[PDF] 23 मई 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 23 May 2025 Current Affairs in Hindi

23 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 23 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 23 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day for Biodiversity 2025, 16th Asiatic Lion Census, Golden Dome, India’s First AI-based Non-Invasive Blood Testing Device, World Health Organization (WHA), ISSF Junior World Cup 2025, Chairman of Intelligence Bureau, World Hydrogen Summit 2025, 253rd Birth Anniversary of Raja Ram Mohan Roy से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

23 May 2025 Current Affairs in Hindi

Post 23 May Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

23 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कितने अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उदघाटन किया है? – 103 

2. किस देश के राष्ट्रपति ने गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच बनाने की घोषणा की है? – अमेरिका 

3. 24 वीं हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) की बैठक कहाँ आयोजित की गयी? – श्रीलंका 

4. किस राज्य के वन विभाग द्वारा जारी 16वीं एशियाई शेर जनगणना जारी की गयी? – गुजरात   

5. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 22 मई 

6. ISSF जूनियर विश्व कप 2025 किस देश में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय खिलाड़ी कनक ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है? – जर्मनी 

7. तितली की एक नई प्रजाति यूथालिना मलक्काना को किस राज्य में खोजा गया है? – अरुणाचल प्रदेश 

8. प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन अभियान ‘एक राष्ट्र, एक मिशन: प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ को किसने लॉन्च किया? – भूपेन्द्र यादव 

9. विश्व स्वास्थ्य अभा (WHA) के 78 वें सत्र का आयोजन किस स्थान पर किया गया? – जिनेवा 

10. भारत का पहला एआई-आधारित गैर-इनवेसिव रक्त परीक्षण उपकरण किस शहर में लॉन्च किया गया है? – हैदराबाद 

11. 21 मई 2025 को फीफा का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 121 वां  

12. 22 मई को राजा राम मोहन राय की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 253 वीं 

13. विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2025 किस देश में आयोजित किया गया? – नीदरलैंड 

14. इंटेलिजेंस ब्यूरो का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – तपन कुमार डेका 

15. भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन किस राज्य में शुरू की गयी है? – उत्तर प्रदेश 

23 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (23 May 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is International Day for Biodiversity celebrated?

(a) 23 मई / 23 May 

(b) 22 मई / 22 May 

(c) 21 मई / 21 May 

(d) 20 मई / 20 May 

2. निम्न में से किस राज्य के वन विभाग ने 16वीं एशियाई शेर जनगणना जारी की है? / The Forest Department of which of the following states has released the 16th Asiatic Lion Census?

(a) गुजरात / Gujarat 

(b) हरियाणा / Haryana 

(c) पंजाब / Punjab 

(d) बिहार / Bihar

3. निम्न में से किस देश में 24 वीं हिन्द महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) की बैठक का आयोजित किया गया? / In which of the following countries the 24th Indian Ocean Rim Association (IORA) meeting was held? 

(a) भारत / India 

(b) मालदीव / Maldives 

(c) श्रीलंका / Sri Lanka 

(d) म्यांमार / Myanmar  

4. निम्न में से किस देश ने गोल्डन डोम नामक मिसाइल रक्षा कवच बनाने की घोषणा की है? / Which of the following countries has announced the construction of a missile defense shield called Golden Dome? 

(a) इजरायल / Israel 

(b) इंग्लैंड / England 

(c) चीन / China 

(d) अमेरिका / America 

5. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कितने अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया? / How many Amrit Bharat railway stations were inaugurated recently by Prime Minister Narendra Modi?

(a) 103 

(b) 104 

(c) 105  

(d) 106 

6. निम्न में से किस शहर में भारत के पहले एआई-आधारित गैर-इनवेसिव रक्त परीक्षण उपकरण को लॉन्च किया गया है? / India’s first AI-based non-invasive blood testing device has been launched in which of the following cities? 

(a) हैदराबाद / Hyderabad 

(b) बेंगलुरु / Bengaluru 

(c) राजगीर / Rajgir 

(d) भोपाल / Bhopal 

7. निम्न में से किस शहर में विश्व स्वास्थ्य अभा (WHA) का 78 वें सत्र का आयोजित किया गया? / In which of the following cities the 78th session of the World Health Organization (WHA) was held?

(a) पटना / Patna 

(b) जिनेवा / Geneva 

(c) बर्लिन / Berlin 

(d) टोक्यो / Tokyo 

8. प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ ‘एक राष्ट्र, एक मिशन: प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन अभियान को किसने लॉन्च किया है? / Who has launched the nationwide mass movement campaign ‘One Nation, One Mission: End Plastic Pollution’ against plastic pollution?

(a) भूपेन्द्र यादव / Bhupendra Yadav 

(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi 

(c) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitaraman 

(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया / Jyotiraditya Scindia 

9. निम्न में से किस राज्य में यूथालिना मलक्काना नामक तितली की एक नई प्रजाति को खोजा गया है? / In which of the following states a new species of butterfly named Euthalia Malaccana has been discovered?

(a) असम / Assam 

(b) बिहार / Bihar 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh  

(d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

10. निम्न में से किसने जर्मनी में आयोजित ISSF जूनियर विश्व कप 2025 में भारत के लिए पहला गोल्ड मैडल जीता है? / Who among the following has won the first gold medal for India at the ISSF Junior World Cup 2025 held in Germany? 

(a) एड्रियन करमाकर / Adrien Karmakar

(b) कनक / Kanak 

(c) मनु भाकर / Manu Bhakar 

(d) प्राची वर्मा / Prachi Verma 

11. निम्न में से किसे इंटेलिजेंस ब्यूरो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the chairman of the Intelligence Bureau? 

(a) राजीव चौधरी / Rajiv Chaudhary 

(b) तपन कुमार डेका / Tapan Kumar Deka 

(c) अनिकेत चौहान / Aniket Chauhan 

(d) अमरेश जैन / Amresh Jain 

12. निम्न में से किस देश में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following country the World Hydrogen Summit 2025 was held?

(a) भारत / India 

(b) जापान / Japan  

(c) इंग्लैंड / England 

(d) नीदरलैंड / Netherland 

13. निम्न में से किस दिन राजा राम मोहन राय की 253 वीं जयन्ती मनाई गयी? / On which of the following days the 253rd birth anniversary of Raja Ram Mohan Roy was celebrated?

(a) 16 मई / 16 May 

(b) 18 मई / 18 May 

(c) 20 मई / 20 May 

(d) 22 मई / 22 May 

14. फीफा का 121 वां स्थापना दिवस कब मनाया गया? / When was the 121st Foundation Day of FIFA celebrated?

(a) 20 मई / 20 May 

(b) 21 मई / 21 May 

(c) 22 मई / 22 May 

(d) 23 मई / 23 May 

15. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन सेवा शुरू की गयी है? / In which of the following states India’s first Vistadome Jungle Safari train service has been started? 

(a) गोवा / Goa 

(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh  

(c) राजस्थान / Rajasthan 

(d) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

23 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (23 May 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 22 मई / 22 May 

2. (a) गुजरात / Gujarat 

3. (c) श्रीलंका / Sri Lanka 

4. (d) अमेरिका / America 

5. (a) 103 

6. (a) हैदराबाद / Hyderabad 

7. (b) जिनेवा / Geneva 

8. (a) भूपेन्द्र यादव / Bhupendra Yadav 

9. (d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 

10. (b) कनक / Kanak 

11. (b) तपन कुमार डेका / Tapan Kumar Deka 

12. (d) नीदरलैंड / Netherland 

13. (d) 22 मई / 22 May 

14. (b) 21 मई / 21 May 

15. (b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh  

23 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

22 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


23 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 23 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 23 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 23 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

23 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Day for Biodiversity celebrated on which day?

Every Year International Day for Biodiversity celebrated on 22 May.

Sharing is Caring

Leave a Comment