[PDF] 25 जनवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 25 January 2025 Current Affairs in Hindi

25 January 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 25 जनवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 25 January Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Girl Child Day, Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti, UNESCO, FIDE Chess World Cup 2025, Tata Group become India’s most valuable brand, Deendayal Upadhyaya Landless Agricultural Laborer Welfare Scheme, IIT Madras से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

25 जनवरी  Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is National Girl Child Day celebrated every year?

(A) 15 अगस्त / 15th August

(B) 23 जनवरी / 23rd January

(C) 26 जनवरी / 26th January

(D) 8 मार्च / 8th March

2. 23 मार्च 2025 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की कौन सी जयंती मनाई गई? / Which birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose was celebrated on 23rd March 2025?

(A) 125वीं / 125th

(B) 128वीं / 128th

(C) 130वीं / 130th

(D) 132वीं / 132nd

3. 2025 में होने वाले फिडे शतरंज विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जाएगा? / In which country will the FIDE Chess World Cup 2025 be organized?

(A) भारत / India

(B) चीन / China

(C) रूस / Russia

(D) अमेरिका / USA

4. विश्व मौसम विज्ञान संगठन और यूनेस्को ने किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय ग्लेशियर संरक्षण वर्ष घोषित किया है? / Which year has been declared as the International Year of Glacier Preservation by WMO and UNESCO?

(A) 2025 

(B) 2026 

(C) 2027 

(D) 2028 

5. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / What rank has India been given in the Global Firepower Index 2025?

(A) दूसरा / Second 

(B) तीसरा / Third 

(C) चौथा / Fourth 

(D) पांचवां / Fifth

6. याला ग्लेशियर किस देश में स्थित है जिसकी 2040 तक विलुप्त होने की घोषणा की गई है? / In which country is the Yala Glacier located, which has been declared extinct by 2040?

(A) भारत / India

(B) चीन / China 

(C) भूटान / Bhutan

(D) नेपाल / Nepal 

7. भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड का दर्जा किसे दिया गया है? / Which company has been declared India’s most valuable brand?

(A) टाटा समूह / Tata Group 

(B) रिलायंस / Reliance

(C) इंफोसिस / Infosys

(D) अदानी समूह / Adani Group

8. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना किस राज्य में शुरू की गई है? / In which state has the Deendayal Upadhyaya Landless Agricultural Laborer Welfare Scheme been launched?

(A) बिहार / Bihar

(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(D) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

9. शून्य अपशिष्ट बायोप्लास्टिक किसके द्वारा विकसित किया जाएगा? / Who will develop zero-waste bioplastic?

(A) IIT दिल्ली / IIT Delhi

(B) IIT मद्रास / IIT Madras

(C) IISc बेंगलुरु / IISc Bengaluru

(D) NIT बॉम्बे / NIT Bombay  

10. बधाल गाँव किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है जिसे संक्रामक घोषित किया गया है? / In which state/union territory is Badhala village, declared infectious, located?

(A) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

(B) जम्मू-कश्मीर / Jammu & Kashmir

(C) उत्तराखंड / Uttarakhand

(D) लद्दाख / Ladakh 

11. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले कितने सालों के लिए जारी रखने की घोषणा की गई है? / For how many more years has the National Health Mission been announced to continue?

(A) 3 वर्ष / 3 years

(B) 4 वर्ष / 4 years

(C) 5 वर्ष / 5 years

(D) 6 वर्ष / 6 years

12. अमेरिका की प्रथम भारतीय-अमेरिकी और हिंदू सेकेंड लेडी कौन बन गई हैं? / Who became the first Indian-American and Hindu Second Lady of the USA?

(A) कमला हैरिस / Kamala Harris

(B) शिवानी राजा / Shivani Raja 

(C) ऊषा वेंस / Usha Vance

(D) प्रीति पटेल / Priti Patel

13. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the President of the Institute of Company Secretaries of India?

(A) राजीव मेहरा / Rajeev Mehra

(B) धनंजय शुक्ला / Dhananjay Shukla

(C) अमिताभ कांत / Amitabh Kant

(D) अरुण शर्मा / Arun Sharma

25 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (25 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (B) 23 जनवरी / 23rd January

2. (B) 128वीं / 128th

3. (A) भारत / India

4. (A) 2025

5. (C) चौथा / Fourth

6. (D) नेपाल / Nepal

7. (A) टाटा समूह / Tata Group

8. (D) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh 

9. (B) IIT मद्रास / IIT Madras

10. (B) जम्मू-कश्मीर / Jammu & Kashmir

11. (C) 5 वर्ष / 5 years

12. (C) ऊषा वेंस / Usha Vance

13. (B) धनंजय शुक्ला / Dhananjay Shukla

Download Current Affairs PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 25 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 25 January 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 25 January 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Join us on Telegram

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


24 जनवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

25 January 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. What is the full form of UNESCO?

The full form of UNESCO is United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization.

2. What is the full form of WMO?

The full form of WMO is World Meteorological Organization.

Sharing is Caring

Leave a Comment