24 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 24 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 24 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Turtle Day 2025, Chagos Islands, Europa League 2025, Fastest 13,000 Test Runs, Chairman of the Asian Productivity Organization, Chief Justice of Manipur High Court, President of the Supreme Court Bar Association, 3rd United Nations Ocean Conference 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

24 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 24 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
24 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व कछुआ दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 23 मई
2. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – विकास सिंह
3. राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की छठी बैठक का आयोजन किया गया? – नई दिल्ली
4. ‘व्हाईट लिलीज’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – विद्या कृष्णन
5. केंद्रीय सरकार के आवासीय आवासों के आवंटन में विकलांग व्यक्तियों के लिए कितना आरक्षण दिया गया है? – 4%
6. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – जो रूट
7. उत्तराखंड का पहला समर्पित साइकैड गार्डन निम्न में से किस शहर में विकसित किया गया? – हल्द्वानी
8. अंतर्राष्ट्रीय आलू के अनुसार किस वर्ष तक भारत दुनिया का सबसे बड़ा आलू उत्पादक देश बन जाएगा? – 2050
9. हाल ही में आयोजित यूरोपा लीग 2025 का खिताब किसने जीता है? – टोटेनहम
10. इंग्लैंड ने किस देश को चागोस द्वीप समूह सौंपा है? – मॉरीशस
11. भारतीय नौसेना में शामिल किये गए पहले ‘सिले हुए जहाज’ का क्या नाम है? – कौंडिन्य
12. एंजेलो मैथ्यूज किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है? – श्रीलंका
13. तीसरे संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2025 से पहले दूसरी ब्लू वार्ता की मेजबानी किस देश में की गयी? – भारत
14. किस देश को एशियाई उत्पादकता संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – भारत
15. न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है? – मणिपुर उच्च न्यायालय
24 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (24 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है? / World Turtle Day is celebrated on which of the following days?
(a) 22 मई / 22 May
(b) 23 मई / 23 May
(c) 24 मई / 24 May
(d) 25 मई / 25 May
2. हाल ही में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने क्रिकेट के किस फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है? / Recently Sri Lanka’s Angelo Matthews has announced his retirement from which format of cricket?
(a) घरेलू क्रिकेट / Domestic Cricket
(b) टी20 क्रिकेट / T20 Cricket
(c) एकदिवसीय क्रिकेट / ODI Cricket
(d) टेस्ट क्रिकेट / Test Cricket
3. हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किये गए पहले ‘सिले हुए जहाज’ का क्या नाम है? / What is the name of the first ‘stitched ship’ recently inducted into the Indian Navy?
(a) थेरी / Theri
(b) शिवाजी / Shivaji
(c) कौंडिन्य / Koundinayya
(d) जलधर / Jaldhar
4. हाल ही में किस देश ने मॉरिशस को महत्वपूर्ण चागोस द्वीप समूह सौंपा है? / Which country has recently handed over the important Chagos Islands to Mauritius?
(a) फ्रांस / France
(b) जर्मनी / Germany
(c) पुर्तगाल / Portugal
(d) इंग्लैंड / England
5. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित यूरोपा लीग 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the recently held Europa League 2025 title?
(a) मैनचेस्टर यूनाइटेड / Manchester United
(b) मैनचेस्टर सिटी / Manchester City
(c) टोटेनहम / Tottenham
(d) रियाल मैड्रिड / Real Madrid
6. अंतर्राष्ट्रीय आलू के अनुसार भारत किस वर्ष तक दुनिया का सबसे बड़ा आलू उत्पादक देश बन जाएगा? / According to the International Potato, by which year will India become the world’s largest potato producing country?
(a) 2030
(b) 2038
(c) 2045
(d) 2050
7. निम्न में से किस शहर में उत्तराखंड का पहला समर्पित साइकैड गार्डन स्थापित किया गया है? / In which of the following cities, Uttarakhand’s first dedicated cycad garden has been established?
(a) अल्मोडा / Almora
(b) रूडकी / Roorkee
(c) पिथौरागढ़ / Pithoragarh
(d) हल्द्वानी / Haldwani
8. निम्न में से कौन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं? / Who among the following has become the fastest player to score 13,000 Test runs in Test cricket?
(a) डेरिल मिचेल / Daryl Mitchell
(b) के. एल. राहुल / KL Rahul
(c) जो रूट / Joe Root
(d) स्टीवन स्मिथ / Steven Smith
9. हाल ही में केंद्रीय सरकार के आवासीय भवनों के आवंटन में दिव्यांग व्यक्तियों को कितना आरक्षण देने की घोषणा की गयी है? / Recently, how much reservation has been announced for disabled persons in the allotment of residential buildings of the Central Government?
(a) 3%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 6%
10. ‘व्हाईट लिलीज’ किताब किसके किसके द्वारा लिखी गयी है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया? / The book ‘White Lilies’ has been written by whom, which was launched recently?
(a) विद्या कृष्णन / Vidya Krishnan
(b) ज्योति सिंह / Jyoti Singh
(c) निखिल शर्मा / Nikhil Sharma
(d) नवीन त्यागी / Naveen Tyagi
11. हाल ही में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की कौन सी बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया? / The sixth meeting of the National Traders Welfare Board was held?
(a) चौथी / Fourth
(b) पांचवीं / Fifth
(c) छठी / Sixth
(d) सातवीं / Seventh
12. निम्न में से किसे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the President of the Supreme Court Bar Association?
(a) अभिषेक चौहान / Abhishek Chauhan
(b) निधि मिश्रा / Nidhi Mishra
(c) विनय पाठक / Vinay Pathak
(d) विकास सिंह / Vikas Singh
13. निम्न में से किस देश में तीसरे संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2025 से पहले दूसरी ब्लू वार्ता का आयोजन किया गया? / In which of the following country the 2nd Blue Dialogue was held ahead of the 3rd United Nations Ocean Conference 2025?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) इंग्लैंड / England
(d) जापान / Japan
14. निम्न में से किस देश को एशियाई उत्पादकता संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Which of the following country has been appointed as the Chairman of the Asian Productivity Organization?
(a) भारत / India
(b) दक्षिण कोरिया / South Korea
(c) सिंगापुर / Singapore
(d) चीन / China
15. निम्न में से किसे मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chief Justice of Manipur High Court?
(a) राजेश तिवारी / Rajesh Tiwari
(b) सिद्धार्थ मृदुल / Siddharth Mridul
(c) रामलिंगम सुधाकर / Ramalingam Sudhakar
(d) केम्पैया सोमशेखर / Kempaiah Somashekar
24 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (24 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 23 मई / 23 May
2. (d) टेस्ट क्रिकेट / Test Cricket
3. (c) कौंडिन्य / Koundinayya
4. (d) इंग्लैंड / England
5. (c) टोटेनहम / Tottenham
6. (d) 2050
7. (d) हल्द्वानी / Haldwani
8. (c) जो रूट / Joe Root
9. (b) 4%
10. (a) विद्या कृष्णन / Vidya Krishnan
11. (c) छठी / Sixth
12. (d) विकास सिंह / Vikas Singh
13. (a) भारत / India
14. (a) भारत / India
15. (d) केम्पैया सोमशेखर / Kempaiah Somashekar
24 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

23 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
24 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 24 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 24 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 24 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

24 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Turtle Day celebrated on which day?
Every Year World Turtle Day celebrated on 23 May.