[PDF] 23-24 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 24 February 2025 Current Affairs in Hindi

24 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 24 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 24 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Thinking Day 2025, 22nd Foundation Day of National Commission for Scheduled Tribes (NCST), Memory League World Championship 2025, 38th Foundation Day of Arunachal Pradesh and Mizoram, SKOCH Award, Brazil joined OPEC+ group, Vishalakshi Award 2025, Principal Secretary to Prime Minister Narendra Modi से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

24 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 24 February Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

24 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व चिंतन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 22 फरवरी 

2. 22 फरवरी 2025 को निम्न में से किसकी 67 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी? – मौलाना अबुल कलाम आजाद  

3. 19 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 22 वां 

4. NAVDEX 2025 प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया जिसमें गोवा शिपयार्ड ने स्वदेशी जहाज़ों का प्रदर्शन किया? – अबू धाबी 

5. मेमोरी लीग विश्व चैंपियनशिप 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है? – विश्वा राजकुमार  

6. निम्न में से किस दिन अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का 38 वां स्थापना दिवस मनाया गया? – 20 फरवरी 

7. निम्न में से किस राज्य को लगातार तीसरे वर्ष पक्षी जनगणना में पहला स्थान दिया गया है? – पश्चिम बंगाल   

8. हाल ही में किस राज्य की वन परियोजना को स्कोच (SKOCH) पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – नागालैंड  

9. निम्न में से कौन सा देश आधिकारिक तौर पर तेल उत्पादक देशों के ओपेक+ समूह में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ है? – ब्राजील  

10. अभी हाल ही में विशालाक्षी पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है? – भाग्यश्री पाटिल 

11. अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार परिषद की दक्षिण और पश्चिम एशियाई क्षेत्रीय शाखा की दूसरी बैठक कहाँ आयोजित की गयी? – नई दिल्ली 

12. निम्न में से किसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है? – शक्तिकांत दास 

13. निम्न में से किस राज्य में सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए नए भूमि कानून को मंजूरी दी है? – उत्तराखंड 

14. निम्न में से किसे मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली से प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है? – नीता अंबानी

24 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (24 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. विश्व चिंतन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is World Thinking Day celebrated every year? 

(a) 21 फरवरी / 21 February 

(b) 22 फरवरी / 22 February 

(c) 23 फरवरी / 23 February 

(d) 24 फरवरी / 24 February 

2. 22 फरवरी 2025 को निम्न में से किसकी 67 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी? / Whose 67th death anniversary was observed on 22 February 2025?

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद / Maulana Abul Kalam Azad 

(b) महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi  

(c) जवाहरलाल नेहरु / Jawaharlal Nehru 

(d) सुभाष चन्द्र बोस / Subhash Chandra Bose 

3. 19 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? / Which Foundation Day of the National Commission for Scheduled Tribes (NCST) was celebrated on 19 February 2025?

(a) 20 वां / 20 th  

(b) 21 वां / 21 th 

(c) 22 वां / 22 th 

(d) 23 वां / 23 th 

4. NAVDEX 2025 प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया जिसमें गोवा शिपयार्ड ने स्वदेशी जहाज़ों का प्रदर्शन किया? / Where was the NAVDEX 2025 exhibition held in which Goa Shipyard showcased indigenous ships? 

(a) अबू धाबी / Abu Dhabi 

(b) दुबई / Dubai 

(c) मुंबई / Mumbai 

(d) टोक्यो / Tokyo 

5. मेमोरी लीग विश्व चैंपियनशिप 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है? / Who among the following has won the title of Memory League World Championship 2025?

(a) अभय मिश्रा / Abhay Mishra 

(b) विश्वा राजकुमार / Vishwa Rajkumar 

(c) सचिन रावत / Sachin Rawat 

(d) हर्षित मेहता / Harshit Mehta 

6. निम्न में से किस दिन अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का 38 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / On which of the following days the 38th Foundation Day of Arunachal Pradesh and Mizoram was celebrated? 

(a) 20 फरवरी / 20 February 

(b) 21 फरवरी / 21 February 

(c) 23 फरवरी / 22 February 

(d) 24 फरवरी / 23 February 

7. निम्न में से किस राज्य को लगातार तीसरे वर्ष पक्षी जनगणना में पहला स्थान दिया गया है? / Which of the following states has been ranked first in the bird census for the third consecutive year? 

(a) राजस्थान / Rajasthan 

(b) ओडिशा / Odisha 

(c) पश्चिम बंगाल / West Bengal    

(d) बिहार / Bihar 

8. हाल ही में किस राज्य की वन परियोजना को स्कोच (SKOCH) पुरस्कार से सम्मानित किया गया? / Which state’s forest project was recently awarded the SKOCH Award? 

(a) सिक्किम / Sikkim 

(b) उत्तराखंड / Uttrakhand 

(c) गुजरात / Gujarat 

(d) नागालैंड / Nagaland

9. निम्न में से कौन सा देश आधिकारिक तौर पर तेल उत्पादक देशों के ओपेक+ समूह में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ है? / Which of the following countries has officially joined the OPEC+ group of oil producing nations as an observer?

(a) पोलैंड / Poland 

(b) ब्राजील / Brazil 

(c) दक्षिण अफ्रीका / South Africa 

(d) पेरू / Peru   

10. अभी हाल ही में विशालाक्षी पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है? / Who has been recently awarded the Vishalakshi Award 2025? 

(a) भाग्यश्री पाटिल / Bhagyashri Patil 

(b) श्वेता वर्मा / Shweta Verma 

(c) सुमंत मेहता / Sumant Mehta 

(d) सुजीत देसाई / Sujit Desai

11. अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार परिषद की दक्षिण और पश्चिम एशियाई क्षेत्रीय शाखा की दूसरी बैठक कहाँ आयोजित की गयी? / Where was the second meeting of the South and West Asian regional branch of the International Council of Archives held? 

(a) नई दिल्ली / New Delhi 

(b) टोक्यो / Tokyo 

(c) बीजिंग / Beijing 

(d) बैंकॉक / Bangkok 

12. निम्न में से किसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as the Principal Secretary to Prime Minister Narendra Modi? 

(a) अमिताभ कान्त / Amitabh Kant 

(b) प्रफुल्ल पटेल / Prafull Patel 

(c) शक्तिकांत दास / Shaktikant Das 

(d) अजय कुमार मीणा / Ajay Kumar Meena 

13. निम्न में से किस राज्य में सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए नए भूमि कानून को मंजूरी दी है? / Which of the following states has approved a new land law to protect cultural identity and natural resources? 

(a) उत्तराखंड / Uttrakhand 

(b) राजस्थान / Rajasthan 

(c) ओडिशा  /Odisha 

(d) असम / Assam 

14. निम्न में से किसे मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली से प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है? / Who among the following has received the prestigious Governor’s Citation from Massachusetts Governor Maura Healey? 

(a) श्वेता तिवारी / Shweta Tiwari 

(b) बिमला मोदी / Bimla Modi 

(c) सुनीता अडानी / Sunita Adani 

(d) नीता अंबानी / Neeta Ambani 

24 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (24 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 22 फरवरी / 22 February 

2. (a) मौलाना अबुल कलाम आजाद / Maulana Abul Kalam Azad 

3. (c) 22 वां / 22 th 

4. (a) अबू धाबी / Abu Dhabi  

5. (b) विश्वा राजकुमार / Vishwa Rajkumar 

6. (a) 20 फरवरी / 20 February 

7. (c) पश्चिम बंगाल / West Bengal    

8. (d) नागालैंड / Nagaland

9. (b) ब्राजील / Brazil 

10. (a) भाग्यश्री पाटिल / Bhagyashri Patil   

11. (a) नई दिल्ली / New Delhi 

12. (c) शक्तिकांत दास / Shaktikant Das 

13. (a) उत्तराखंड / Uttrakhand  

14. (d) नीता अंबानी / Neeta Ambani 

24 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 24 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 24 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 24 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

22 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times

24 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Who become the Principal Secretary to Prime Minister Narendra Modi?

Former RBI Governor Shaktikant Das become the Principal Secretary to Prime Minister Narendra Modi.

2. Who was the first Education Minister of India?

Maulana Abul Kalam Azad was the first Education Minister of India.

Sharing is Caring

Leave a Comment