[PDF] 23 जुलाई 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 23 July 2025 Current Affairs in Hindi

23 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 23 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 23 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Broadcasting Day 2025, Oriental Cup 2025, Women’s Singles Title in Japan Open 2025, India’s Largest Green Hydrogen Plant, FIDE World Cup 2025, WSIS Champion Award 2025 for Digital Governance, Mission Director of Atal Innovation Mission, NISAR Earth Observation Satellite, India’s first Anti-Sacrilege Bill 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

23 July 2025 Current Affairs in Hindi

Post 23 July Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

23 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ निसार पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को संयुक्त रूप से विकसित किया जिसे 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा? – अमेरिका 

2. हाल ही में नाबार्ड का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 44 वां 

3. अटल इनोवेशन मिशन का मिशन निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – दीपक बागला 

4. वीएस अच्युतानंदन किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – केरल 

5. डिजिटल गवर्नेंस के लिए WSIS चैंपियन अवार्ड 2025 किसे प्रदान किया गया है? – मेरी पंचायत ऐप 

6. FIDE विश्व कप 2025 की मेजबानी निम्न में से किस देश को सौंपी गयी है? – भारत  

7. गिफ्ट सिटी का एमडी और ग्रुप सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? – संजय कौल 

8. भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन संयंत्र का अनावरण किस शहर में किया गया है? – पानीपत 

9. जापान ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है? – शि युकी 

10. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने आपदा प्रबंधन के लिए किस राज्य साथ समझौता किया है? – उत्तर प्रदेश 

11. ओरिएंटल कप 2025 का उद्घाटन किस शहर में किया गया? – दिल्ली 

12. प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1200 से कम करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है? – बिहार 

13. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 23 जुलाई 

14. धार्मिक विरोध को रोकने के लिए किस राज्य ने भारत का पहला ‘बेअदबी विरोधी विधेयक 2025’ पेश किया है? – पंजाब 

15. सुशासन प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया? – भुवनेश्वर 

23 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (23 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है? / National Broadcasting Day is celebrated on which of the following days?

(a) 20 जुलाई / 20 July 

(b) 21 जुलाई / 21 July 

(c) 22 जुलाई / 22 July 

(d) 23 जुलाई / 23 July 

2. निम्न में से कौन प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1200 से कम करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state in India to reduce the number of voters per booth to less than 1200? 

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) गोवा / Goa 

(c) असम / Assam 

(d) बिहार / Bihar

3. हाल ही में ओरिएंटल कप 2025 के कौन से संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया है? / Which edition of Oriental Cup 2025 has been inaugurated recently in New Delhi?

(a) पहले / First 

(b) दूसरे / Second 

(c) तीसरे / Third 

(d) चौथे / Fourth 

4. निम्न में से किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ आपदा प्रबंधन के लिए समझौता किया है? / Which of the following states has signed an agreement with the United Nations Development Programme for disaster management?

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(c) बिहार / Bihar 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

5. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित जापान ओपन 2025 में महिला एकल का खिताब जीता है? / Who among the following has won the women’s singles title in the recently held Japan Open 2025?

(a) एन से-यंग / Ahn Se-young

(b) पीवी सिन्धु / PV Sindhu 

(c) शि युकी / Shi Yuki 

(d) वांग झीयी / Wang Zhiyi 

6. निम्न में से किस शहर में भारत के सबसे बड़े हरित हाइड्रोजन संयंत्र का अनावरण किया गया है? / India’s largest green hydrogen plant has been unveiled in which of the following cities?

(a) कांडला / Kandla 

(b) राजगीर / Rajgir 

(c) जैसलमेर / Jaisalmer 

(d) पानीपत / Panipat

7. गिफ्ट सिटी का एमडी और ग्रुप सीईओ निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the MD and Group CEO of GIFT City?

(a) वैभव अरोड़ा / Vaibhav Arora 

(b) आशुतोष मित्तल / Ashutosh Mittal 

(c) संजय कौल / Sanjay Kaul 

(d) राकेश वर्मा / Rakesh Verma 

8. निम्न में से किस देश को FIDE विश्व कप 2025 की मेजबानी सौंपी गयी है? / Which of the following countries has been assigned the hosting of FIDE World Cup 2025? 

(a) भारत / India  

(b) फ्रांस / France 

(c) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(d) स्वीडन / Sweden 

9. निम्न में से किसने डिजिटल गवर्नेंस के लिए WSIS चैंपियन अवार्ड 2025 जीता है? / Who among the following has won the WSIS Champion Award 2025 for Digital Governance?

(a) मेरी पंचायत ऐप / Meri Panchayat App

(b) खनन प्रहरी ऐप / Khanan Prahari App

(c) मेरा राशन ऐप / Mera Ration App

(d) आयकर सेतु ऐप / Aaykar Setu App

10. वीएस अच्युतानंदन किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / VS Achuthanandan was the former Chief Minister of which state who died at the age of 101? 

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(b) बिहार / Bihar 

(c) ओडिशा / Odisha 

(d) केरल / Kerala 

11. निम्न में से किसे हाल ही में अटल इनोवेशन मिशन का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया? / Who among the following was recently appointed as the Mission Director of Atal Innovation Mission?

(a) पुनीत मेहरा / Punit Mehra 

(b) शिवम मित्तल / Shivam Mittal 

(c) दीपक बागला / Deepak Bagala 

(d) रोहित मिश्रा / Rohit Mishra

12. 12 जुलाई को निम्न में से किस संस्था का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / Which of the following institutions celebrated its 44th Foundation Day on 12 July? 

(a) एक्जिम बैंक / EXIM Bank 

(b) नाबार्ड / NABARD 

(c) एसबीआई / SBI 

(d) आरबीआई / RBI 

13. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने निम्न में से किसके साथ मिलकर निसार पृथ्वी अवलोकन उपग्रह विकसित किया जिसे 30 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा? / With which of the following has the Indian Space Research Organization (ISRO) developed the NISAR earth observation satellite which will be launched on July 30?

(a) NASA 

(b) ROSCOSMOS 

(c) CASA 

(d) JAXA

14. भारत का पहला ‘बेअदबी विरोधी विधेयक 2025’ किस राज्य में पेश किया गया है? / India’s first Anti-Sacrilege Bill 2025 has been introduced in which state? 

(a) राजस्थान / Rajasthan 

(b) ओडिशा / Odisha 

(c) असम / Assam 

(d) पंजाब / Punjab 

15. निम्न में से किस शहर में सुशासन प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the National Conference on Good Governance Practices was organized? 

(a) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar 

(b) दिल्ली / Delhi 

(c) मुंबई / Mumbai 

(d) कोलकाता / Kolkata 


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

23 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (23 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 23 जुलाई / 23 July 

2. (d) बिहार / Bihar

3. (c) तीसरे / Third 

4. (b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

5. (a) एन से-यंग / Ahn Se-young

6. (d) पानीपत / Panipat

7. (c) संजय कौल / Sanjay Kaul 

8. (a) भारत / India  

9. (a) मेरी पंचायत ऐप / Meri Panchayat App

10. (d) केरल / Kerala 

11. (c) दीपक बागला / Deepak Bagala 

12. (b) नाबार्ड / NABARD 

13. (a) NASA 

14. (d) पंजाब / Punjab 

15. (a) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar 

23 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

22 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


23 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 23 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 23 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 23 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

23 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. National Broadcasting Day celebrated on which day?

Every Year National Broadcasting Day celebrated on 23 July.

Sharing is Caring

Leave a Comment