the following days?
(a) 20 अगस्त / 20 August
(b) 21 अगस्त / 21 August
(c) 22 अगस्त / 22 August
(d) 23 अगस्त / 23 August
Q11. भारतीय सेना ने किस राज्य में समन्वय शक्ति अभ्यास 2025 शुरू किया है? / In which state, Indian Army has started Samanvay Shakti Exercise 2025?’
(a) असम / Assam
(b) तमिलनाडु / Tamilnadu
(c) गुजरात / Gujarat
(d) सिक्किम / Sikkim
Q12. ‘सस्टेनेबल पावर 1404’ नामक मिसाइल अभ्यास किस देश ने शुरू किया है? / Which country has started a missile exercise called ‘Sustainable Power 1404’?
(a) भारत / India
(b) इजराइल / Israel
(c) ईरान / Iran
(d) रूस / Russia
23 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (23 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 15 लाख / 15 Lakh
2. (d) नासा / NASA
3. (a) रेयांश गुप्ता / Reyansh Gupta
4. (b) बुल्गारिया / Bulgaria
5. (a) असम / Assam
6. (a) गुवाहाटी / Guahati
7. (c) विशाखापत्तनम / Vishakhapattnam
8. (b) सहरिया जनजाति / Saharia Tribe
9. (b) 3
10. (d) 23 अगस्त / 23 August
11. (a) असम / Assam
12. (c) ईरान / Iran
23 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

22 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
23 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 23 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 23 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 23 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
| Telegram | Click Here |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
23 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition celebrated on which day?
Every Year International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition celebrated on 23 August.



