25 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 25 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 25 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Space Day 2025, Cheteshwar Pujara Retired, President of the Indian Boxing Federation, World Competitiveness Index 2025, US Ambassador to India, Deputy National Security Advisor, First Test Flight of Gaganyaan, India’s First Fully Digitally Literate State, India’s Largest Semiconductor and Electronics Showcase ‘Semicon India’ 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

25 August 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 25 August Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
25 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. भारत का पहला पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य कौन बन गया है? – केरल
2. जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? – अभिनेता
3. इसरो के अध्यक्ष ने कब तक गगनयान की पहली परीक्षण उड़ान की घोषणा की है? – दिसंबर 2025
4. एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (AIBD) के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष किसे चुना गया है? – भारत
5. भारत के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शोकेस ‘सेमीकॉन इंडिया’ 2025 के चौथे संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा? – नई दिल्ली
6. दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया? – 23 अगस्त
7. भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ (AAAI) ने किसे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – श्रीनिवासन के. स्वामी
8. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समिति का पदेन सदस्य किसे नियुक्त किया गया है? – इंद्रनील भट्टाचार्य
9. भारत में अमेरिकी राजदूत और दक्षिण, मध्य एशिया के लिए विशेष दूत किसे नियुक्त किया गया है? – सर्जियो गोर
10. विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 41 वां
11. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – अजय सिंह
12. चेतेश्वर पुजारा किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में संन्यास ले लिया? – क्रिकेट
13. उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है? – अनीश दयाल सिंह
25 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 August 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन दूसरा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया? / On which of the following days the second National Space Day was celebrated?
(a) 21 अगस्त / 21 August
(b) 22 अगस्त / 22 August
(c) 23 अगस्त / 23 August
(d) 24 अगस्त / 24 August
Q2. चेतेश्वर पुजारा किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास ले लिया है? / Cheteshwar Pujara is a famous player of which sport who has recently retired?
(a) घुड़सवारी / Horse Riding
(b) टेबल टेनिस / Table Tennis
(c) क्रिकेट / Cricket
(d) रग्बी / Rugby
Q3. निम्न में से किसे भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the President of the Indian Boxing Federation?
(a) राजेन्द्र वर्मा / Rajendra Verma
(b) अजय सिंह / Ajay Singh
(c) तरुण सक्सेना / Tarun Saxena
(d) सोमेश प्रकाश / Somesh Prakash
Q4. भारत को विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2025 में कौन सा स्थान दिया गया है? / What is the rank given to India in the World Competitiveness Index 2025?
(a) 41 वां / 41 th
(b) 42 वां / 4 2nd
(c) 43 वां / 43 rd
(d) 44 वां / 44 th
Q5. निम्न में से किसे भारत में अमेरिकी राजदूत और दक्षिण, मध्य एशिया के लिए विशेष दूत नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the US Ambassador to India and Special Envoy for South, Central Asia?
(a) ऑड्रा प्लेपीटे / Audra Plepyte
(b) मिलेना मेयोर्गा / Milena Mayorga
(c) क्रिस लू / Chris Lu
(d) सर्जियो गोर / Sergio Gor
Q6. निम्न में से किसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समिति का पदेन सदस्य नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the ex-officio member of the Monetary Policy Committee by the Reserve Bank of India?
(a) अखिल जैन / Akhil Jain
(b) रवनीत कौर / Ravneet Kaur
(c) इंद्रनील भट्टाचार्य / Indraneel Bhattacharya
(d) सोमेश यादव / Somesh Yadav
Q7. निम्न में से किसे भारतीय विज्ञापन एजेंसी संघ (AAAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the President of the Association of Advertising Agencies of India (AAAI)?
(a) पवनदीप तोमर / Pawandeep Tomar
(b) श्रीनिवासन के स्वामी / Srinivasan K Swamy
(c) राधिका मिश्रा / Radhika Mishra
(d) तरुण सक्सेना / Tarun Saxena
Q8. निम्न में से किसे हाल ही में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as Deputy National Security Advisor?
(a) राजवीर सिंह / Rajveer Singh
(b) दलवीर चौधरी / Dalveer Chaudhary
(c) अमरजीत शुक्ला / Amarjeet Shukla
(d) अनीश दयाल सिंह / Anish Dayal Singh
Q9. निम्न में से किस शहर में भारत के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शोकेस ‘सेमीकॉन इंडिया’ 2025 के चौथे संस्करण का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities the 4th edition of India’s largest semiconductor and electronics showcase ‘Semicon India’ 2025 will be organized?
(a) पटना / Patna
(b) हैदराबाद / Hyderabad
(c) गुरुग्राम / Gurugram
(d) नई दिल्ली / New Delhi
Q10. निम्न में से किसे एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (AIBD) के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of the Executive Board of the Asia-Pacific Institute for Broadcasting Development (AIBD)?
(a) भारत / India
(b) दक्षिण कोरिया / South Korea
(c) सिंगापुर / Singapore
(d) थाईलैंड / Thailand
Q11. इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कब तक गगनयान की पहली परीक्षण उड़ान की घोषणा की है? / When has ISRO Chairman V. Narayanan announced the first test flight of Gaganyaan?
(a) नवंबर 2025 / November 2025
(b) दिसंबर 2025 / December 2025
(c) जनवरी 2026 / January 2026
(d) फरवरी 2026 / February 2026
Q12. जसविंदर भल्ला कौन थे जिनका 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was Jaswinder Bhalla who died at the age of 65?
(a) अभिनेता / Actor
(b) गायक / Singer
(c) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer
(d) समाज सेवक / Social Worker
Q13. निम्न में से कौन भारत का पहला पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य बन गया है? / Which of the following has become India’s first fully digitally literate state?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) झारखण्ड / Jharkhand
(d) केरल / Kerala
25 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (25 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 23 अगस्त / 23 August
2. (c) क्रिकेट / Cricket
3. (b) अजय सिंह / Ajay Singh
4. (a) 41 वां / 41 th
5. (d) सर्जियो गोर / Sergio Gor
6. (c) इंद्रनील भट्टाचार्य / Indraneel Bhattacharya
7. (b) श्रीनिवासन के स्वामी / Srinivasan K Swamy
8. (d) अनीश दयाल सिंह / Anish Dayal Singh
9. (d) नई दिल्ली / New Delhi
10. (a) भारत / India
11. (b) दिसंबर 2025 / December 2025
25 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

23 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
25 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 25 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 25 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 25 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
25 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Space Day celebrated on which day?
Every Year National Space Day celebrated on 23 August.