25 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 25 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 25 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Malaria Day 2025, World’s First Thorium Molten Salt Nuclear Reactor, World Immunization Week 2025, Aerobics Gymnastics World Cup 2025, Interim President of the World Economic Forum (WEF), India’s First Quantum Computing Village, South India’s First AC EMU Train, Global Geopark Network by UNESCO, Pune FIDE Women’s Grand Prix से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

25 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 25 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
25 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. हाल ही में ‘सूर्यकिरण’ एयरोबैटिक शो का आयोजन पहली बार किस राज्य में किया गया है? – बिहार
2. एरोबिक्स जिम्नास्टिक्स विश्व कप 2025 किस देश में शुरू किया गया है? – जापान
3. केन्द्रीय पुरारात्व सलाहकार बोर्ड (CABA) की 38 वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी? – नई दिल्ली
4. विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025 का आयोजन 24 अप्रैल से ____ किया जाएगा। – 30 अप्रैल
5. दुनिया का पहला थोरियम मोल्टेन साल्ट परमाणु रिएक्टर निम्न में से किस देश में शुरू किया गया है? – चीन
6. इंटरनेशनल सेंटर ऑफ फिल्म्स फॉर चिल्ड्रन एंड यंग पीपल (CIFEJ) का अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – जितेन्द्र मिश्रा
7. भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग गांव किस राज्य में विकसित किया जाएगा? – आंध्र प्रदेश
8. भारत ने किस देश के नागरिकों के लिए सार्क वीज़ा छूट को निलंबित कर दिया है? – पाकिस्तान
9. विश्व आर्थिक मंच (WEF) का अंतरिम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – पीटर ब्रेबेक-लेटमैथ
10. SEFCO 2025 अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? – देहरादून
11. विश्व मलेरिया दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 25 अप्रैल
12. आयोजित पुणे FIDE महिला ग्रैंड प्रिक्स का खिताब किसने जीता है? – कोनेरू हम्पी
13. यूनेस्को द्वारा हाल ही में कितने नए वैश्विक जियोपार्कों को ग्लोबल जियोपार्क नेटवर्क में शामिल किया है? – 16
14. दक्षिण भारत की पहली AC EMU रेल कहाँ शुरू की गयी है? – चेन्नई
15. दुनिया की ह्यूमनॉइड रोबोट हाफ मैराथन किस स्थान पर आयोजित की गयी? – बीजिंग
25 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस देश में दुनिया का पहला थोरियम मोल्टेन साल्ट परमाणु रिएक्टर लॉन्च किया गया? / In which of the following countries the world’s first Thorium Molten Salt Nuclear Reactor was launched?
(a) भारत / India
(b) रूस / Russia
(c) चीन / China
(d) जर्मनी / Germany
2. विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025 24 अप्रैल से ____ तक मनाया जाएगा? / World Immunization Week 2025 will be observed from April 24 to ____?
(a) 30 अप्रैल / 30 April
(b) 29 अप्रैल / 29 April
(c) 28 अप्रैल / 28 April
(d) 27 अप्रैल / 27 April
3. हाल ही में केन्द्रीय पुरारात्व सलाहकार बोर्ड (CABA) की कौन सी बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गयी? / Which meeting of the Central Archaeological Advisory Board (CABA) was recently held in New Delhi?
(a) 38 वीं / 38 th
(b) 39 वीं / 39 th
(c) 40 वीं / 40 th
(d) 41 वीं / 41 th
4. निम्न में से किस देश में एरोबिक्स जिम्नास्टिक्स विश्व कप 2025 शुरू किया गया है? / In which of the following country Aerobics Gymnastics World Cup 2025 has been started?
(a) सिंगापुर / Singapore
(b) जापान / Japan
(c) चीन / China
(d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
5. निम्न में से किस राज्य में पहली बार ‘सूर्यकिरण’ एयरोबैटिक शो का आयोजन किया गया? / In which of the following states was the ‘Suryakiran’ aerobatic show organized for the first time?
(a) बिहार / Bihar
(b) गुजरात / Gujarat
(c) असम / Assam
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
6. निम्न में से किस स्थान पर सातवाँ SEFCO 2025 अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया? / At which of the following places was the Seventh SEFCO 2025 International Conference held?
(a) जयपुर / Jaipur
(b) भोपाल / Bhopal
(c) पटना / Patna
(d) देहरादून / Dehradun
7. निम्न में से किसे हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as the Interim President of the World Economic Forum (WEF)?
(a) डेविड पीटरसन / David Pietersen
(b) क्लॉस श्वाब / Klaus Schwab
(c) पीटर ब्रेबेक-लेटमैथ / Peter Brabeck-Letmathe
(d) सोमदेव वर्मा / Somdev Verma
8. हाल ही में किस देश के नागरिकों के लिए भारत ने सार्क वीज़ा छूट को निलंबित कर दिया है? / Recently India has suspended the SAARC visa exemption for the citizens of which country?
(a) पाकिस्तान / Pakistan
(b) मालदीव / Maldives
(c) मलेशिया / Malaysia
(d) अफगानिस्तान / Afghanistan
9. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग गांव विकसित किया जाएगा? / In which of the following states will India’s first quantum computing village be developed?
(a) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh
(b) बिहार / Bihar
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
10. निम्न में से कौन इंटरनेशनल सेंटर ऑफ फिल्म्स फॉर चिल्ड्रन एंड यंग पीपल (CIFEJ) के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has been appointed President of the International Centre of Films for Children and Young People (CIFEJ)?
(a) अनूप शर्मा / Anup Sharma
(b) पवन मेहता / Pawan Mehta
(c) जितेन्द्र मिश्रा / Jitendra Mishra
(d) तरुण सक्सेना / Tarun Saxena
11. निम्न में से किस शहर में दक्षिण भारत की पहली AC EMU रेल शुरू की गयी है? / In which of the following cities South India’s first AC EMU train has been introduced?
(a) कोच्चि / Kochi
(b) सिकंदराबाद / Sikandarabad
(c) हैदराबाद / Hyderabad
(d) चेन्नई / Chennai
12. हाल ही में कितने नए वैश्विक जियोपार्कों को यूनेस्को द्वारा ग्लोबल जियोपार्क नेटवर्क में शामिल किया है? / How many new global geoparks have recently been added to the Global Geopark Network by UNESCO?
(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18
13. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित पुणे FIDE महिला ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held Pune FIDE Women’s Grand Prix?
(a) झू जिनेर / Zhu Jiner
(b) शिवानी मिश्रा / Shivani Mishra
(c) हरिका द्रोणावल्ली / Harika Dronavalli
(d) कोनेरू हम्पी / Koneru Humpy
14. विश्व मलेरिया दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is World Malaria Day observed every year?
(a) 26 अप्रैल / 26 April
(b) 25 अप्रैल / 25 April
(c) 24 अप्रैल / 24 April
(d) 23 अप्रैल / 23 April
15. निम्न में से किस स्थान पर दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट हाफ मैराथन आयोजित की गयी? / At which of the following places was the world’s first humanoid robot half marathon organized?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) पेरिस / Paris
(c) बीजिंग / Beijing
(d) न्यूयॉर्क / New York
25 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (25 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) चीन / China
2. (a) 30 अप्रैल / 30 April
3. (a) 38 वीं / 38 th
4. (b) जापान / Japan
5. (a) बिहार / Bihar
6. (d) देहरादून / Dehradun
7. (c) पीटर ब्रेबेक-लेटमैथ / Peter Brabeck-Letmathe
8. (a) पाकिस्तान / Pakistan
9. (d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
10. (c) जितेन्द्र मिश्रा / Jitendra Mishra
11. (d) चेन्नई / Chennai
12. (b) 16
13. (d) कोनेरू हम्पी / Koneru Humpy
14. (b) 25 अप्रैल / 25 April
15. (c) बीजिंग / Beijing
25 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

24 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
25 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 25 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 25 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 25 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

25 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Malaria Day celebrated on which day?
Every Year World Malaria Day celebrated on 25 April,