25 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 25 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 25 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Central Excise Day 2025, Sixth Dharma Guardian military exercise, First International Conference of Women Peacekeepers, First disabled astronaut to go on an International Space Station (ISS) mission, Virat Kohli, First green budget, World’s richest women से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

25 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 25 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 20 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
25 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 24 फरवरी
2. किस देश को 2024 में आईपीओ के जरिए फंड जुटाने में पहला स्थान प्राप्त हुआ है? – भारत
3. छठा सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है? – जापान
4. निम्न में से किस शहर में महिला शान्ति सैनिकों का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया गया? – नई दिल्ली
5. निम्न में से कौन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) मिशन पर जाने वाले पहले विक्लांग अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं? – जॉन मैकफॉल
6. एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं? – विराट कोहली
7. हाल ही में किस राज्य ने अपना पहला हरित बजट प्रस्तुत किया है? – राजस्थान
8. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. वी. आर सुब्रमण्यम का कार्यकाल हाल ही में कितना बढाया गया है? – 1 साल
9. एशिया की पहली वैश्विक हाइपरलूप प्रतियोगिता की मेजबानी निम्न में से किसके द्वारा की गयी है? – IIT मद्रास
10. खजुराहो नृत्य महोत्सव के 51 वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया? – छतरपुर
11. मानव निर्मित द्वीप पर भारत के पहले अपतटीय हवाई अड्डे का निर्माण निम्न में से किस स्थान पर किया जाएगा? – मुंबई
12. हाल ही में सिमोलु महोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया? – असम
13. निम्न में से किस राज्य में 2025 गिद्ध गणना के अनुसार गिद्धों की सर्वाधिक आबादी पायी गयी है? – मध्य प्रदेश
14. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आर्थिक और वित्तीय डेटा तक पहुँच प्रदान करने के लिए हाल ही में कौन सी एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है? – RBIDATA
15. निम्न में से किस शहर में 9 वीं एशिया आर्थिक वार्ता का आयोजन किया गया? – पुणे
16. हाल ही में जारी की गयी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में पहला स्थान दिया गया है? – एलिस वाल्टन
17. अभी हाल ही में किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश में मृत अंगदाताओं और उनके परिवारों को सम्मानित करने की नीति की घोषणा की गयी है? – पुडुचेरी
18. ग्रीन शिपिंग कॉन्क्लेव 2025 कहाँ आयोजित किया गया? – मुंबई
19. हाल ही में दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय चमड़ा प्रदर्शनी के कौन से संस्करण का आयोजन किया गया? – छठे
20. निम्न में से किस राज्य ने एक्सपायर हो चुकी दवाओं के लिए निपटान के लिए ‘nPROUD’ नामक प्रोग्राम को शुरू किया है? – केरल
25 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is the Central Excise Day celebrated every year?
(a) 21 फरवरी / 21 February
(b) 22 फरवरी / 22 February
(c) 23 फरवरी / 23 February
(d) 24 फरवरी / 24 February
2. किस देश को 2024 में आईपीओ के जरिए फंड जुटाने में पहला स्थान प्राप्त हुआ है? / Which country has ranked first in raising funds through IPO in 2024?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) चीन / China
(d) ब्राजील / Brazil
3. छठा सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है? / The sixth military exercise Dharma Guardian military exercise is being conducted between India and which country?
(a) इंडोनेशिया / Indonesia
(b) जापान / Japan
(c) मलेशिया / Malaysia
(d) नेपाल / Nepal
4. निम्न में से किस शहर में महिला शान्ति सैनिकों का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया गया? / In which of the following cities was the first International Conference of Women Peacekeepers held?
(a) जयपुर / Jaipur
(b) मुंबई / Mumbai
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) कोलकाता / Kolkata
5. निम्न में से कौन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) मिशन पर जाने वाले पहले विक्लांग अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं? / Who among the following has become the first disabled astronaut to go on an International Space Station (ISS) mission?
(a) जॉन मैकफॉल / John Mcfaul
(b) टिम पॉल / Tim Paul
(c) आरोन डेविड / Aaron David
(d) जेम्स मिल / James Mil
6. एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं? / Who has become the fastest player to score 14000 runs in the history of ODI cricket?
(a) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
(b) विराट कोहली / Virat Kohli
(c) स्टीवन स्मिथ / Steven Smith
(d) डेविड मिलर / David Miller
7. हाल ही में किस राज्य ने अपना पहला हरित बजट प्रस्तुत किया है? / Which state has recently presented its first green budget?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) बिहार / Bihar
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) तेलंगाना / Telangana
8. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. वी. आर सुब्रमण्यम का कार्यकाल हाल ही में कितना बढाया गया है? / How much has the tenure of NITI Aayog Chief Executive Officer B.V.R. Subramaniam been extended recently?
(a) 6 महीने / 6 Months
(b) 1 साल / 1 Year
(c) 2साल / 2 Year
(d) 3 साल / 3 Year
9. एशिया की पहली वैश्विक हाइपरलूप प्रतियोगिता की मेजबानी निम्न में से किसके द्वारा की गयी है? / Asia’s first Global Hyperloop Competition is hosted by which of the following?
(a) IIT गुवाहाटी / IIT Guahati
(b) IIT दिल्ली / IIT Delhi
(c) IIT खड़गपुर / IIT Kharagpur
(d) IIT मद्रास / IIT Madras
10. खजुराहो नृत्य महोत्सव के 51 वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया? / Where was the 51st edition of Khajuraho Dance Festival organized?
(a) छतरपुर / Chatarpur
(b) औरंगाबाद / Aurangabad
(c) भोपाल / Bhopal
(d) रीवा / Rewa
11. मानव निर्मित द्वीप पर भारत के पहले अपतटीय हवाई अड्डे का निर्माण निम्न में से किस स्थान पर किया जाएगा? / India’s first offshore airport on a man-made island will be constructed at which of the following places?
(a) उडुपी / Udupi
(b) कोच्चि / Kochi
(c) मुंबई / Mumbai
(d) नासिक / Nasik
12. हाल ही में सिमोलु महोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया? / In which state was the second edition of Simolu Festival organized recently?
(a) तेलंगाना / Telangana
(b) ओडिशा / Odisha
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) असम / Assam
13. निम्न में से किस राज्य में 2025 गिद्ध गणना के अनुसार गिद्धों की सर्वाधिक आबादी पायी गयी है? / Which of the following states has the highest population of vultures according to the 2025 Vulture Census?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) असम / Assam
(d) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
14. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आर्थिक और वित्तीय डेटा तक पहुँच प्रदान करने के लिए हाल ही में कौन सी एप्लीकेशन लॉन्च की गयी है? / Which application has been recently launched by the Reserve Bank of India to provide access to economic and financial data?
(a) मनी मित्र / MONEY MITRA
(b) धन मित्र / DHAN MITRA
(c) आरबीआई डेटा / RBIDATA
(d) आरबीआई दोस्त / RBI DOST
15. निम्न में से किस शहर में 9 वीं एशिया आर्थिक वार्ता का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the 9th Asia Economic Dialogue was held?
(a) पुणे / Pune
(b) भोपाल / Bhopal
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) कोलकाता / Kolkata
16. हाल ही में जारी की गयी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में पहला स्थान दिया गया है? / Who has been ranked first in the recently released list of world’s richest women?
(a) फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स / Francoise Bettencourt Meyers
(b) नीता अम्बानी / Nita Ambani
(d) जूलिया कोच / Julia Koch
(d) एलिस वाल्टन / Alice Walton
17. अभी हाल ही में किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश में मृत अंगदाताओं और उनके परिवारों को सम्मानित करने की नीति की घोषणा की गयी है? / Recently, in which state or union territory a policy has been announced to honour deceased organ donors and their families?
(a) चंडीगढ़ / Chandigarh
(b) पुडुचेरी / Puducherry
(c) पंजाब / Punjab
(d) झारखंड / Jharkhand
18. ग्रीन शिपिंग कॉन्क्लेव 2025 कहाँ आयोजित किया गया? / Where was Green Shipping Conclave 2025 held?
(a) वारंगल / Warangle
(b) विशाखापत्तनम / Vishakhapattnam
(c) मुंबई / Mumbai
(d) जयपुर / Jaipur
19. हाल ही में दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय चमड़ा प्रदर्शनी के कौन से संस्करण का आयोजन किया गया? / Which edition of Delhi International Leather Exhibition was organized recently?
(a) चौथे / Fourth
(b) पांचवें / Fifth
(c) छठे / Sixth
(d) सातवें / Seventh
20. निम्न में से किस राज्य ने एक्सपायर हो चुकी दवाओं के लिए निपटान के लिए ‘nPROUD’ नामक प्रोग्राम को शुरू किया है? / Which of the following states has launched a programme called ‘nPROUD’ for disposal of expired medicines?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) ओडिशा / Odisha
(c) गुजरात / Gujarat
(d) केरल / Kerala
25 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (25 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 24 फरवरी / 24 February
2. (a) भारत / India
3. (b) जापान / Japan
4. (c) नई दिल्ली / New Delhi
5. (a) जॉन मैकफॉल / John Mcfaul
6. (b) विराट कोहली / Virat Kohli
7. (c) राजस्थान / Rajasthan
8. (b) 1 साल / 1 Year
9. (d) IIT मद्रास / IIT Madras
10. (a) छतरपुर / Chatarpur
11. (c) मुंबई / Mumbai
12. (d) असम / Assam
13. (a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
14. (c) आरबीआई डेटा / RBIDATA
15. (a) पुणे / Pune
16. (d) एलिस वाल्टन / Alice Walton
17. (b) पुडुचेरी / Puducherry
18. (c) मुंबई / Mumbai
19. (c) छठे / Sixth
20. (d) केरल / Kerala
25 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

24 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
25 February 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 25 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 25 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 25 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
25 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Central Excise Day celebrated on which day?
Central Excise Day celebrated on 24 February every year.
2. Dharma Guardian military exercise is being conducted between which countries?
Dharma Guardian military exercise is being conducted between India and Japan.
3. Recently first green budget presented in which state?
Recently first green budget presented in Rajasthan.
4. Who is world’s richest women?
Alice Walton is the World’s riches women.
5. Green Shipping Conclave 2025 held in which city?
Green Shipping Conclave 2025 held in Pune.