[PDF] 24 जुलाई 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 24 July 2025 Current Affairs in Hindi

24 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 24 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 24 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Income Tax Day 2025, UNESCO, India’s First Mining Tourism Project in Jharkhand, World’s Largest Grain Storage Scheme in the Cooperative Sector, Suhani Shah Won the Oscar for Magicians, 119th Birth Anniversary of Chandrashekhar Azad, International Monetary Fund, Indian Army Received the First Consignment of Apache Helicopters from America, 75th PM Divyang Kendra Inaugurated in Badaun से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।

ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

24 July 2025 Current Affairs in Hindi

Post 24 July Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

24 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. गीता गोपीनाथ निम्न में से किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की उप प्रमुख थीं जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है? – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड  

2. भारतीय सेना को किस देश से अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप प्राप्त हुई है? – इंग्लैंड  

3. ‘ग्रीन गोल्ड : द नीम फार्मेसी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – बिस्वरूप रॉय चौधरी 

4. 23 जुलाई 2025 को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की हाल ही में कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 119 वीं 

5. न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान को किस उच्च न्यायालय के 17वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया? – झारखंड उच्च न्यायालय 

6. पद्मश्री पुरस्कार विजेता रतन थियम कौन थे जिनका 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – रंगमंच निर्देशक 

7. किस देश ने भारत को अपना सबसे बड़ा पाम ऑयल बीज आयातक घोषित किया? – मलेशिया  

8. ‘जादूगरों के लिए ऑस्कर’ जीतने वाला पहला भारतीय कौन बन गया है? – सुहानी शाह  

9. सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना किस देश में शुरू की गयी है? – भारत  

10. भारत की पहली खनन पर्यटन परियोजना किस राज्य में शुरू की जाएगी? – झारखण्ड  

11. किस देश ने हाल ही में यूनेस्को से बाहर होने की घोषणा की है? – अमेरिका 

12. खेलों में युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों में वृद्धि की है? – दिल्ली 

13. राष्ट्रीय आयकर दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 24 जुलाई 

14. जोग्राफेटस मैथेवी नामक एक नई तितली प्रजाति की खोज किस राज्य में की गयी? – केरल 

15. 75 वें पीएम दिव्यांग केंद्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – उत्तर प्रदेश 

24 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (24 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय आयकर दिवस मनाया जाता है? / National Income Tax Day is celebrated on which of the following days? 

(a) 21 जुलाई / 21 July 

(b) 22 जुलाई / 22 July 

(c) 23 जुलाई / 23 July 

(d) 24 जुलाई / 24 July 

2. हाल ही में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने खेलों में युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों में वृद्धि की है? / Recently which state/UT has increased the cash rewards for Olympic and Paralympic medal winners to promote youth empowerment in sports?

(a) चंडीगढ़ / Chandigarh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) दिल्ली / Delhi 

3. निम्न में से किस देश ने हाल ही में यूनेस्को से बाहर होने की घोषणा की है? / Which of the following countries has recently announced its withdrawal from UNESCO?

(a) रूस / Russia 

(b) उत्तर कोरिया / North Korea 

(c) अमेरिका / America 

(d) ईरान / Iran 

4. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली खनन पर्यटन परियोजना शुरू की जाएगी? / In which of the following states India’s first mining tourism project will be launched? 

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) झारखण्ड / Jharkhand 

(c) बिहार / Bihar 

(d) गोवा / Goa 

5. हाल ही में किस देश ने सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना को शुरू किया है? / Which country has recently launched the world’s largest grain storage scheme in the cooperative sector?

(a) भारत / India 

(b) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(c) रूस / Russia 

(d) डेनमार्क / Denmark

6. निम्न में से कौन ‘जादूगरों के लिए ऑस्कर’ जीतने वाला पहला भारतीय बन गया है? / Who among the following has become the first Indian to win the ‘Oscar for Magicians’?

(a) तनवी शाह / Tanvi Shah 

(b) मानवी मिश्रा / Manvi Mishra 

(c) सुहानी शाह / Suhani Shah 

(d) सुधीर चौहान / Sudhir Chauhan

7. हाल ही में भारत को किस देश ने अपना सबसे बड़ा पाम ऑयल बीज आयातक घोषित किया है? / Which country has recently declared India as its largest palm oil seed importer?

(a) भूटान / Bhutan 

(b) अफगानिस्तान / Afghanistan 

(c) जापान / Japan 

(d) मलेशिया / Malaysia

8. पद्मश्री पुरस्कार विजेता रतन थियम कौन थे जिनका हाल ही में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was Padmashree award winner Ratan Thiyam who died recently at the age of 77? 

(a) रंगमंच निर्देशक / Theater Director

(b) शिक्षाविद / Educationist 

(c) लेखक / Author 

(d) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer

9. निम्न में से किसे झारखण्ड उच्च न्यायालय के 17 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया? / Who among the following was appointed as the 17th Chief Justice of Jharkhand High Court? 

(a) न्यायमूर्ति संदीप दीक्षित / Justice Sandeep Dixit 

(b) न्यायमूर्ति गोपाल राय / Justice Gopal Rai 

(c) न्यायमूर्ति अभिषेक बनर्जी / Justice Abhishek Banerjee  

(d) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान / Justice Tarlok Singh Chauhan 

10. निम्न में से किस दिन प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जयन्ती मनाई गयी? / On which of the following days was the 119th birth anniversary of the famous freedom fighter Chandrashekhar Azad celebrated?

(a) 21 जुलाई / 21 July 

(b) 22 जुलाई / 22 July 

(c) 23 जुलाई / 23 July 

(d) 24 जुलाई / 24 July 

11. ‘ग्रीन गोल्ड : द नीम फार्मेसी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया? / Who has written the book titled ‘Green Gold : The Neem Pharmacy’ which was launched recently? 

(a) राजदीप सिंह / Rajdeep Singh 

(b) शिवम मिश्रा / Shivam Mishra 

(c) बिस्वरूप रॉय चौधरी / Biswarup Roy Chaudhary 

(d) अभिषेक मित्तल / Abhishek Mittal 

12. भारतीय सेना को निम्न में से किस देश से अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप प्राप्त हुई है? / The Indian Army has received the first consignment of Apache helicopters from which of the following countries?

(a) जापान / Japan 

(b) अमेरिका / America  

(c) जर्मनी / Germany 

(d) स्वीडन / Sweden 

13. गीता गोपीनाथ किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की पहली महिला उप प्रमुख थीं जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया? / Gita Gopinath was the first woman deputy head of which international organization who resigned recently?

(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड / International Monetary Fund 

(b) एशियाई विकास बैंक / Asian Development Bank  

(c) संयुक्त राष्ट्र / United Nations  

(d) यूनिसेफ / UNICEF 

14. निम्न में से किस राज्य में जोग्राफेटस मैथेवी नामक एक नई तितली प्रजाति की खोज की गयी है? / In which of the following states a new butterfly species named Geographetus mathevi has been discovered? 

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(b) केरल / Kerala 

(c) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(d) तेलंगाना / Telangana 

15. निम्न में से किस राज्य में 75 वें पीएम दिव्यांग केंद्र का उद्घाटन किया गया? / In which of the following states was the 75th PM Divyang Kendra inaugurated? 

(a) केरल / Kerala 

(b) सिक्किम / Sikkim 

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) बिहार / Bihar 


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

24 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (24 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 24 जुलाई / 24 July 

2. (d) दिल्ली / Delhi 

3. (c) अमेरिका / America 

4. (b) झारखण्ड / Jharkhand 

5. (a) भारत / India 

6. (c) सुहानी शाह / Suhani Shah 

7. (d) मलेशिया / Malaysia

8. (a) रंगमंच निर्देशक / Theater Director

9. (d) न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान / Justice Tarlok Singh Chauhan 

10. (c) 23 जुलाई / 23 July 

11. (c) बिस्वरूप रॉय चौधरी / Biswarup Roy Chaudhary 

12. (b) अमेरिका / America  

13. (a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड / International Monetary Fund 

14. (b) केरल / Kerala 

15. (c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

24 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

23 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


24 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 24 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 24 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 24 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

24 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. National Income Tax Day celebrated on which day?

Every Year National Doctors Day celebrated on 1 July.

Sharing is Caring

Leave a Comment